Aadhar Gazetted Form PDF Download 2024 | आधार एनरोलमेंट फॉर्म की पूरी जानकारी ?

Aadhaar correction form Gazetted Officer format pdf | सर्टिफिकेट फॉर आधार एनरोलमेंट फॉर्म | certificate for aadhaar enrolment Form pdf download 2021 | Aadhaar Enrollment Form PDF|certificate for Aadhaar enrolment 

 

Aadhar Gazetted Form PDF Download 2024– हेलो दोस्तों रोज की तरह आज हम आपके लिए कुछ खास जारकारी लेकर आये है , जैसे की आप सब आधार कार्ड के बारे में जानते है और आप सब लोगों के पास होगा भी, आधार कार्ड एक भारतीय नागरिक होने का पहचान है।  आज हम आधार कार्ड से जुड़े Aadhaar Enrolment Form PDF Download 2024 के बारे में आपको बताने जा रहे है और इसी से सम्बंधित हम आज इस फॉर्म की पूरी डिटेल्स जानेगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सर्टिफिकेट फॉर आधार एनरोलमेंट फॉर्म (Aadhaar Gazetted Officer Format pdf) जैसे की आपको पता है , आधार कार्ड बनाने के लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है। जिससे हम नागरिक अपना आधार कार्ड बनवाते है। लेकिन अगर नागरिक के पास डॉक्यूमेंट न हो तो इस कंडीशन में क्या किया जाए तो ऐसी समस्या का हल है , आधार कार्ड एनरोलमेंट सर्टिफिकेट , जिसके आधार पर आप अपने नजदीकी एनरोलमेंट ऑफिस में जाके । आधार कार्ड के लिए एनरोल करवा सकते हैं।

 

आधार एनरोलमेंट सर्टिफिकेट 2024: –

एनरोलमेंट सर्टिफिकेट उसके लिए ही बनाया जाता है जिनके पास आवश्यक सेर्टिफिकेट न हो Aadhaar Enrollment Certificate से केवल आधार कार्ड के लिए आवेदन किया जाता है। अन्य सरकारी डॉक्यूमेंट नहीं और अगर आप आधार एनरॉलमेंट सर्टिफिकेट के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो आप हमारे इस ब्लॉग के साथ बने रहे ।

 

Aadhar Gazetted Form PDF Download 2024 Form:–

जैसा की आप सब जानते ही है और अगर नहीं जानते तो आपको यह बता दे की आधार कार्ड Unique Identification Authority of India द्वारा जारी किया जाता है। आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम, आयु, पिता-पति का नाम,लिंग, पता आदि होती है ।

आधार कार्ड में Main होता है आधार कार्ड में 12 अंकों का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर। और आधार कार्ड को सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों को निःशुल्क दिया जाता है। जबकि Aadhaar Card Certificate Enrollment Form में आप अगर अपना नया आधार कार्ड बनाना चाहते हो या आधार कार्ड को अपडेट करना चाहते हो उसके लिए होता है।

Aadhaar Certificate 2024 से आप अपना नया आधार एनरोलमेंट भी करा सकता है। जिसके लिए आपको किसी भी प्रूफ की आवश्यकता नहीं होगी। आधार एनरोलमेंट सर्टिफिकेट फॉर्म में आप अपनी प्रसनल डिटेल भी चेंज करवा सकते है जैसे नाम , बर्थडे डेट आदि। नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके पीडीएफ फॉर्मेट में आधार गजेटेड फॉर्म डाउनलोड करें।

 

Aadhar Gazetted Form PDF Download 2024 (Enrollment Form)

 PDF Form Name  Aadhaar Enrollment Certificate Form PDF
 संबंधित  UIDAI (Aadhaar card)
 लाभार्थी  देश नागरिक
 आधिकारिक वेबसाइट  Click Here
 Aadhaar Enrollment Certificate Form PDF  Aadhar Gazetted Form PDF Download
 Aadhar card application form Details  Click here

 

Aadhaar Certificate (अधिकारी) जो इन्हे जारी करते है :-

  • तहसीलदार।
  • राजपत्रित अधिकारी- ग्रुप ए और ग्रुप बी।
  • ग्राम पंचायत प्रमुख और प्रधान।
  • सांसद / विधायक / एमएलसी / नगर पार्षद।
  • आदि उच्च पदों पर कार्यरत व्यक्ति।

 

How to Fill Aadhaar Correction Form Gazetted Officer Format?  

Aadhaar Enrollment Certificate Form भरने के लिए आपको दिये गये फॉर्म को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करे ।फिर इसकी प्रिंट आउट निकलवा ले । इसके बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी।

इस फॉर्म के साथ ही आपका पासपोर्ट साइज फोटो और मुख्य कुछ सर्टिफिकेट या आधार सर्टिफिकेट भी जमा करवाना होगा। जिसके लिए (आवेदक) के स्वयं का होना जरूरी होता है। Aadhaar Enrollment Certificate Form को आप अपने पास के आधार एनरोलमेंट सेंटर ऑफिस में जमा करवा सकते है ।

 

Aadhaar Card की विशेषताएं क्या क्या है ?

  1.  आधार कार्ड के प्रत्येक नागरिक के लिए बनाया जाता है ।
  2.  आधार कार्ड में उत्पन्न 12-अंकीय संख्या है , इस नंबर को यूआईडी नंबर या आधार कहा जाता है।
  3.  आधार संख्या सबके एक जैसे नहीं होते , जिसका अर्थ है, किसी भी दो निवासियों की संख्या समान नहीं है।
  4.  किसी भी भारतीय नागरिक के पास एक ही आधार कार्ड होगा उससे अधिक नहीं ।
  5.  आधार कार्ड का उपयोग पहचान पत्र के रूप में किया जाता है , न कि नागरिकता के लिए।
  6.  आधार कार्ड व्यक्तिगत पहचान प्रदान करेगा ।

 

आधार कार्ड का भारतीय नागरिको के लिए क्या लाभदायक :-

  • आधार कार्ड उन लोगों को पहचान प्रदान करता है , जो विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभ लेने में असमर्थ होते हैं।
  • आधार कार्ड नागरिकों की उन लेन-देन की लागत को कम करता है ,जो लाभ तक पहुंच के लिए आवश्यक हैं।
  • आधार-सक्षम एप्लिकेशन है , जैसे आधार से जुड़े बैंक खाते जो आप लिंक करवाते हो आधार को बैंक अकाउंट से ।
  • आधार कार्ड यह भी निश्चित करेगा कि किसी व्यक्ति को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने पर अपनी पहचान साबित करने में मुश्किलें नहीं आती ।

तो ये थी आधार कार्ड के बारे में कुछ जानकारी और ऊपर दिए गए आधार गैज़ेटेड फॉर्म पीडीऍफ़ की जानकारी ।

 

Supported POI Documents Containing Name and Photo :-

  •  पासपोर्ट ।
  •  पैन कार्ड
  • राशन / पीडीएस फोटो कार्ड ।
  • वोटर आई.डी. ।
  • ड्राइविंग लाइसेंस ।
  • PSU द्वारा जारी सरकारी फोटो पहचान पत्र / सेवा फोटो पहचान पत्र।
  • NREGS जॉब कार्ड ।
  • मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी की गई फोटो आईडी ।
  • लाइसेंस ।
  • डाक विभाग द्वारा जारी नाम और फोटो वाला पता कार्ड ।
  • लेटरहेड पर राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किए गए फोटो की पहचान का प्रमाण पत्र ।
  •  विकलांगता आईडी कार्ड / संबंधित राज्य / केंद्रशासित प्रदेश द्वारा जारी विकलांग प्रमाणपत्र ।

➡ उद्योग आधार रजिस्‍ट्रेशन एवं इसके लाभ की जानकारी

निष्कर्ष :-

आज के आर्टिकल में हमने आपको Aadhar Gazetted Form PDF Download 2024 करने और साथ ही इससे जुडी सारी जानकारी दे दी है और अगर आपको इस आर्टिकल में कोई भी समस्या आ रही हो या किसी भी तरह की जानकारी की जरूरत हो तो निचे कमेंट करके हमें बता सकते हो । अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो शेयर करे ।

1 thought on “Aadhar Gazetted Form PDF Download 2024 | आधार एनरोलमेंट फॉर्म की पूरी जानकारी ?”

Leave a Comment