रेल मंत्री ने दी खुशखबरी! जल्द दौड़ते नजर आएगी Vande Bharat Sleeper ट्रेन, कोच निर्माण की प्रक्रिया हुई पूरी

Vande Bharat sleeper Train :  भारतीय रेलवे के इतिहास में 9 मार्च 2024 की तारीख एक ऐतिहासिक क्षण बन गई है क्योंकि 9 मार्च 2024 शनिवार के दिन भारतीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेनसेट की कारबॉडी संरचना का उद्घाटन किया है, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आने वाले समय में भारतीयों के लिए वरदान बनकर साबित होने वाली है वही आप सभी को बता दे की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के कारबॉडी को बेंगलुरु की  रेल इकाई अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) डी के द्वारा संचालित किया गया है ।  

बीईएमएल को मिला Vande Bharat sleeper Train का ठेका :- 

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की बेंगलुरु स्थित बीईएमएल रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आता है और रक्षा, अंतरिक्ष, रेल और मेट्रो,खनन, निर्माण,जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए उत्पाद तैयार करता है , और बीईएमएल को भारत की पहली स्लीपर ट्रेन की कारबॉडी 160 स्लीपर डब्बे (10 ट्रेनसेट) बनाने का ठेका मिला है । इस दौरान रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन को तीन सांस्क्रमण : चेयर कार,स्लीपर और मेट्रो में पेश किया जाएगा जबकि चेयर कर को पेश किया जा चुका है और देशवासियों के द्वारा यह काफी लोकप्रिय भी हुआ है और अब स्लीपर कोच सफलतापूर्वक तैयार है ।  

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये भी पढ़े : –

 

वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों के लिए अधिक सुविधा :- 

रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने बताया कि बताया कि आने वाली नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों की सुविधा का अधिक ख्याल रखा गया है , और यह ट्रेन वर्तमान में नए युग की ट्रेन होने के कारण इसमें नए-नए प्रकार की सुविधाओं को शामिल किया गया है । वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में नए डिजाइन के टॉयलेट बनाए गए हैं इसके साथ ही साथ आरामदायक सीटों और एयरकंडीशन पर भी फोकस किया गया है ,ऑक्सीजन का स्तर बनाए रखा जाएगा और 99.99 फीसदी वायरस  समाप्त हो जाएगा  । 

कोच निर्माण में आया इतने करोड़ की लागत :- 

रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने बताया कि अन्य विकसित देशों में इस प्रकार की बड़ी-बड़ी सुविधाओं से लैस ट्रेनों का निर्माण खर्च 10 करोड़ रुपए आता है परंतु हमारे भारत देश में तगड़ी सुविधाओं से लैस तैयार की गई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कोच के लिए 8 से 9 करोड़ रुपए की लागत आई है । 

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.