रेलवे टूरिस्म के साथ करे भूटान की यात्रा, इस सस्ते पैकेज में मिलेगा फ्लाइट में घूमने का मौका, टूर गाइड और यात्रा बीमा और बहुत सी शानदार सुविधा..

IRCTC Bhutan Tour package : आईआरसीटीसी अक्सर अपने यात्रियों के लिए देश-विदेश के टूर पैकेज लेकर आता ही रहता है वही आपको बता दे की आईआरसीटीसी एक बार फिर से अपने पर्यटकों और यात्रियों के लिए एक अद्भुत टूरिस्ट पैकेज लेकर आया है इस टूरिस्ट पैकेज का नाम “भूटान द लैंड ऑफ़ हैपिनेस एक्स मुंबई” है, वही इस टूरिस्ट पैकेज में आपको भूटान की खूबसूरत जगह की सैर करवाई जाएगी जहां पर आपको शानदार दृश्यों, प्राचीन मंदिरों और किलों, रंगीन त्योहारों को रूबरू देखने का मौका मिलेगा, अगर आप ही आईआरसीटीसी के टूर पैकेज के साथ यात्रा करना चाहते हैं और भूटान के शानदार स्थान को रूबरू देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गई सभी डिटेल्स को जरूर पढ़ें :- 

 

कब शुरू होगा टूर पैकेज :-

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की आईआरसीटीसी की ओर से भूटान टूर पैकेज “भूटान द लैंड ऑफ़ हैपिनेस एक्स मुंबई” (WMO014)  की शुरुआत 26 मार्च 2024 मुंबई से होगी ।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कितने दिनों का होगा टूर पैकेज :- 

(भूटान द लैंड ऑफ़ हैप्पीनेस एक मुंबई) टूर पैकेज के लिए इच्छुक सभी यात्री गणों को सूचित कर दिया जाता है कि यह टूर पैकेज 5 रातें और 6 दिनों के लिए होगा । यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी के द्वारा आपको सभी उचित सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएगी । 

 

किन जगहों की कराई जाएगी :- 

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की आईआरसीटीसी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भूटान टूर पैकेज में आपको भूटान के कई शानदार जगह की सैर करवाई जाएगी जैसे पारो, ठिम्पू और पुनाका यात्रा इसमें शामिल है । 

 

बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग की सुविधा :- 

आईआरसीटीसी के साथ भूटान टूर पैकेज करने वाले सभी यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि क्या यात्रा फ्लाइट मोड पर आधारित है , इसलिए आपको मुंबई से बोर्डिंग करना होगा और किसी प्रकार की भी डी-बोडिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी । 

 

यात्रा के दौरान मिलने वाली सुविधाएं :- 

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की आईआरसीटीसी के साथ अगर आप भूटान द लैंड ऑफ़ हैप्पीनेस यात्रा करते हैं तो इसमें आपको  आईआरसीटीसी की ओर से 3 स्टार होटल में रहने की व्यवस्था करवाई जाएगी इसके साथ ही साथ यात्रा के लिए आपको आपकी भाषा के अनुसार पसंदीदा पेशावर गाइड भी दिया जाएगा , इसके साथ ही साथ इस टूरिस्ट पैकेट में 60 वर्ष के लोगों को यात्रा करने पर यात्रा बीमा भी दिया जाएगा । 

 

किराए संबंधित जानकारी :- 

आईआरसीटीसी के साथ भूटान यात्रा की विचार करने वाले सभी यात्रियों को सूचित किया जाता है कि आईआरसीटी की इस टूरिस्ट पैकेज में केवल एक ही श्रेणी उपलब्ध है इसलिए टूर पैकेज का पूरा किराया Rs 83,900  होगा । 

 

इस तरह करें बुकिंग :- 

अगर आप आईआरसीटीसी  के साथ “ भूटान द लैंड ऑफ़ हैप्पीनेस” टूर पैकेज में यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट www.irctctourism.com/  पर  जाकर या अपने नजदीकी आईआरसीटीसी पर्यटक स्थल पर जाकर अपनी बुकिंग कर सकते हैं।

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.