75 रूपये का यह स्टॉक 475 रूपये पर पहुंचा, 3 साल में बना मल्टीबैगर, निवेशकों को मिला बंपर रिटर्न

देखा जाए तो प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर बीते तीन सालों में मल्टीबैगर के रूप में बदल गया हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर 28 अगस्त 2020 को 74.9 रूपये पर बंद हुआ था। लेकिन, बीते 28 अगस्त 2023 को यह शेयर 475.60 रूपये पर बंद हुआ है। जिसका मतलब यह हुआ कि प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर पिछले तीन सालों में निवेशकों को 535 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है।

वहीं प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्टॉक की तुलना की जाए तो सेंसेक्स पिछले तीन साल में 64.68 प्रतिशत तक उछला है। हालांकि, मंगलवार दिन को प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर की बात करें तो इसके शेयर BSE पर 0.77 प्रतिशत के उछाल के साथ 480.20 रूपये पर पहुंच गया है। वहीं इस कंपनी के मार्केट वैल्यू की बात करें तो 8737.39 रूपये करोड़ के पास पहुंच गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टेक्निकल चार्ट पर स्टॉक का प्रदर्शन?

अगर हम प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के टेक्निकल चार्ट के स्टॉक की बात करें तो इसका Relative Strength Index (RSI) 58.6 पर है। जिसका मतलब यह हुआ कि यह स्टॉक न ओवरबॉट है और न ओवरसोल्ड में कारोबार कर रहा है। इसके अलावा प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर के बीटा की बात करें तो वह 0.7 पर है।

ये भी पढ़े :- Multibagger Share: 4 रुपये💸💸 वाले शेयर ने मचाया बवाल,1 लाख को बनाया 11 करोड़

जो की यह दर्शाता है कि 1 साल में काफी कम अस्थिरता रही है। इसके अलावा इस कंपनी के शेयर 5 से 10 दिन में बहुत हीं कम मूविंग में बिज़नेस कर रहे हैं। वहीं इसके शेयर 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 200 दिन पर अधिक मूविंग औसत पर बिज़नेस कर रहे हैं।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन कैसा रहा है?

जानकारी के मुताबिक प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पिछले साल जून के महीने में 41.3 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था। वहीं इस साल 2023 में इस कंपनी ने जून महीने में 58.7 करोड़ रूपये का मुनाफा कमाया है। देखा जाए तो चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 748.8 करोड़ रूपये हो चुका है। इसके अलावा कंपनी का ऑपरेशन मुनाफा की बात करें तो इसका रेवेन्यू बढ़कर 75.5 करोड़ रूपये तक हो चुका है।

ये भी पढ़े :- भारतीय रेलवे 🚆द्वारा लागू किया नया सिस्टम “वन इंडिया वन टिकट” जाने क्या है नियम

घरेलू कारोबार के हैं संकेत?

एक्सिस सिक्योरिटीज द्वारा यह कहा गया है की घरेलू कारोबार के अच्छे संकेत नजर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, 2023 के वित्तीय वर्ष में इथेनॉल ब्लैडिंग काफी तेज गति से जारी है और खुद के लक्ष्य को आगे की ओर बढ़ाने में लगे हुए हैं। यही वजह है कि हम 25×Fy25F पर कंपनी का वैल्यू निकालते हुए 500 रूपये टारगेट प्राइस के साथ बाय रेटिंग कायम रखा गया है।

Leave a Comment

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.