SBI : आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने 100 करोड़ ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है , दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में 5% की बढ़ोतरी की है, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जारी नई दरों को 15 जुलाई से लागू कर दिया गया है ।
बैंक के द्वारा दी गई ऑफिशल इंफॉर्मेशन :-
महत्वपूर्ण तौर पर आप सभी को बता दे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट ( MCRL) की दर में बढ़ोतरी की जानकारी ऑफिशल इंफॉर्मेशन के तौर पर दी गई है वही ऑफिशियल इंफॉर्मेशन में यह बताया गया है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट ( MCRL) रेट 8 फ़ीसदी से लेकर 8.75 फ़ीसदी है । वहीं अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस बढ़ोतरी के बाद लोन जैसे की कार लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन एवं पर्सनल लोन आदि की EMI का बोझ ग्राहकों पर पड़ जाएगा ।
अलग-अलग अवधि पर सुनिश्चित EMI Rate :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 15 मार्च 2023 को बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट्स (BPLR) में 70 बेसिक प्वाइंट की वृद्धि की है । आइए अब जानते हैं कि एसबीआई ने अलग-अलग अवधि पर एमसीएलआर रेट में कितनी बढ़ोतरी की है :-
- SBI की ओर से ओवरनाइट MCLR दर को 7.95 फीसदी से बढ़कर 8.00 फीसदी निर्धारित किया गया है ।
- 1 महीने का एमसीएलआर 8.10 फीसदी से बढ़कर 8.15 फीसदी सुनिश्चित किया गया है ।
- 3 महीने का एमसीएलआर 8.10 फीसदी से बढ़कर 8.15 फीसदी सुनिश्चित किया गया है ।
- 6 महीने की एमसीएलआर दरों को 8.40 फीसदी से बढ़कर 8.45 फीसदी तय किया गया है ।
- 1 साल की अवधि पर एमसीएलआर दरों को बढ़ाकर 8.55 फीसदी सुनिश्चित किया गया है ।
- 2 साल की अवधि पर एमसीएलआर दर को बड़ा कर 8.65 फीसदी निर्धारित किया गया है।
- 3 साल की अवधि पर एमसीएलआर दर को बढ़ाकर 8.75 सुनिश्चित किया गया है ।
ये भी पढ़े :-
- PhonePe,GPay, Paytm से पैसे💸💸 भेजने की नई लिमिट लागू, दिन में इतनी बार ही कर सकते है पैसे ट्रांसफर
- SBI की इस योजना में मिलेगा सीनियर सिटीजन्स को भरपूर फायदा💸💸, जल्द ही करवा ले इस योजना में निवेश
- PNB Bank Property Auction : सस्ते में खरीदे मकान-दुकान😱 पंजाब नेशनल बैंक कर रहा है देश भर में प्रॉपर्टी की बड़ी नीलामी
- SBI ATM Franchise : SBI दे रहा है हर महीने 60000 कमाई💸💸 का शानदार मौका ! इस तरह करे आवेदन
Rapo Rate के स्थिर होने के बावजूद बढ़ रही है ब्याज दरें :-
जैसे की हम सभी जानते हैं कि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने काफी लंबे समय तक रेपो रेट में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया है इसका सीधा कारण यह है कि महंगाई पर विजय पाई जा सके परंतु रेपो रेट कि स्थिर होने के बावजूद भी ब्याज की दरें लगातार बढ़ रही है। हालांकि अगर देखा जाए तो रेपो रेट के स्थिर होने के बावजूद बैंक की ओर से लगातार ब्याज दरों को बढ़ाए जाने से ब्याज दर से महंगाई की मार ग्राहकों को खाने ही पड़ रही है ।
HDFC बैंक ने भी बढ़ाया अपना ब्याज :-
एसबीआई ने तो हाल ही में अपनी ब्याज दरों को बढ़ाया है परंतु इससे पहले प्राइवेट सेक्टर के जाने-माने बैंक एचडीएफसी बैंक अपनी ब्याज दरों को बढ़ाया है , एचडीएफसी बैंक में एमसीएलआर में 15 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की थी , यह बढ़ोतरी कुछ चुनिंदा लोन पर सुनिश्चित की गई , वही एचडीएफसी बैंक की नई दरें 7 जुलाई से लागू मानी गई है।
Ref post – https://www.abplive.com/