EPFO: खातों में जमा हो गया है PF ब्याज का पैसा, क्या आपके खाते में जमा हुआ ? घर बैठे झटपट इस प्रोसेस से चेक करें PF Balance..

PF interest rate 2023 : जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि वित्तीय राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि लोगों के अकाउंट में पीएफ इंटरेस्ट रेट देने की प्रक्रिया सॉफ्टवेयर डेवलपर पर निर्भर करती है और इस बार सॉफ्टवेयर निर्माण होने के बाद पैसे ट्रांसफर की प्रक्रिया सही से काम कर रही है ।

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि देश के 6.5 करोड़ लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि सरकार ने PF Interest का पैसा लोगों के खातों में भेजना शुरू कर दिया है , अन्यथा बीते 6 मार्च 2023 को 98 फ़ीसदी ईपीएफओ धारकों का ब्याज का पैसा अपडेट हो गया है । यह महत्वपूर्ण जानकारी सरकार की ओर से राज्य वित्त मंत्री रामेश्वर तेली के द्वारा दी गई है ।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

8.1 फ़ीसदी की दर पर लोगों को भेजा गया ब्याज का पैसा :-

पीटीआई के मुताबिक ऐसा बताया गया है कि , राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि लोगों के खातों में ब्याज का पैसा क्रेडिट करना लगातार चलने वाली प्रक्रिया है अन्यथा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के बाद पैसे को ट्रांसफर करने का कार्य काफी अच्छे तरीके से चल रहा है , गौरतलब है कि कई कर्मचारी अभी भी सरकार के खिलाफ यह मुद्दा उठा रहे हैं कि वर्ष 2021- 22 का ब्याज का पैसा लोगों के अकाउंट में नहीं पहुंचा है । अन्यथा आपको बता दें कि इस वर्ष लोगों को पीएफ ब्याज दर 8 .1 फ़ीसदी से पैसा मिला है वहीं अगर पिछली बार की बात की जाए तो 8.5 फ़ीसदी से लोगों को ब्याज का पैसा मिला था।

 

40 वर्षों का सबसे कम ब्याज दर :- 

जैसे की हम सभी जानते हैं कि नौकरीपेशा लोगों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) एक रिटायरमेंट बचत योजना है, और इस योजना को  भविष्य निधि संगठन (EPFO) पूरी तरह से मैनेज करता है ।

सरकार के द्वारा मार्च 2022 में पीएफ पर मिलने वाले ब्याज की दर को 8.5 से घटाकर 8.1 कर दिया है , अगर देखा जाए तो यह 40 साल की सबसे कम ब्याज दर है ।

संचारी भविष्य निधि योजना के तहत सरकार और कंपनी हर साल बराबर लोगों के खातों में 12 फ़ीसदी पैसों का भुगतान करती है , अगर आसान भाषा में बताएं तो सरकार के साथ-साथ आप जिस कंपनी में नौकरी करते हैं वह हर महीने आपके पीएफ अकाउंट में कुछ कंट्रीब्यूशन करती है , इसलिए सभी नौकरी पेशा लोगों को PF Balance चेक करना चाहिए , और आप यह काम घर बैठे आसानी से कर सकते हैं ।

 

घर बैठे इस प्रक्रिया को अपनाकर  आसानी से करें PF Balance चेक check:-

SMS के जरिए करें PF Balance चेक check :

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से एक SMS के जरिए भी अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं , इसके लिए आपको केवल ईपीएफओ के द्वारा जारी किए गए नंबर पर SMS करना होगा । अपने पीएफ अकाउंट में रजिस्टर नंबर से 7738299899 इस मोबाइल नंबर पर EPFOHO UAN’ लिखकर SMS करके कुछ देर इंतजार करें , उसके बाद आपको ईपीएफओ के द्वारा पीएफ योगदान और पीएफ बैलेंस की सारी डिटेल मिल जाएगी । अन्यथा पीएफ बैलेंस जानने के लिए SMS सुविधा कुल 10 भाषाओं में उपलब्ध है ।

 

Missed call से मिलेगी खाते की पूरी जानकारी

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि ईपीएफओ के द्वारा जारी किए गए नंबर पर आप मिस कॉल करके भी अपने पीएफ अकाउंट के बैलेंस सहित सभी जानकारी आसानी से जान सकते हैं इसके लिए आपको केवल 9966044425 इस नंबर पर मिस कॉल करके कुछ देर इंतजार करना है और आपको आपके पीएफ अकाउंट की बैलेंस सहित सभी  डिटेल्स मैसेज के जरिए मिल जाएंगी

 

Umang App से भी हासिल करे सकते हैं जानकारी

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की उमंग एप्लिकेशन के द्वारा भी आप अपने पीएफ बैलेंस की सभी जानकारी आसानी से जान सकते हैं , इसके लिए आपको उमंग ऐप में मौजूद विकल्प EPFO पर क्लिक करके employee centric service पर क्लिक करना है और उसके बाद Passbook के विकल्प पर क्लिक करें और पासबुक देखने के लिए UAN से लॉगिन करें , इसके बाद आपको फोन कॉल या फिर मैसेज के जरिए सारी जानकारी मिल जाएगी ।

 

EPFO Portal से check करें PF balance

  • इसके लिए आपको सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा ।
  • इसके बाद आपको E – Passbook के विकल्प पर क्लिक करना होगा और UNA , Password , captcha code के द्वारा लॉग इन करना होगा ।
  • इसके बाद मेंबर आईडी ऑप्शन के विकल्प को चुनें ।
  • इसके बाद आपको आपकी बैलेंस की सारी जानकारी PDF format मैं मिल जाएगी ।
  • साथ ही साथ आप https://passbook.epfindia.gov.in/ पर जाकर पासबुक को डायरेक्ट भी देख सकते हैं।

 

ये भी पढ़े:-

 

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.