Vande Bharat Express : रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब चलने वाली हैं 10 नयी वन्दे भारत ट्रेनें।  

Vande Bharat Express: रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार लेकर आ रही है 10 नई वंदेभारत ट्रेनें। इससे रेलवे नेटवर्क में और बढ़ोतरी होगी, और यात्रीगण को और भी आराम मिलने वाला है। चलिए, इसके बारे में थोड़ी और बातें जाने।

अब देशभर के सभी राज्यों में वंदे भारत ट्रेनें उपलब्ध कराई जाने वाली हैं। सरकार लाखों रेल यात्रियों के लिए और भी नई रूटें शुरू करने की तैयारी में है, जिससे और भी ज्यादा शहर इन ट्रेनों के माध्यम से जुड़ सकें। अब तक देशभर में दस वंदे भारत ट्रेनें हैं, जिनमें से एक ट्रेन पुणे और सिकंदराबाद के बीच भी चलेगी, और इसे South Central Railway संचालित करेगा।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन रूटों पर चलने वाली हैं ट्रेनें :- 

अब तक, साउथ सेंट्रल रेलवे में चार वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही हैं। इससे सभी यात्री बड़ी आसानी से सफर कर सकते हैं। अब तक 33 ट्रेनें शुरू की गई हैं, जो कई शहरों और राज्यों को जोड़ रही हैं। तेलंगाना टुडे के मुताबिक, इनमें वाराणसी-लखनऊ, पटना-जलपाईगुड़ी, मडगांव-मैंगलोर, दिल्ली-अमृतसर, इंदौर-सूरत, मुंबई-कोल्हापुर, मुंबई-जलाना, पुणे-वडोदरा और टाटानगर-वाराणसी शामिल हैं।

 

वन्दे भारत की शुरुआत :- 

15 फरवरी 2019 को देश में पहली बार चलाई गई वंदे भारत ट्रेन ने वाराणसी से दिल्ली तक का सफर मुमकिन बना दिया था। इससे लाखों लोगों को बहुत फायदा हुआ है। और बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जी की नजर में, इसी मार्ग पर एक और वंदे भारत ट्रेन शुरू हो सकती है। यह ट्रेन दिल्ली और वाराणसी के बीच का संचार कर सकती है।

 

कश्मीर में भी चलने वाली है ये ट्रेन :-

मीडिया के अनुसार, जल्द ही जम्मू-कश्मीर में भी वंदे भारत ट्रेन चलने वाली है। रेलवे बोर्ड ने इस हेतु उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक के साथ 8 कोचों की ट्रेन को स्वीकृति दे दिया है।

साथ ही रेलवे अधिकारी ने बताया कि इस रूट पर विद्युतीकरण पूरा हो चुका है और सुरंग का काम अंतिम स्टेज में है, जिसे जल्द ही पूरा किया जा रहा है। उनके अनुसार, यह काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.