अन्य सरकारी बैंकों से सबसे पहली बार बैंक ऑफ बड़ौदा ने एटीएम से पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड के झंझट को खत्म कर दिया है वही बैंक ऑफ बड़ौदा ने अब एटीएम से पैसे निकालने के लिए UPI की सुविधा जारी कर दी है जिससे अब ग्राहक एटीएम पर दिख रहे हैं QR-Code से यूपी के जरिए स्कैन करके अपने पैसे निकाल पाएंगे ।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने दी जानकारी :-
बैंक ऑफ बड़ौदा के ओर से बयान में यह कहा गया कि UPI के जरिए कार्डलेस विड्रोल की सेवा देने वाला सबसे प्रथम सार्वजनिक बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा बन गया है , इसके साथ ही साथ बैंक अपने ग्राहकों को इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल सेवा दे रहा है जिससे अब ग्राहक BHEEM UPI और अन्य यूपीआई इस्तेमाल करने वाले एप्लीकेशन से कार्डलेस विड्रोल करने की सुविधा देगा, अब बैंक ऑफ बड़ौदा में ग्राहकों को पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करना होगा ।
1 दिन में मिलेगा केवल दो ट्रांजैक्शन का मौका:-
बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रमुख डिजिटल अधिकारी अखिल हांडा का कहना है कि ग्राहकों को कार्डलेस कैश की सुविधा देने के बाद ग्राहकों को अब बिना किसी कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा मिलेगी , बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए शुरू की गई इस नई सर्विस से आप 1 दिन में केवल दो बार ही ATM से पैसे निकलवा सकते हैं ।
ये भी पढ़े :-
- SBI ATM Franchise : SBI दे रहा है हर महीने 60000 कमाई💸💸 का शानदार मौका ! इस प्रकार उठाएं लाभ
- Currency Notes: 100, 200, 500 रुपए💸💸 के नोटों को लेकर RBI ने दी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी, 🤔आप भी जाने
- SBI ने सीनियर सिटीजन को ज्यादा लाभ 💸💸देने के लिए शुरू की नयी बचत योजना, यहां देखिये पूरी जानकारी
- जल्द करवाएं 12 महीने की FD, मिलेगा बंपर ब्याज💸💸, यह सरकारी बैंक देंगे 10 लाख तक का रिटर्न
UPI के जरिए पैसे निकालने की प्रक्रिया :-
- इस प्रक्रिया का लाभ लेने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर कार्डलेस विड्रोल का विकल्प चुनना होगा ।
- इसके बाद निकाले जाने वाली राशि को दर्ज करना होगा ।
- इसके बाद आपके सामने एटीएम की स्क्रीन पर QR CODE नजर आएगा ।
- इसके बाद आपको आईसीसीडब्ल्यू द्वारा अधिकृत UPI APP से Scan करने के बाद लेनदेन की ऑथराइज प्रक्रिया को पूरी करनी होगी ।
- इसके बाद कार्डलेस विड्रोल की प्रक्रिया पूरी होगी और आप को आप की रकम मिल जाएगी।