प्रधानमंत्री किसान पेंशन Form PDF [PMKMY] | Kisan Pension Yojana Form PDF Download 2024 [NEW]

KISAN MANDHAN PENSION YOJANA FORM PDF | KISAN PENSION YOJANA | PMKMY| PM KISAN PENSION YOJANA PDF|KISAN MANDHAN PENSION YOJANA |PM KISAN MANDHAN PENSION YOJANA

 

Kisan Pension Yojana Form 2024 :- भारत एक कृषि प्रधान देश है भारत की उन्नति में किसानो का बहुत बड़ा रोल है भारत सरक़ार किसानो की उन्नति और प्रेरित करने के लिए कई योजनाए लेकर आती रहती है आज हम आपको बताएंगे कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना का लाभ आप कैसे ले सकते है। और कौन कौन से श्रेणी के किसान प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना का लाभ ले सकते है। और प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना कि क्या क्या विशेषताए और लाभ है  साथ ही इस आर्टिकल में आपको Kisan Pension Yojana Form PDF Download करने का लिंक भी दिया गया है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana 2024 :- 

वर्तमान भारत सरकार द्वारा कृषको और खेती के उत्थान के  लिए कई प्रकार कि योजनाओ को लागु किया गया है, इनमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानो के वृद्वावस्था मे उनके आर्थिक स्थिति को बढिया बनाने के लिए एक नयी उम्मीद प्रदान करने के लिए एक योजना लायी गयी है जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना या किसान मानधन पेंशन योजना है।

Kisan Pension Yojana द्वारा प्रधानमंत्री जी ने ये तय किया है कि सरकार  भारत के लघु कृषको को प्रतिमाह तीन हजार रूपये पेंशन देगी ।  किसान मानधन पेंशन योजना दिनांक 31 मई 2019 को लागु कि गई थी , इस योजना मे 18 वर्ष से 40 वर्ष के आयु वाले कृषक भाग ले सकते है।

प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना में किसान को 60 वर्ष कि आयु तक आयु सीमा के हिसाब से राशि जमा करवानी होती है। उसके बाद किसान कि आयु जब 60 वर्ष पुरी हो जायेगी उसके बाद प्रतिमाह 3000/- रूपये कि पेंशन राशि प्राप्त होगी । आपसे निवेदन है कि आप हमारा लेख अंत तक जरूर पढे ताकि आप प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के बारे मे सम्पुर्ण जानकारी ले सके ।

 

ये भी पढ़े :-

 

Pm kisan mandhan yojana योजना के लिए पात्रता:-

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए वर्तमान सरकार  द्वारा पात्रता मापदंड तय किए गये है।

  • प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ केवल भारत देश के किसान ही ले सकते है।
  • प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना मे केवल छोटे श्रेणी के एवं सीमान्त किसान ही लाभ ले सकते है
  • प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना मे आवेदक किसान कि आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष ही होनी चाहिए ।
  • प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना मे 5 एकड जमीन तक का किसान ही मे आवेदन करवा सकता है।

 

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का रजिस्ट्रेशन करने कि लिए आवश्यक दस्तावेजो कि सुची निम्नलिखित है

  • राशनकार्ड ।
  • पेन कार्ड ।
  • आधार कार्ड ।
  • पहचान पत्र।
  • आयु प्रमाण पत्र/जन्म प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र ।
  • जमीन खसरा प्रमाण
  • बैक खाता पासबुक
  • मोबाइल नम्बर
  • पासर्पोट साइज फोटो

Kisan Pension Yojana Form Premium Chart List 2024 :_ 

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए आवेदन करने पर आवदेक द्वारा आयु अनुसार जमा कि जाने वाली राशि का चार्ट इस प्रकार है।

आवेदक कि आयु किसान द्वारा जमा राशि प्रतिमाह केन्द्रीय सरकार का मासिक योगदान प्रतिमाह कुल जमा राशि
18 वर्ष 55 55 110
19 वर्ष 58 58 116
20 वर्ष 61 61 122
21 वर्ष 64 64 128
22 वर्ष 68 68 136
23 वर्ष 72 72 144
24 वर्ष 76 76 152
25 वर्ष 80 80 160
26 वर्ष 85 85 170
27 वर्ष 90 90 180
28 वर्ष 95 95 190
29 वर्ष 100 100 200
30 वर्ष 105 105 210
31 वर्ष 110 110 220
32 वर्ष 120 120 240
33 वर्ष 130 130 260
34 वर्ष 140 140 280
35 वर्ष 150 150 300
36 वर्ष 160 160 320
37 वर्ष 170 170 340
38 वर्ष 180 180 360
39 वर्ष 190 190 380
40 वर्ष 200 200 400

 

Kisan Pension Yojana Form  के नियम /शर्ते/लाभ/विशेषताये?

  • पात्र आवदेक कि मृत्यु पर उसके परिवार को लाभ:- अगर पेंशन प्राप्ती के दौरान पात्र आवेदक कि मृत्यू हो जाती है तो उसके जीवनसाथी को 50 फिसदी पेंशन प्राप्त होती रहेगी ।
  • पात्र आवेदक कि विकलांग होने पर:- यदि पात्र आवेदक नियमित रूप किश्त कि राशि जमा करवा रहा है और 60 वर्ष कि आयु पुर्ण होने के पुर्व अगर वह स्थायी रूप से अपाहिज हो गया है और किश्त कि राशि जमा करवाने मे अस्मर्थ है तो उसके जीवनसाथी द्वारा इस योजना को सुचारू रूप से लागु रखा जा सकता है या तात्कालिक दिनांक तक जमा राशि या पेंशन फंड मे जारी ब्याज दर दोनो मे से जो भी अधिक होगी उस पर बचत खाते कि ब्याज दर से मय ब्याज सहित भुगतान प्राप्त कर सकता है।
Kisan Pension Yojana के पात्र आवेदक द्वारा योजना छोडने पर लाभ:-
  • किसी कारण पात्र आवेदक योजना से जुडने कि दिनांक से 10 वर्ष के भीतर अगर इस योजना से बाहर निकलना चाहता है तो तात्कालिक दिनांक तक जमा राशि केवल स्वंय द्वारा जमा राशि पर बचत खाते कि ब्याज दर से मय ब्याज सहित भुगतान प्राप्त कर सकता है।
  • किसी कारण पात्र आवेदक योजना से जुडने कि दिनांक से 10 वर्ष के के बाद व 60 वर्ष कि आयु के पुर्व तक अगर इस योजना से बाहर निकलना चाहता है तो तात्कालिक दिनांक तक जमा राशि केवल स्वंय द्वारा जमा राशि पर बचत खाते कि ब्याज दर से या पेंशन फंड मे जारी ब्याज दर दोनो मे से जो भी अधिक होगी उस पर मय ब्याज सहित भुगतान प्राप्त कर सकता है।
  • आवेदक पात्र या उसके जावन साथी अगर दोनो कि मृत्यु हो जाती है तो कोष को वापस फंड मे जमा किया जा सकता है।

 

Pm kisan maan dhan yojana online registration 2024 :-

अगर आप भी Kisan Pension Yojana Online form के आवेदन करना चाहते हो तो इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा जिससे आप आसानी से इस योजना का लाभ ले सकते है

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट maandhan.in या pmkmy.gov.in पर जाना होगा 
https://maandhan.in/
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर “Click Here to Apply Now” ऑप्शन दिखाई देगा उस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा ।
  • क्लिक करने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दो ऑप्शन “Self Enrollment (using mobile number & OTP)” या “CSC VLE (using CSC connect)” दिखाई देगा ।
Kisan Pension Yojana Online form
  • अब आपको For Self Enrollment process, में जाना होगा जहा आपको अपने मोबाइल नंबर को डालना होगा और ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करना होगा।
kisan mandhan yojana
  • लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड खुलेगा जिसमें योजनाओं का नाम होगा- प्रधानमंत्री किसान योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना और व्यापारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना और स्व-नियोजित व्यक्ति योजना
  • अब आपको ‘Enrollment‘ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जहा आपको प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना में अप्लाई करने के लिए क्लिक करना होगा ।
  • क्लिक करते ही आपको दिए गए फॉर्म में अपना पूरा विवरण भरना होगा और पीएम किसान योजना योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

इस तरह आप इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो ।

 

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का Offlline Registration 2024 :-

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको Kisan Pension Yojana Form PDF Download करना होगा और आवेदन के लिए आप सभी आवश्यक दस्तावेज को इक्कठा कर के अपने नजदीकी सी एस सी सेन्टर पर या अपने नजदीकी एल आई सी अभिकर्ता से सम्पर्क करे ।

 

Kisan Pension Yojana Form PDF Download 2024

 लेख :  PM Kisan Pension Yojana Form PDF
 योजना :  मानधन पेंशन योजना (PMKMY)
  लाभार्थी कौन होगा   किसान
 कितनी राशि मिलेगी   3000/-  Rupees  Monthly
 आवेदन प्रक्रिया    Online Registration/Offline
 उद्देश्य क्या है?  बुढ़ापे में किसान को आर्थिक सहायता
 Maandhan Yojana Details    Cilck here
 Official Website    pmkisan.gov.in

 

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना CONTACT No:- 

अगर आपको इस योजना का लाभ लेने में या अप्लाई करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो तो आप निचे दिए गए नंबर पर बात करके अपनी समस्या हल कर सकते हो ।

Ministry of Agriculture & Farmers Welfare

Leave a Comment