भारत सरकार की ओर से भारतीय रुपए को अधिक बढ़ावा देने और वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए नित्य प्रतिदिन कई प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं , और भारतीय सरकार के द्वारा इस क्रम में रुपए के द्वारा ही बाहरी देश में व्यापार करने की नई नीति तैयार की है ।
विदेशों में करे रुपए के साथ आसानी से व्यापार :-
मुख्य रूप से आप सभी को बता दें कि भारत सरकार के द्वारा बनाई गई नई नीति के अनुसार वह सारे देश जो अभी वर्तमान में आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं और डॉलर की कमी से जूझ रहे हैं उनके साथ भारत रुपए में व्यापार करने के लिए तैयार हो गया है और विदेश व्यापार नीति वर्ष 2023 की नई घोषणा कर दी गई ।
भारतीय यूपीआई सिस्टम इन देशों में हो गया है लागू :-
अगर आप विदेश की यात्रा करते हैं या फिर आप विदेश में रहते हैं और इन स्थितियों में आप की नागरिकता भारतीय है तो आपको बाहरी देश में पेमेंट करने के लिए अब किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारतीय सरकार की नई नीति के अनुसार आप विदेश में भारतीय रुपए से व्यापार कर सकते हैं , केवल इतना ही नहीं आप भारतीय यूपीआई के द्वारा भी आसानी से लेनदेन कर सकते हैं , इन देशों में उपलब्ध हो चुका है भारतीय यूपीआई ~ France, UAE,Arabia, Bahrain, Singapore,SaudiMaldives, Bhutan, and Oman .
ये भी पढ़े :-
- भारत के यूपीआई (UPI) से जोड़ा गया सिंगापुर का (PayNow), चलिए जानते हैं किसको होगा इससे फायदा
- अब ऑनलाइन ट्रांसक्शन पर मिलेगा इंसेटिव ! मोदी सरकार ने किया 2600 करोड़ रुपये इंसेंटिव का बड़ा ऐलान
- क्या करे अगर आपने गलती से कर दिया है गलत Account में पैसा ट्रांसफ़र, जाने बैंक की नयी सुविधा के बारे मे..
- PhonePay यूजर्स के लिए नई खुशखबरी, अब यूज़र विदेशों में भी यूपीआई के जरिए कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट
Image Source -timesofindia.indiatimes.com