ट्रेन से सफर करने वाले सभी सीनियर सिटीजंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है, आप सभी को बता दें कि रेलवे की ओर से सीनियर सिटीजन को मिलने वाली छूट पर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट पर इस बार बड़ी बहल आई है ।
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि रेलवे की तरफ से 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरुष को और 58 वर्ष या फिर उससे अधिक आयु की महिलाओं को ट्रेन टिकट पर अधिक छूट मिलती है , और इस प्रक्रिया को एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है , इससे सीनियर सिटीजन को बड़ा फायदा होगा ।
समिति के द्वारा किया गया आग्रह :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि इंडियन रेलवे समिति ने सरकार से आग्रह किया कि सीनियर सिटीजन के लिए टिकट पर छूट को बहाल किया जाए, अन्यथा भारतीय जनता पार्टी के सांसद राधा मोहन सिंह की स्थाई समिति ने रेल यात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट पर रेल मिनिस्ट्री से सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया है ।
न्यूज़ एजेंसी को दी गई थी जानकारी:-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक , समिति के द्वारा ऐसा बताया गया कि करोना की स्थिति अब सामान्य हो गई है , और इस दौरान समिति ने यात्री आरक्षण प्रणाली के तहत अपनी 12वीं एक्शन टेकन रिपोर्ट (17वीं लोकसभा) शुरू करने की इच्छा प्रकट की थी , और इसके लिए कम से कम स्लीपर क्लास और थर्ड एसी क्लास में विचार किया जा सकता है ताकि वास्तव में कमजोर नागरिक इसकी सुविधा उठा सकें ।
पहले मिलती थी रेल टिकट में छूट :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि रेलवे के द्वारा मार्च 2020 से महिलाओं को सभी क्लास में सफर करने के लिए 50 फ़ीसदी और पुरुषों को सभी क्लास में सफर करने के लिए 40 फ़ीसदी की छूट दी गई थी , वही रेलवे की तरफ से छूट लेने के लिए बुजुर्ग महिलाओं की आयु 58 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए और पुरुषों को की आयु 60 वर्ष और उससे अधिक मानी गई थी परंतु करोना काल के समय में मिलने वाली सभी छूट को बंद कर दिया गया था ।
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि दिसंबर में रेल मंत्री अश्विन वैष्णव के द्वारा बताया गया कि यात्रा के लिए वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सभी छूट को फिर से बहाल नहीं किया जाएगा , क्योंकि रेलवे की तरफ से पेंशन और सैलरी का बिल काफी अधिक हो गया है वहीं अगर देखा जाए तो भारतीय रेल यात्री संबंधी सेवाओं के लिए कुल मिलाकर 59000 करोड़ रुपए की सब्सिडी भी दी थी ।
ये भी पढ़े-
- रेलवे ने ट्रैन में सामान पर लगाई रोक, इतने किलो से ज्यादा हुआ तो लगेगा मोटा जुर्माना, जानिए कैसे बचे
- पूर्वोत्तर राज्यों का सफर हुआ आसान, अब ‘भारत गौरव ट्रेन’ से करे यात्रा वो भी मासिक किस्त भुगतान पर.
- अब बिना टिकट इन यात्रियों को नहीं उतार सकेंगे ट्रेन से, Middle Berth वाले यात्रियों के लिए जारी किए अहम आदेश
Very good..it’s burden on economy..
It is must for senior citizens as medium class people can avail travel tour of India with low budget
WHY ALL TYPE OF SUBSIDY GIVEN TO MP MLA’S.
STOP IMMEDIATELY.
THEY SHOULD TRAVEL BY OWN EXPENSES FROM OWN SALARY.
ONLY PROBLEM IS TO GIVE SUBSIDY TO SENIOR CITIZEN.
MY OPINION.
Well said. These people are leeches.
Firstly the don’t pay any income tax secondly on completion of just one term they draw pension equal to 100% of their salary for each completed 5 year term. Besides this they get all kinds of freebees like rail travel air travel etc. If railway is losing more than 55 K crores they must first stop these freebees for these leeches.
I think number of travels per citizen per month may be restricted to say two only. Because this facility may misused for business purpose etc.
2. Same destination travel may not be allowed everymonth.
3.person travelling every month may be restricted to say only 3 travels a year.
Some more restrictions may be added
BJP WILL SUFFER BADLY DUE TO SEVERAL CONCESSIONAL FACILITIES LIKE RAILWAY CONCESSIONS TO SR CITIZENS & GAS SUBSIDY TO COMMON MAN WAS WITHDRAWN BY MODI GOVT. SR.CITIZENS & COMMON MAN SHOULD STOP VOTING TO THIS CORRUPT & NON-PERFORMING GOVT FOR INJUSTICE GIVEN TO THEM. WHY ALL TYPES OF CONCESSIONS GIVEN TO MLAS & MPS IS NOT STOPPED FORTHWITH TO UTILIZE THIS MONEY FOR POVERTY ELEVATION ? THE SALARY OF BOTH SHOULD BE TAXED BY I.TAX.
I Kailash Chandra Toshniwal Bhilwara fully support upon his comments sr.ctzn.should either not to vote BJP or bye cot voting BJP problem is concession to sr.ctzn. not the subsidy to kisan,dalit,mp,mla,govt.servent,reserved category
Surely funny the subsidy n tickets are free for politicians, Let Mr. Vaishnav ji shud be advised by PM that loyal old citizens are deprived from this facilities needs to restore asap. Now even if. Govt. Approves then who paper fight will be taking feathers on whose cap AAP or BJP. If govt. has revenue losses ,It can be cover through Goods train n station stall mnc service tenders. Atleast Govt must allow 6 travels every year (however same destination twice a year at concessional rates) *Jago India Jago*. Vote n meticulous lot are still 60 plus. Given path to the nation during job, irrespective to the tough conditions.
Pl ALLOW ALL TYPES OF SUBSIDY FOR MP MLA MINISTER.
ONLY PROBLEM IS SENIOR CITIZEN.
NOW COVID IS OVER AS PER WHO.
I REQUEST RLY MINISTER PL STOPPED ALL SUBSIDY TO ALL MINISTER ALSO THEY SHOULD TRAVEL BY OWN EXPENSES.
ONLY PROBLEM IS SENIOR CITIZEN.
Please resume Senior citizens concession without any delay
RESUME SR. CITIZENS CONCESSION IMMEDIATELY WITHOUT ANY DELAY
Wrong advice. Except bussinessnmen must be given concession. Why all mla are given pension and other benefits.