General Ticket App :– अब त्योहारों का समय आ गया है आगे त्यौहार ही त्यौहार है त्योहारों की लंबी लाइन लगी हुई है ! धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज और छठ पूजा , वही त्योहारों के अवसर पर स्टेशन के रेलवे काउंटर में आपको टिकट लेने के लिए भारी भीड़ देखने को मिलने वाली है वहीं अगर जनरल टिकट की बात हो तो काउंटर में भारी भरकम भीड़ देखने को मिलती है।
परंतु रेलवे ने जनरल टिकट वालों को लंबी लाइन में ना लगाना हो इसका हल भी निकाल लिया है और अब अनारक्षित टिकट खरीदने के लिए यात्रियों को घर बैठे बिना किसी परेशानी की जनरल टिकट मिल जाएगी ।
जनरल टिकट वालों के लिए खुशखबरी :-
अगर आप भी अक्सर नजदीक के क्षेत्र में जनरल टिकट के माध्यम से सफर करते हैं तो आपके लिए यह खबर खुशखबरी के रूप में साबित होने वाली है क्योंकि रेलवे ने अब काउंटर में भारी भीड़ का झमेला खत्म करते हुऐ, अब जनरल टिकट को भी ऑनलाइन बुकिंग किया जा सकेगा ।
ऑनलाइन होगी जनरल टिकट की बुकिंग :-
अब जनरल टिकट लेने के लिए नहीं लगाना होगा लाइनों में क्योंकि अब आप आसानी से ऑनलाइन अनारक्षित टिकट की बुकिंग कर सकते हैं जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि अब आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से अनारक्षित टिकट यानी कि जनरल टिकट की बुकिंग कर सकते हैं , रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यात्री जनरल यानी कि अनारक्षित टिकट UTS App के माध्यम से कर सकते हैं ।
अब नहीं दिखती टिकट काउंटर में भारी भीड़ :-
त्योहारों की बात तो अलग है परंतु अब किसी भी समय रेलवे टिकट काउंटर पर अनारक्षित और आरक्षित के लिए लंबी लाइन नजर नहीं आती है , अब सभी लोग IRCTC App और UTS App के माध्यम से आरक्षित और अनारक्षित टिकट की बुकिंग करते हैं ।
ये भी पढ़े: –
- Railways Rules : ट्रेन टिकट होने के बावजूद देना पड़ सकता है प्लेटफार्म पर भारी जुर्माना, जान लीजिए रेलवे का यह नियम..
- Indian Railway : जान ले भारतीय रेलवे द्वारा लागू किया नया सिस्टम “वन इंडिया वन टिकट” यात्रियों को मिलेंगे ये फायदे
- रेलवे ने ट्रैन में सामान पर लगाई रोक, इतने किलो से ज्यादा हुआ तो लगेगा मोटा जुर्माना, देखिये लिमिट?
- रेलवे यात्री कृपया ध्यान दे, 10 मिनट की देरी से कैंसल हो जाएगा टिकट, रेलवे ने लागु किया नया नियम
UTS App के माध्यम से बुक करें General Ticket :-
अगर आप UTS App के माध्यम से जनरल टिकट बुकिंग करना चाहते हैं तो स्टेप्स काफी आसान है जिसे आप फॉलो करके आसानी से घर बैठे जनरल टिकट की बुकिंग कर सकते हैं:-
Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में UTS App को डाउनलोड करे ।
Step 2: इसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करें और रजिस्ट्रेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें ।
Step 3: दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा ओटीपी डालें और सबमिट करें ।
Step 4 : login प्रक्रिया पूरी हो जाएगी
Step 5 : इसके बाद अपनी टिकट बनाने के लिए ऐप पर अनारक्षित टिकट /मासिक टिकट/ प्लेटफॉर्म टिकट के विकल्प को चुने ।
Step 6: स्टेशन परिसर से 100 मीटर की दूरी पर ही अपनी टिकट बनाएं ।
Step :7 इस प्रकार आगे की प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आपका टिकट बन जाएगी ।
Step 8: टिकट बनाने की प्रक्रिया में अगर कोई परेशानी आती है तो ऐप पर दिए गए QR कोड को स्कैन करें ।