Download GA 55 form 2024 – राजस्थान सरकार ने आपने सरकारी कर्मचारीयो के वेतन के रिकॉर्ड के लिए ये पोर्टल बनाया है कभी-कभी हमारे सैलरी या फिर इनकम टैक्स की कैलकुलेशन या फिर सैलरी स्लिप को देखने के लिए हमें GA 55 form Download/निकालना पड़ता है।
आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Paymanager GA 55 से कैसे आपके वेतन की bill को निकाल सकते हैं उसके बारे में बताएंगे। अगर आपने कभी भी अपने सैलरी स्लिप या फिर इनकम टैक्स की स्लिप नहीं निकाला हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े।
PayManager 2024 क्या है?
Rajasthan पे मैनेजर वेतन बिल तैयार करने की एक प्रणाली हैं जो राजस्थान राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए बनाया गया हैं। यह कर्मचारियों के वेतन बिल तैयार करने के एक एकीकृत और आम मंच प्रदान करता हैं।
इस पे मैनेजर software के द्वारा ना केवल बिल तैयार करने की सुविधा प्रदान करता हैं बल्कि DA Arrear, Bonus, Arrears and Leave encashment Bills तैयार करने में भी मदद करता हैं।
Paymanager वेबसाइट सिर्फ राजस्थान के जो भी सरकारी कर्मचारी हैं सिर्फ उनके लिए ही बनाया गया है और जो लोग प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं वह लोग अपनी कंपनी के द्वारा बनाया गया software या फिर वेबसाइट के जरिए आपने Payslip को निकाल सकते हैं।
PayManager Portal Registration 2024:-
PayManager Portal पर रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है इसके लिए कर्मचारी को अपने जॉब के रिकॉर्ड के अनुसार फॉर्म भरना होगा जिसके बाद आपको PayManager Site पर User id और Password मिल जायेगे । अगर आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते हो तो निचे दिए गए स्टेप फॉलो करना होगा
- सबसे पहले आपको PayManager की आधिकारिक वेबसाइट Paymanager.raj.nic.in पर जाना होगा ।
- उसके बाद आपको होम पेज पर लॉगइन ऑप्शन के नीचे बैंक रजिस्ट्रेशन को सिलेक्ट करना होगा ।
- इसके बाद डिपार्टमेंट के DDO Officer या आपके द्वारा कर्मचारी रिकॉर्ड के अनुसार विवरण भरना होगा ।
- फिर आपको अपने बैंक को सेलेक्ट करना होगा और बैंक कोड को भरना होगा ।
- इसके बाद आपको आपका यूजर नाम डालना पड़ेगा जो की यूनिक हो।
- इसके बाद आपको अपना पता, ईमेल और मोबाइल नंबर fill करना होगा ।
- ऊपर के स्टेप करने के बाद आपको दो बार पासवर्ड डालना होगा और कन्फर्म पर क्लिक करना होगा।
- ऊपर की साऱी जानकारी भरने के बाद आपको या डीडीओ द्वारा भरी गई जानकारी को चेक करना होगा और कंफर्म पर क्लिक करना होगा ।
- कंफर्म बटन पर क्लिक करते ही आपको एक संदेश दिखाई देगा ।
इस तरह आप आसानी से PayManager पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है और लॉगिन कर सकते है ।
Rajasthan के जुडी कुछ और योजनाए 2024 | |
Rajasthan Bhamashah Card Scheme | Click here |
Rajasthan Jan Soochna Portal 2024 | Click here |
शाला दर्पण राजस्थान 2024 | Click here |
PayManager से सैलरी स्लिप कैसे निकाले?
पे मैनेजर से सैलरी स्लिप निकालने के लिए आपको http://paymanager.raj.nic.in पर विजित करना होगा। जैसे ही आप वेबसाइट पर विजित करेंगे तो आपको एक Login Form देखने को मिलेगा।
Paymanager में लॉगिन कैसे करे? ( Paymanager login)
सबसे पहले आपको “User Name” और “Password” भरना होगा। Login Form को भरने से पहले आपको सिर्फ Digital ऑप्शन पर क्लिक करके Login करने के ऑप्शन ही देखने को मिलेगा।
अगर आप लोग एक DDO, Employee या फिर Sub DDO Select करके Login करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए For DDO/Employee Login पर Click कर दीजिए, तब आपको नीचे दिए गए 5 दफ्तरों की Login करने का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
- DDO,
- Employee,
- Sub DDO,
- HOD/Sub HOD और
- Digital
Login form पर डिटेल्स भरने से पहले नीचे दिए गए बातों को जरूर ध्यान रखें:
- Enter User Name:
यूजरनेम पर आपने Join करते समय जो भी नाम मिला था वही form पे भरे।
- Enter Password:
अब आपको form पर अपने पासवर्ड डालना हैं। अगर आप पहली बार Login कर रहे हैं तो आप पासवर्ड को अपनी Date of Birth यानी जन्म तिथि को अपने पासवर्ड में Serially दे सकते हैं जैसे कि 10/2/1996 आपके जन्म तिथि हे तो आप “1021996” को password रख सकते हैं.
आप पहली बार लॉगिन करें है तो आप डेट ऑफ बर्थ को password use करें नहीं तो आप पहले वाला पासवर्ड ही इस्तेमाल करें और अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप नीचे दिए गए Forget password पर क्लिक करके new password बना ले।
- Enter Captcha:
अब आप ऊपर दिए गए अक्षरों को Enter captcha पर type करें और नीचे दिए गए 5 Option में से किसी एक पर Select करके Login Button पर Click करें।
अब आपको कर्सर पर Click कर देना हैं और Take me to main site करके एक लिंक देखने को मिलेगा वहां पर Click करें उसके बाद आपको नीचे दिए गए Options देखने को मिलेगा:
- Master
- Bill processing
- Authorization
- Reports
- Other bills
- Employee corner
- System admin
- DDO report treasury wise
- Help
- Log out
आपने need के हिसाब से आप ऊपर दिए गए सभी options पर क्लिक करके अपना काम कर सकते हैं। वेतन के बिल बनाने के लिए आपको सबसे पहले Bill Allocation पर Click करना होगा वहां पर आपको Salary preparation मैं जाकर Employee pay Details पर क्लिक करना होगा।
वहां से आप Monthly salary process को देख सकते हैं और उसके reports में जाकर Inner bill की जांच कर सकते हैं । वहा पर आपको दो और Options Forward to DDO और Bill forward to treasury देखने को मिलेगा, इनमें आप inner bill को forward कर पाएंगे | अंत में आप salary Slip को Print कर सकते हैं।
PayManager login types (पे मैनेजर के लॉगिन के प्रकार)
PayManager पोर्टल पर कुल 4 तरह के लॉगिन प्रदान किये गए है जिनकी जानकारी आप निचे देख सकते है ।
- DDO login: इस लॉगिन Option का उपयोग Employee के सैलरी बिल, बकाया राशि और बिल भुगतान आदि सुविधाओं के लिए किया जाता है।
- Bank login: बैंक लॉगिन का उपयोग बैंक और टेक्स विभाग के द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर किये गए पेमेंट, pdf पेमेंट आदि डाउनलोड करने के लिए किया जाता है।
- Employee लॉगिन: यह लॉगिन सरकारी कर्मचारियों के लिए होता है जहा राजस्थान के सरकारी कर्मचारी अपनी वेतन पर्ची ओर सैलरी से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है।
- Logging into the department: इस लॉगिन का उपयोग डिपार्टमेंट द्वारा किया जाता है जिसमे वह अपने डिपार्टमेंट के कर्मचारियों की सैलरी डिटेल्स और उनमे कुछ करेक्शन कर सकते है ।
GA 55 Form कैसे निकाले| how to Download GA 55 form ?
कर्मचारियों के लिए GA 55 form download करने के लिए, आपको नीचे दी गई विधि का पालन करना होगा.
- सबसे पहले, आप राजस्थान कर्मचारियों के बिल पोर्टल पर जाएं.
- अपने उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के साथ अपने खाते में लॉगिन करें.
- अब, “Staff corner” tab पर click करें जो बाईं side पर है.
- आपके पास GA 55 कर्मचारी विवरण होंगे, उस पर क्लिक करें।
- यह कर्मचारी के नाम और GA 55 कर्मचारी के reports भी खोलेगा.
- उसके बाद, आपको Year Select करना होगा.
- इसके बाद, आपको ” Estimated / Non-Estimated” को select करना होगा.
- आखिर में GA 55 Form download करने के लिए PDF Format या Excel फॉर्मेट बटन पर क्लिक करें.
Username नही पता है क्या करें | how to get Pay manager user name?
दोस्तों किसी कारण हम अगर यूजरनेम को भूल जाते हैं तो हम इसे search करके देख सकते हैं। Search करने के लिए आपको सबसे पहले “http://sipf.rajasthan.gov.in/EmployeeDetails.aspx” पेज पर जाना होगा और उसके बाद आपको अपना Name, date of birth, date of appointment दाल के आप Search पर क्लिक कीजिए वहां से आपको Username मिल जाएगा.
PayManager का password forgot Kaise करें?
अगर आप कभी भी Pre manager के Password को भूल जाते हैं तो आप आसानी से New password set कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको Forgot Password (Employee Login) के लिंक पर Click कर देना होगा। अब आपको एक Reset Password Request Form देखने को मिलेगा | अब आप नीचे दिए गए details को भर दे:
- Employee ID,
- Bank Account No.
- Date of Birth,
- Mobile No. (Optional)
यह Details भरने के बाद आप Verify contact No पर क्लिक कर दें. ये करने के बाद तुरंत ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा आप OTP को फर्म पर डाले और submit details के button पर click कर दे।
PayManager Password कैसे सेट करें?
हमेशा आप पहले अक्षर को Capital रखे( जैसे A, B, R).जब भी आप password set करने को जाते हैं तो आप लोगों को Week Password करके आपके पासवर्ड को लेता ही नहीं हैं, इस मामले में आप नीचे दिए गए बातों को जरूर ध्यान रखें:
- इसके बाद आप Small latter को use कर सकते हे.
- हमेशा Password में Digit या फिर Number को ज़रुर रखे.
- अंत में आप special latter जैसे की #, @ को भी ज़रुर use करे.
आप आपने हिसाब से जो भी नाम या फिर नंबर देना चाहते हे इसे “Ajkkl987@” Format में ज़रूर रखे.
PayManager Employee Details Application :-
राजस्थान सरकार ने सरकारी employee की सुविधा के लिए PayManager Employee Details नाम की आप को बनाया गया है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से Paymanager app download कर सकते है और इस PayManager application का लाभ उठा सकते है ।
इस एप्लीकेशन में आपको PayManager से रिलेटेड सारी सुविधा मोबाइल में उपयोग करने को मिल जाएगी । इस aaplication को अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर लिए है। अगर आप भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हो तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हो ।
Paymanager app download | Download link |
Paymanager2.raj.nic.in और paymanager.raj.nic में क्या फर्क है?
दोस्तों Paymanager2.raj.nic.in और paymanager.raj.nic same ही है इसका सिर्फ एक ही फरक है हम paymanager.raj.nic पर Employee Login नहीं कर सकते पर Paymanager2.raj.nic.in में Employee Login अशनी से कर सकते हैं।
PayManager Helpline no 2024: –
अगर आपको पे मैनेगर से जुडी कोई भी परेशानी आती है तो आप निचे दिए गए Contact No या ईमेल id पर मेल करके आपकी समस्या को हल कर सकते है । साथ ही आप इस पोर्टल से रिलेटेड नयी जानकारी के लिए इसकी वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है ।
- For any assistance please call – 0141-5111010 || 0141-5111007
- Mail Id – [email protected]
- Complain No :– 0141-2744402
निष्कर्ष:-
दोस्तों Paymanagar और GA 55 form Download 2024 के बारे में आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही था. में आशा करता हु की आप सबको हमारे हमारे इस आर्टिकल से detail में जानकारी मिल गए होंगे. अगर आपको Pay manager ga55 form के बारे में और भी कोई जानकारी चाहिए ओ हमे जरुर बताये और आपने दोस्तों के साथ share करना ना भूले.
Good Article, Keep working