बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना | Bihar Student Credit Card Yojana Application Form PDF 2023

Bihar Student Credit Card Scheme Application Form PDF । Bihar Student Credit Card Yojana Registration । स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ । Bihar Student Credit Card Yojana Apply

 

Student Credit Card Bihar Detail In Hindi 2023 :  बिहार प्राचीन काल से ही शिक्षा का केंद्र रहा हैयहाँ के छात्र छात्राओं का  IIT और IIM में अबल नंबर है।  लेकिन बिहार में आर्थिक रूप से कमजोर विधार्थियो  की संख्या जयादा है , इसलिए बिहार सरकार ने बिहार स्टूडेंट  क्रेडिट कार्ड योजना को लागु किया है । 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Student Credit Card बिहार सरकार की बहुत इतिहासिक और महत्तवपूर्ण योजना है। इस योजना में उच्च शिक्षा के लिए सभी विधार्थियो को 4 लाख रूपए का बैंक लोन या क्रेडिट कार्ड मिलता  है ।  

 

(MNSSBY) बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2023:-

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को बहुत आसान बनाने के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इसके लिए कोई  भी बैंक गारंटी की आवश्यकता नहीं होती है और लोन को बहुत ही आसानी से वापस किया जा सकता

Bihar student credit card योजना बिहार के छात्रों के लिए बहुत उपयोगी  हैआज बिहार के कई छात्र इस योजना से अपने सपने पुरे कर रहे , डॉक्टर इंजीनियर बन रहे है ।  इस कार्ड के तहत छात्र 42  तरह के कोर्स कर सकते हैअभी तक बिहार सरकार 10800 करोड़ लोन  को छात्रों को दे चुकी है

भारत में केवल 25-26% लोग ही उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पते है ,उसमे से 15% लोग ही बिहार के होते है। इसका मुख्य कारण आर्थिक रूप से कमजोर लोग है , जिनके पास पैसे होने के कारण छात्र अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण हीं कर पाते है।

 

Bihar Student Credit Card Yojana 2023 क्या है?

बिहार में बिभिन छात्र और छात्राओं के पास पैसे होने के कारण उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते।  ऐसे विधार्थियो के लिए बिहार सरकार ने बिहार स्टूडेंट  क्रेडिट कार्ड को आरम्भ किया है । यह योजना बिहार के  मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने  2016 में  आरम्भ की है । इस योजना को लागु करने के लिए सरकार ने शिक्षा वित्त निगम का गठन किया है । 

 

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (MNSSBY) का उद्देश्य :-

इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विधार्थियो को उच्च शिक्षा को प्राप्त कराना हैइसमें गारंटर खुद सरकार होती हैइसके लिए राज्य सरकर ने 12,13 बैंको से समझौता किया हैइसमें अधिकतम 4 लाख का लोन मिलता है

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लोन में बहुत काम ब्याज है। छात्रों के लिए 4% और छात्राओं, ट्रांसजेंडर और दिव्यांग के लिए  1% का  ब्याज लगता है  बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का आवेदनं ऑनलाइन कर सकते है ।

जो विधार्थी अपनी उच्च शिक्षा  को आर्थिकं कारण से छोड़ देते है अब वो अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे  इस योजाना में विधार्थियो को  दिव्यांगजनों को छूट मिलेगी । शिक्षा पुरे होने के बाद वो नौकरी मिलने पे लोन  चूका सकते है 2019  में सरकार  ने कुछ छूट दी है की जिन विधार्थियो की नौकरी न लगे उनको लोन में छूट दी जाएगी ।

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बताया उच्च  शिक्षा के लिए शिक्षा वित्य निगम में अभी 3-4  महीनो में 25 हज़ार आवेदन आये है जबकि बैंको में सिर्फ शिक्षा के लोन के लिए केवल  9 हज़ार ही आवेदन आये है ।

 

यह जानकारी भी आपके लिए जरुरी है :-

 

Bihar Student Credit Card Yojana के लाभ :-

  • इस योजना के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना  का लाभ 10+2 विधार्थी उठा सकते है ,जो आर्थिक रूप से कमजोर है |
  • बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में राज्य सरकार के द्वारा 10 + 2 पासआउट छात्रों 0% ब्याज दर पर 4 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण प्रदान करती है |
  • इस योजना की धनराशि अधिकतम 4 लाख रुपये है जिसके अंतर्गत पाठय सामग्री ,लैपटॉप ,हॉस्टल और खानपान का खर्च शामिल है
  • बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अनुसार छात्र छात्राओं लोन पर किसी तरह का कोई ब्याज नहीं देना होगा ।
  • बिहार सरकार में  बैंक लोन  की  गारंटी खुद ली है , तो बैंक से कोई पुनर्भुगतान के लिया नहीं आ सकता है ।

 

Bihar Student Credit Card Yojana Application Form 2023

बिहार  स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत बिहार सरकार ने छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आकर्षित किया है ।अभी तक जो छात्र उच्च शिक्षा के लिए सोचते नहीं थे और पैसे की कमी से आगे शिक्षा प्राप्त नहीं करते थे ,वो आज इस योजना के माध्यम से  उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपने माता पिता और  देश का नाम रोशन कर  रहे है। सब  मिलकर बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ने छात्रों को अपनी ओर आकर्षित  किया है और सरकार का  भी छात्रों के लिए यह एक सराहनीय कदम है ।

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन के लिए Bihar Student Credit Card Yojana Application Form की तलाश कर रहे हो तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हो और फॉर्म को भरकर जमा करवा कर लाभ उठा सकते हो ।

Student credit card scheme from 2023

 फॉर्म का नाम :-   स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन फॉर्म
 किस राज्य में शुभारंभ की गयी  बिहार
 इस योजना के लाभ  उच्य शिक्षा हेतु सहायता
 लाभार्थी  कौन कौन होंगे ?  राज्य के 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र
 उदेश्य क्या है ?  शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देना
 आधिकारिक वेबसाइट  यहां क्लिक करें
 आवेदन फॉर्म पीडीएफ  डाउनलोड करें 

 

बिहार स्टूडेंट  क्रेडिट कार्ड योजना का कोई  लाभ उठाना चाहता है तो उसे निम्न दस्तावेज चाहिए?

  1. आवेदक का 10वी और 12 वी की मार्क शीट
  2. आवेदक का आधार कार्ड
  3. आवेदक का पेन कार्ड
  4. आवेदक का मोबाइल नंबर
  5. आवेदक का अड्मिशन सर्टिफिकेट
  6. माता पिता का बैंक स्टेटमेंट महीने का
  7. फोटो

ये भी पढ़े :- राष्ट्रीय पारिवार लाभ योजना क्या हैं ?

 

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना कोर्स लिस्ट 2023 :- 

  • बीसीए, बीएससी आईटी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, कंप्यूटर साइंस
  • बीए, बीएससी, बी कॉम
  • बीएससी लाइब्रेरी साइंस
  • बीएससी, बीएचएमसीटी, बीटेक, होटल मैनेजमेंट
  • बीएससी कृषि
  • बीटेक, बीई, बीएससी
  • बीवीएमएस
  • डिप्लोमा इन फूड एंड विवरेज सर्विस
  • बैचलर आफ आक्यूपेशनल थेरेपी
  • होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा
  • बैचलर आफ फारमेसी
  • बैचलर आफ मॉस कम्यूनिकेशन
  • एमएससी, एमटेक
  • बीबीए
  • बीएससी नर्सिंग
  • बीएएमएस
  • बीयूएमएस
  • बीएचएमएस
  • बीडीएस
  • जीएनएम
  • बीएससी इन फैशन टेक्नालाजी
  • बैचलर आफ आर्किटेक्चर
  • बीपीएड
  • बीएड
  • डिप्लोमा इन फूड, न्यूट्रीशियन, डाइटेटिक्स
  • बैचलर आफ फिजियोथेरेपी
  • बीएल, एलएलबी
  • डिप्लोमा इन फूड प्रोसे¨सग, फूड प्रोडक्शन
  • बीए, बीएससी, बीएड, इंटीग्रेटेड कोर्स
  • बीएफए
  • एमबीबीएस
  • आलिम
  • शास्त्री
  • बीटेक, बीई,

Bihar Student Credit Card Yojana में आवेदन कैसे करे :-

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ बहुत आसानी से उठा सकते है :

  •  नई एप्लीकेशन बटन  पर क्लिक करे ।
  • New Applicant Registration पर क्लिक करते ही आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा जहा आपको मांगी गयी जानकारी जैसे आवेदक का नाम ,इमेल आईडी आधार कार्ड नंबर , मोबाइल नंबर औरयदि आवेदन वसुधा केंद्र से किया गया है तो YES पर क्लिक करें नहीं तो NO का चयन करना होगा ।
  • मोबाइल और ईमेल; पर OTP प्राप्त्य करने के का भी  लिए जैसे नाम मोबाइल ईमेल आधार नंबर भरे । आपको अपने मोबाइल और ईमेल पर अलग अलग टैब आएगा । पंजीकरण की प्रकिर्यापूरी करने के लिए दोनों OTP  लिखने होंगे । इसलिए सही मोबाइल नम्बर भरे और मान्य ईमेल डाले   ।
  • OTP  टैब प्राप्ति करे और भरे । बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का भी चयन करे ।
  • OTP  डालने के बाद छात्रों को स्क्रीन पर सन्देश प्राप्त होगा , आपके मोबाइल और ईमेल पर छात्रों का यूजर और पासवर्ड प्राप्त होगा
  • बिहार  स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड फॉर्म के होम पेज पर लॉगिन करना है जिसमे यूजर ID और पासवर्ड दिया है।
  • अब छात्रों को अपना पूरा व्यक्तिगत और एजुकेशनल विवरण और भरना होगा।अपने माता पिता का आय का विवरण भी भरना होगा । जो कोर्स आप कर रहे हो उसका भी विवरण भरना होगा ।
  • छात्र अपना पूरा विवरण दे कर फिर सबमिट बटन पे क्लिक करे  और आपका फॉर्म सफलतापूर्वक  सबमिट हो जायेगा ।

आगे उपयोग के लिए छात्र प्रिंट आउट ले कर रख लेअपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालो और आवेदन की स्तिथि देख सकते हो

आवेदन करने के 6० दिनों में आपका आवेदन पूरा हो जायेगाअगर आपके आवेदन  में कुछ सुधार की आवशकता है तो आप DRCC केंद्र पर सुधार कर सकते है ।  बिहार  क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत आपको एक  क्रेडिट कार्ड मिलेगा जिसका उपयोग छात्र यदि आप भारत में पड़ रहे हो तो आपको भारतीय मुद्रा में कार्ड मिलेगा , यदि आप विदेश में पड़ रहे हो तो विदेशी मुद्रा में कार्ड मिलेगा

 

निष्कर्ष :-

आज के आर्टिकल में हमने आपको Bihar Student Credit Card Yojana 2023 के बारे में सारी जानकारी दी है साथ ही हमने इस आर्टिकल में Student credit card scheme from भी दिया है अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर करे । ताकि कोई भी स्टूडेंट इस योजना का लाभ लेने से वंचित ना रहे ।

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.