हाल ही में भारत के अंदर देश का पहला UPI एटीएम को लॉन्च कर दिया गया है। इस यूपीआई एटीएम के मदद से लोग अब बिना किसी डेबिट कार्ड के मदद के भी एटीएम से पैसे निकाल सकते है। बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा देने वाले इस यूपीआई एटीएम के बारे में जाने विस्तार से…
इंडिया के अंदर हाल ही में पहला यूपीआई एटीएम को लॉन्च कर दिया गया। Hitachi ltd की सब्सेंड्री कंपनी Hitachi Payment Services के तरफ से इस UPI ATM को लॉन्च किया गया है। जिसके मदद से अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड के सिर्फ यूपीआई ऐप के मदद से एटीएम मशीन से पैसे निकाल पाएंगे।
UPI ATM सुविधा हुए शुरू :-
इंडिया के अंदर लोगो को कैशलैस ट्रांजेक्शन की सुविधा देने के बाद अब यहां के लोगो को UPI ATM की सुविधा देने के लिए national payment corporation of India (NPCI) के मदद से यूपीआई एटीएम के white label atm (WLA) के रूप में पेश किया गया है। इस एटीएम मशीन की खासियत यह है की यह इसके यूजर्स को बहुत सारे अकाउंट्स से यूपीआई ऐप के जरिए पेमेंट्स करने की सर्विस देता है।
एटीएम फ्रॉड को रोकने में मददगार होंगे यूपीआई एटीएम : –
हिताची पेमेंट्स सर्विसेज कि तरफ से तैयार किए गए इस यूपीआई एटीएम को नॉन बैंकिंग संस्थाओं की तरफ से ऑपरेट किया जायेगा। यह सुविधा न केवल इंडिया के लोगो को एक नया अनुभव देगी, बल्कि इसके साथ ही यह बैंकिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को और एटीएम मशीन से पैसा निकालने की लिमिट को भी बड़ा देगी। इन सब के अलावा यह UPI ATM एटीएम मशीन के अंदर होने वाले कार्ड स्केमिंग जैसे धोखाधड़ी को रोकने की ओर भी एक पॉजिटिव रेमेडी है।
किस तरह काम करेगा यूपीआई एटीएम :-
रविसुंतजनी कुमार की ओर से हाल ही में मुंबई के ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में एक वीडियो को शेयर एकिया गया था, जिसके अंदर UPI एटीएम को एक टच पैनल के रूप में देखा जा सकता है, वीडियो के अंदर टच पैनल के दाई तरफ यूपीआई कार्डलेस कैश बटन को छूने पर एक विंडो खुल कर आ जाता है। उसके बाद स्क्रीन पर कैश क्वांटिटी का विकल्प आ जाता है। जिसमे 100 रुपए, 500 रुपए, 1000 रुपए, 5000 रुपए इत्यादि का विकल्प आता है।इन सभी में से एक का चयन करने पर आपके सामने स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड आ जाता है।
ये भी पढ़े :- RBI ने दी एक और सुविधा, प्री अप्रूव लोन के जरिए भी कर पाएंगे UPI ट्रांजेक्शन
UPI ATM में सामने आए हुए क्यूआर कोड को आप किसी भी यूपीआइ स्कैनर की मदद से आप स्कैन कर सकते है। जब आप कोड को स्कैन करेंगे तो आपके सामने डिजायर्ड बैंक अकाउंट को चुनने और कन्फर्म करने का ऑप्शन आएगा। इसके बाद आपके सामने कैश निकलने के लिए कन्फर्म करना होगा। इसके साथ ही अपना यूपीआई पिन डालना होगा। इसके बाद आपके सामने ट्रांजेक्शन होने का मैसेज आएगा। इतने स्टेप्स के बाद आपका पैसा निकल जायेगा।
ये भी पढ़े :- UPI Lite: अब बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे ज्यादा पेमेंट, RBI ने बढ़ाई UPI लिमिट
हिताची पेमेंट्स सर्विसेज की तरफ से बनाए गए इस यूपीआई एटीएम को एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बनाया गया है। यह हिताची पेमेंट्स सर्विसेज एक WLA ऑपरेटेड है। कैश निकालने के साथ ही यह एटीएम कैश जमा करने की भी सुविधा प्रदान करता है। आज के समय में 3000 से अधिक एटीएम तक यह नेटवर्क पहुंच चुका है।