Indian Railway Rules : हमारे भारत देश में ट्रेन परिवहन का एक ऐसा माध्यम है जिससे लाखों-करोड़ों लोग सफर करते हैं ना केवल गरीब बल्कि अमीर लोग भी ट्रेन की सफर में शामिल रहते हैं ,
ट्रेन परिवहन के माध्यम से अब इतने लाखों-करोड़ों यात्री सफर करते हैं तो इसमें परिवहन की संपूर्ण सुविधा देने का पूरा प्रयास तो किया ही जाता है साथ ही साथ कई प्रकार की नियमों को भी लागू किया गया है ।
ट्रेन में यात्रा के लिए एक ऐसा ही नियम है , टिकट जिसको लेकर यात्रियों की हमेशा कोई ना कोई सवाल तो रहता ही है , कुछ दिनों पहले की ही बात देख लीजिए एक यात्री हमसे पूछ बैठा कि क्या हम दूसरे की टिकट पर यात्रा कर सकते हैं ? तो बस जवाब के लिए हम सारी जानकारी इकट्ठा करके ले आए हैं अब आप ही इस जानकारी का फायदा अवश्य उठाएं ।
आपकी कन्फर्म टिकट पर कर पाएगा दूसरा व्यक्ति सफर :-
अगर आप का सवाल है कि आप के टिकट पर कोई व्यक्ति सफर कर सकता है या नहीं , तो इसका जवाब है हां ! आप के टिकट पर आपके परिवार का कोई भी व्यक्ति जैसे Father,Mother,Son,Brother,Husband,Wife सफर कर सकता है ।
अगर आप का टिकट कंफर्म हो गया है और आप अपना टिकट कैंसिल करना चाहते हैं परंतु कैंसिलेशन के चार्जर से परेशानी हो रही है तो इस केस में आप अपनी टिकट किसी दूसरे को दे सकते हैं वह आपकी कंफर्म टिकट पर यात्रा कर पाएगा , और इस दौरान आपको उस व्यक्ति से आपकी टिकट के पूरे पैसे भी मिल जाएंगे ।
ये भी पढ़े-
- IRCTC ALERT : रेलवे ने यूजर्स को किया सावधान, गलती से भी ना डाउनलोड करें ये एप्लीकेशन , हो सकता है बड़ा नुकसान
- रेलवे ने ट्रैन में सामान पर लगाई रोक, इतने किलो से ज्यादा हुआ तो लगेगा मोटा जुर्माना, जानिए कैसे बचे
- पूर्वोत्तर राज्यों का सफर हुआ आसान, अब ‘भारत गौरव ट्रेन’ से करे यात्रा वो भी मासिक किस्त भुगतान पर.
- अब बिना टिकट इन यात्रियों को नहीं उतार सकेंगे ट्रेन से, Middle Berth वाले यात्रियों के लिए जारी किए अहम आदेश
दूसरे की टिकट पर यात्रा करने के लिए देने पड़ेंगे कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स :-
यह जानकारी आपको जीवन भर काम देगी अगर आप Family किसी भी व्यक्ति की टिकट पर यात्रा करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ट्रेन मास्टर को एक एप्लीकेशन लेटर देना होगा और इसके साथ ही साथ कुछ दस्तावेजों के रूप में आईडी प्रूफ भी दिखाना होगा और यह प्रक्रिया आपको ट्रेन निकलने के 24 घंटे पहले करनी होगी , ताकि ट्रेन मास्टर जिस व्यक्ति को ट्रेन टिकट ट्रांसफर की गई है उसका नाम रजिस्टर कर पाए ।
Note : इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि ट्रेन मास्टर इसके लिए आपसे किसी प्रकार का चार्ज ना ले क्योंकि यह पूरी तरह से निशुल्क है ।
बहुत पहले से रेलवे ने दी है यात्रियों को यह बड़ी सुविधा:-
कई लोगों को इस सुविधा के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होती है परंतु रेलवे ने यह प्रक्रिया काफी लंबे समय से यात्रियों के लिए शुरू की है ताकि लोग कैंसिलेशन के चार्जर से बच पाए ।