PF withdrawn Update : आप सभी को बता दें कि अब PF अकाउंट होल्डर्स EPF फंड से शादी से पहले एडवांस निकासी कर सकते हैं , परंतु इसके लिए EPFO के जरिए कुछ शर्ते तय की गई है जिससे आप आसानी से अपने ऑनलाइन पीएफ के खाते से पैसे निकाल सकते हैं ।
मुख्य रूप से अगर देखा जाए तो प्राइवेट नौकरी पेशा वालों के लिए प्रोविडेंट फंड लोगों की सेविंग का एक जरिया होता है जो उनके मुश्किल वक्त पर काम आता है । नौकरी पेशा वाले लोगों की बेसिक सैलरी का एक हिस्सा प्राइवेट फंड में जाता है और इस राशि पर ब्याज सरकार की ओर से दिया जाता है । इस वर्ष सरकार के द्वारा पीएफ राशि पर ब्याज की दर 8.1 निर्धारित की गई है ।
यह बात तो हम सभी जानते हैं कि आप अपनी जरूरत के समय पीएफ की राशि को निकाल सकते हैं , अब पीएफ अकाउंट होल्डर्स अपने शादी के वक्त भी पीएफ फंड से एडवांस निकासी कर सकते हैं।
भाई – बहन की शादी के लिए भी कर सकते हैं एडवांस निकासी
EPFO ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि पीएफ अकाउंट होल्डर किन मामलों में शादी के लिए एडवांस निकासी कर सकते हैं ,EPFO के द्वारा सुनिश्चित किया गया कि पीएफ अकाउंट होल्डर अपनी शादी के लिए तो एडवांस निकासी कर ही सकते हैं साथ ही साथ वह अपने घर के सदस्य जैसे भाई -बहन या फिर बेटा- बेटी की शादी के लिए भी पीएफ एडवांस निकासी कर सकते हैं ।
एडवांस के रूप में कितनी राशि निकाल सकते हैं
अब प्रश्न उठता है कि आखिर पीएफ अकाउंट होल्डर्स एडवांस के रूप में कितनी राशि निकाल सकते हैं ,EPFO के अनुसार ऐसा बताया गया है कि पीएफ अकाउंट होल्डर्स अपने फंड में ब्याज का जमा राशि का 50 फ़ीसदी हिस्सा निकाल सकते हैं , परंतु इसके लिए मुख्य शर्त यह है कि भविष्य निधि की 7 वर्ष की सदस्यता होनी चाहिए , केवल इतना ही नहीं शिक्षा और विभाग के लिए तीन बार अग्रिम निकासी नहीं कर सकते हैं । साथ ही साथ अब आप घर बैठे ऑनलाइन 72 घंटों के अंदर ईपीएफओ का पैसा निकाल सकते हैं ।
पीएफ निकासी पर टीडीएस
अहम रूप से सरकार ने इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में आम बजट में ईपीएफओ निकासी पर टीडीएस मैं 20% से 30% की कटौती करने का बड़ा ऐलान किया था , ऐसे पीएफ खाताधारकों को फायदा होगा जिनका पेन कार्ड उनके पीएफ खाते से लिंक नहीं है । अन्यथा अभी तक अगर आपका पैन कार्ड ईपीएफओ के रिकॉर्ड में नहीं है तो आपको निकासी के लिए 30% टीडीएस का फायदा होगा । मुख्य रूप से आप को इस बात का पता होना चाहिए कि अगर पीएफ फोल्डर 5 साल के भीतर पैसों की निकासी करता है तो उस पर टीडीएस कटता है ।
ये भी पढ़े :-
- खातों में जमा हो गया है PF ब्याज का पैसा, क्या आपके खाते में जमा हुआ ? घर बैठे झटपट इस प्रोसेस से चेक करें PF balance.
- PPF Scheme को लेकर केंद्र सरकार ने दे दी बड़ी खुशखबरी, पैसा लगाने वालों की हो गई बल्ले-बल्ले!
- सरकार से ज्यादा पेंशन पाने के लिए 8,897 लोगों ने किया आवेदन , जानिए आप भी कैसे उठाएं लाभ
- EPFO खाताधारकों को मिलेगा 7 लाख का फायदा, करना होगा यह छोटा सा काम, जानें डिटेल्स
Jo bank marchid ho gyi ho uska tds kese milega
aap bank ke toll free no per baat kariye.