Reliance Jio एक ऐसा नाम है जो लगभग पिछले कुछ सालों से टेलीकॉम इंडस्ट्री में टॉप पर बना हुआ है चाहे बात 4G सर्विस लॉन्च हो या फिर पहला सस्ता Jio फोन, 5G कि भारत में एंट्री हो या फिर सस्ता स्मार्टफोन, इन सब तरह की हर डिपार्टमेंट और हर कैटेगरी में मालिक मुकेश अंबानी के हक में रिलायंस जिओ का दबदबा बना हुआ है ।
भारत देश में सबसे पहले 4G लांच करने वाली रिलायंस जिओ टेलीकॉम कंपनी ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में सस्ता डाटा और किफायती फोन से जनता के बीच में तहलका मचा दिया था , अब एक बार फिर से रिलायंस जिओ कंपनी ने (2G मुक्त भारत ) की अगुवाई करते हुए एक नया प्लेटफार्म “Jio Bharat ” लॉन्च कर दिया है ।
JIO Bharat V2 4G Phone :-
रिलायंस जिओ एक बार फिर से भारत देश की जनता के लिए बेहद लाभकारी मोबाइल फोन लेकर आ गया है दरअसल रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने jio Bharat V2 मोबाइल फोन को लॉन्च किया है और इसकी बिक्री भी शुरू कर दी है , आपको बता दें कि यह भारत का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन है, 4G फोन को मार्केट में लाने का रिलायंस जिओ का सबसे प्रमुख उद्देश्य भारत को 2G मुक्त बनाना है ।
JIO Bharat v2 Features :-
अगर हम आपको jio Bharat v2 के फीचर्स के बारे में बात करें तो यह एक 4G हैंडसेट है और इसमें कई काबिले तारीफ फीचर्स दिए गए हैं जो कि निम्न है :-
- JIO Bharat v2 में 1.77 इंच स्क्रीन गई है
- SD Card के साथ इसके स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है ।
- इस हैंडसेट में आपको पावरफुल बैटरी 1000mAh मिल जाएगी ।
- इसमें आपको डिजिटल रियल कैमरा भी मिल जाएगा जो कि एक काबिले तारीफ है ।
- साथ ही साथ या फोन HD Calling को भी सपोर्ट करता है ।
- इस मोबाइल फोन में आपको JioMoney के जरिए UPI पेमेंट्स और Jio Cinema जैसी OTT सर्विस जैसे तगड़े फीचर्स मिलेंगे।
- इसके साथ ही साथ दिया फोन कुल 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है ।
- इस हैंडसेट में आपको 3.5एमएम ऑडियो जैक, टॉर्च और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स भी मिल जाएंगे ।
ये भी पढ़े :-
- सरकार का नया प्लान जारी,अब नहीं पड़ेगी सेटअप बॉक्स की जरूरत, अब आप अपनी टीवी में फ्री में देख पाएंगे 200 चैनल
- देश में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 300Km/h की धांसू स्पीड और सिंगल चार्ज पर 132 किलोमीटर तक दौड़ेगी..
- TRAI ने जारी किए नए आदेश, अब बिना रिचार्ज के इतने दिनों तक बंद नहीं होगा Sim Card..
- अब आप पुराने TV पर ले सकते हैं OTT का मजा, लॉन्च किया गया है 599 रुपए का छोटा डिवाइस, 6 महीने मिलेगी मुफ्त Service..
JIO BHARAT V2 कीमत :-
JIO Bharat V2 की कीमत की बात की जाए तो यह आपको ₹999 दाम में उपलब्ध है , इसे आप रिलायंस जिओ के ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन स्टोर पर आसानी से खरीद सकते हैं।
JIO Bharat V2 प्लान :-
जिओ भारत v2 प्लान सबसे सस्ता है , 28 दिन की वैलिडिटी के लिए यूजर्स को मात्र ₹123 चुकाने होंगे , इस प्लान में यूजर्स को 14GB 4जी डाटा मिलेगा और या प्रतिदिन के हिसाब से मिलेगा साथ ही साथ इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी । जिओ भारत v2 के अन्य प्लान के लिए आप MY JIO APP पर जा सकते हैं।