अब आप पुराने TV पर ले सकते हैं OTT का मजा, लॉन्च किया गया है 599 रुपए का छोटा डिवाइस , 6 महीने मिलेगी मुफ्त Free Service

अब आप पुराने TV पर ले सकते हैं OTT का मजा, लॉन्च किया गया है 599 रुपए का छोटा डिवाइस , 6 महीने मिलेगी मुफ्त Free सर्विस.. 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नया टीवी लेने का झंझट हुआ खत्म क्योंकि अब आप अपनी पुरानी टीवी पर ही ले पाएंगे OTT का मजा । जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि देश के सबसे बड़े डायरेक्ट-टू-होम (-sauchalay) सर्विस प्रोवाइडर में से डिश टीवी अपने ग्राहकों के लिए एक नया डिवाइस लेकर आया है जिसका नाम डिश स्मार्ट स्टिक है ।

(Dish SMRT stick) एक स्टिक जैसी है जिसे आप आसानी से अपने सेट टॉप बॉक्स से कनेक्ट कर सकते हैं और यह आपको OTT over-the-top प्लेटफार्म पर कनेक्ट करने में मदद करता है ।

 

Dish SMRT stick Price : 

इस नए (Dish SMRT stick) की कीमत 599 रुपए है । इस प्रोडक्ट की असली एमआरपी 999 है परंतु डिश टीवी से इंट्रोडक्टरी ऑफर के कारण इसे यूजर्स को 599 रुपए में बेचा जा रहा है ,

पहली बार (Dish SMRT stick) लेने वाले यूजर्स को 6 महीने तक डिस स्मार्ट स्टिक के इस्तेमाल के लिए किसी भी अतिरिक्त चार्ज को नहीं देना होगा , इसके बाद यूजर्स को इसके इस्तेमाल के लिए प्रतिमाह ₹25 + टैक्स कीमत चुकानी होगी । केवल इतना ही नहीं कंपनी इस छोटे डिवाइस के लिए 6 महीने तक की वारंटी भी देती है ।

 

(Dish SMRT stick) की कुछ खासियत 

(Dish SMRT stick) एक यूएसबी वाई-फाई डोंगल की तरह है जिसे आसानी से एसटीबी के साथ जोड़ा जा सकता , इसके बाद आपका टीवी ओटीटी एप्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म को आसानी से कनेक्ट कर पाएगा ।

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें (Dish NXT HD ) का कहना है कि अगर कोई भी यूजर इसका इस्तेमाल करना चाहता है तो उससे एसटीबी को डिश स्मार्ट स्टिक के माध्यम से उपलब्ध मोबाइल हॉटस्पॉट या फिर वाई फाई नेटवर्क से कनेक्ट करना होगा ।

 

यहाँ से ख़रीदे :- Dish SMRT stick 

Leave a Comment

error: Content is protected !!