Punjab National Bank Property Auction : अगर आप प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए बड़ी ही अच्छी खबर लेकर आए हैं , दरअसल Punjab National Bank सस्ते में प्लॉट दुकान और मकान की नीलामी Punjab National Bank Property Auction कर रहा है , यह सरकारी बैंक बड़े पैमाने पर प्लॉट दुकान और मकान की नीलामी करने जा रहा है, आप इस नीलामी में बोली लगाकर आसानी से सस्ते में प्लॉट और मकान- दुकान खरीद सकते हैं ।
PNB कर रहा है बढ़ी नीलामी :-
महत्वपूर्ण तौर पर पंजाब नेशनल बैंक जो कि एक सरकारी बैंक है ई-ऑक्शन के जरिए पंजाब नेशनल बैंक प्रॉपर्टीज की नीलामी कर रहा है , वही जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक अपनी ई-नीलामी में रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी, कमर्शियल प्रॉपर्टी, एग्रीकल्चरल प्रॉपर्टी, सरकारी प्रॉपर्टी और इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी कि देश भर में नीलामी करेगा ।
Seize the opportunity to get your dream property with PNB Mega e-auction!
To participate please visit: https://t.co/x5lOHWls9X#Property #Auction #Dream #PNB #Digital pic.twitter.com/l5oV64p5hk
— Punjab National Bank (@pnbindia) July 6, 2023
बड़े पैमाने पर लगभग 11,374 रेसिडेंशियल प्रॉपर्टीज की नीलामी :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा हो रही इस मेगा की नीलामी में कोई भी व्यक्ति हिस्सा लेकर प्रॉपर्टी खरीद सकता है , पीएनबी में अपनी वेबसाइट पर इस नीलामी से जुड़ी सभी जानकारियां दी है अन्यथा ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार बैंक रेजिडेंशियल से लेकर कमर्शियल और एग्रीकल्चरल प्रॉपर्टी में कुल इतनी नीलामी कर रहा है जो कि इस प्रकार है :-
- रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज – 11,374
- कमर्शियल प्रॉपर्टीज – 2 155
- इंडस्ट्रियल – 1,133
- एग्रीकल्चर प्रॉपर्टीज – 98
- सरकारी प्रॉपर्टीज – 34
- बैंक पार्टिसिपेटिंग प्रॉपर्टीज – 11
कब की जाएगी नीलामी :-
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से ट्वीट करके यह जानकारी दी गई कि 6 जुलाई को एक मेगा ऑक्शन आयोजित किया गया था परंतु अब 20 जुलाई को एक बार फिर से मेगा ऑक्शन आयोजित किया जाएगा , अगर आप भी सस्ती प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो पंजाब नेशनल बैंक की इस मेगा ऑपरेशन में जरूर शामिल हो ।
ये भी पढ़े :-
- Indian Railway : सस्ता होगा रेलवे का सफर,वंदे भारत ट्रेन के साथ AC चेयर का किराया होगा कम, यहां जानिए कितनी मिलेगी छूट
- RBI ने रद्द किये इन दो बैंकों का लाइसेंस, क्या होगा इन बैंक के ग्राहकों का ?
- टैक्स रिफंड फाइल करने के बाद भी नहीं आएगा आपके अकाउंट में 1 भी रुपया, जल्द जान लीजिए इनकम टैक्स का नया नियम
- PAN CARD 🔗AADHAR लिंक नही करवाने वाले अब नहीं कर पाएंगे ये 15 वित्तीय लेन-देन
आखिर क्यों की जा रही है इतनी बड़ी :-
अगर आपके मन में भी ऐसा कुछ प्रश्न आ रहा है तो हम आपको बता दें कि दरअसल कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने पंजाब नेशनल बैंक से अपनी प्रॉपर्टी को गिरवी रखकर लोन लिया है परंतु वह लोन चुकाने में असमर्थ है इसलिए पंजाब नेशनल बैंक उन सभी प्रॉपर्टी ओं को नीलामी करके लोन की रकम की वसूली करेगा ।
इस प्रकार ले सकते हैं नीलामी में भाग :-
अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक की ई-ऑक्शन में भाग लेना चाहते हैं तो आपको बैंक की संबंधित ब्रांच में केवाईसी डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे , साथ ही साथ आपको प्रॉपर्टी के लिए अर्नेस्ट मनी (EMD) भी जमा करानी होती है , इसके बाद केवाईसी और एमडी के बाद यूजर की ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा इसके बाद आसानी से आप नीलामी में भाग ले सकते हैं ।
I want buy that’s property