Railway News : आने वाले जून के महीने में अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस के कोचों में तब्दीली की तैयारी के बाद अब भारत देश की राजधानी दिल्ली जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस के कोचों में तब्दीली की तैयारी की जा रही है , जिसके तहत गोंडवाना एक्सप्रेस के चार स्लीपर कोच को घटा कर उनकी जगह थर्ड एसी में चार कोच की संख्या बढ़ा दी गई है।
गर्मी में चलेगा केवल AC कोच :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि मध्य रेलवे के भुसावल रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय की ओर से यह सूचित किया गया है कि आने वाले जुलाई महीने की 21 और 23 तारीख से ट्रेन में परिवर्तित कोचों के साथ चलाई जाएगी अन्यथा उनके द्वारा ऐसा बताया गया कि स्लीपर कोच के चार डिब्बों को घटाकर थर्ड एसी में चार डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है ।
इस रूट पर नहीं मिलेगा आपको सस्ता रिजर्वेशन :-
मध्य रेलवे के भुसावल रेल मंडल के द्वारा यह सूचित किया गया है कि मुंबई हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित अकोला रेलवे स्टेशन एक बड़ा मुनाफे देने वाला रेलवे स्टेशन है यहां से देश के हर जगह जाने के लिए यात्राओं को सुविधा उपलब्ध कराई जाती है , साथ ही साथ यहां गोंडवाना एक्सप्रेस भी शामिल हैं जो भारत देश की राजधानी जाने के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है और अब स्लीपर कोच को कम करके थर्ड एसी के कोच को बढ़ोतरी करने से लोगों के पॉकेट पर भी इसका बोझ पड़ेगा ।
इन सभी रूट पर गर्मियों में यात्रियों का सफर आसान बनाने के लिए यह प्लान निर्धारित किया गया है अर्थात आगे इस प्लान के अच्छी तरह से चलने के बाद अन्य कई रूटों पर इस प्रक्रिया को अपनाया जाएगा ।
ये भी पढ़े-
- रेलवे ने ट्रैन में सामान पर लगाई रोक, इतने किलो से ज्यादा हुआ तो लगेगा मोटा जुर्माना, जानिए कैसे बचे
- पूर्वोत्तर राज्यों का सफर हुआ आसान, अब ‘भारत गौरव ट्रेन’ से करे यात्रा वो भी मासिक किस्त भुगतान पर.
- अब बिना टिकट इन यात्रियों को नहीं उतार सकेंगे ट्रेन से, Middle Berth वाले यात्रियों के लिए जारी किए अहम आदेश
- संसद की तरफ से सीनियर सिटीजन को बड़ी खुशखबरी ,सीनियर सिटीजन को मिलेगी अब रेल के किराए में बड़ी छूट..