Shaladarpan Portal [Rajrmsa] 2024 : आज के टाइम में केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर शिक्षा को और मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। राजस्थान सरकार द्वारा शाला दर्पण योजना के अंतर्गत शिक्षा को मजबूत और पारदर्शी बनाने के लिए इस योजना का लांच किया है।
भारत सरकार शिक्षा को और मजबूत बनाने के लिए समय-समय पर बहुत सारी सरकारी योजनाएं लांच करती रहती है। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शाला दर्पण योजना के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी देंगे।
Rajrmsa shala darpan yojana से शिक्षा में आपको बहुत सारे बदलाव देखने को मिलेंगे । शाला दर्पण पोर्टल की मदद से अध्यापक विद्यार्थी और विद्यार्थी के माता-पिता के बीच अच्छे से संवाद स्थापित होगा। इस वेबसाइट की मदद से राजस्थान के लोग अपनी बच्चों की पढ़ाई की पूरी अपडेट घर बैठे ले सकते हैं। आइए अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से shaladarpan राजस्थान: लॉगइन व रजिस्ट्रेशन, login के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी देते हैं।
Shala Darpan Portal 2024 Yojana क्या है?
Shala Darpan Portal 2024 राजस्थान सरकार द्वारा स्टार्ट किया गया पोर्टल है जैसा की आपको पता है की आज के समय में सभी अभिभावक अपने बच्चो को प्राइवेट स्कूल में भेजते है क्यू की प्राइवेट स्कूल की अपनी एक Application होती है, जिसमे माता पिता को अपने बच्चो से सम्बंधित जानकारी, स्कूल से सम्बंधित जानकारी , शिक्षकों के सम्बंदित सारी प्रकार की जानकारी उस Application के माध्यम से माता पिता तक पहुंच जाती है।
इसी के विपरीत सरकारी स्कूलों में यह सारी सुविधा नहीं थी। जिससे अभिभावक के मन में डर रहता है क्यू की आज के समय में बढ़ते क्राइम की वजह से चिंतित रहते तो इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा एक पोर्टल तैयार किया जिसके द्वारा राजस्थान के छात्रों से संबंधित सारी जानकारी उनके माता-पिता को प्राप्त हो ।
Rajrmsa shala darpan yojna के अंतर्गत राजस्थान राज्य के सभी गार्जियन अपने बच्चों के स्कूल की शिक्षा और अपने बच्चों के होने वाले अपडेट को घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं। इस पोर्टल में पैरंट्स को स्कूल की सारी अपडेट को घर बैठे एक्सेस और देख सकते हैं।
शाला दर्पण योजना को राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा लांच किया गया है। इस योजना के लांच करने के पीछे राज्य सरकार का मकसद स्कूल की शिक्षा को दूरस्थ करने का है। इस पोर्टल की मदद से हर पेरेंट्स स्कूल में होने वाली हर एक्टिविटी को ऑनलाइन आसानी से देख सकता है।
Integrated Shala Darpan 2024:-
Rajrmsa shala darpan की शुरुआत राजस्थान के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आरंभ किया। यह सारी जानकारी केवल सरकारी स्कूल विभाग के पास ही है।इस पोर्टल के द्वारा माता-पिता को स्कूलों से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
शाला दर्पण पोर्टल के द्वारा शिक्षकों से संबंधित जानकारी, स्कूलों से संबंधित जानकारी, स्कूल के कर्मचारियों से संबंधित जानकारी आदि प्राप्त कर सकते है। तो अगर आपको भी इससे सम्बन्ध्ति जानकारी चाहिए तो आप इस सरकारी पोर्टल द्वारा ले सकते है ।
आप स्कूल में होने वाली सारी अपडेट जैसे शिक्षक छात्र स्कूल के सभी कर्मचारी की जानकारी आपको इस वेबसाइट के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान राज्य का कोई भी व्यक्ति इस पोर्टल के माध्यम से किसी भी स्कूल की पूरी जानकारी ऑनलाइन आसानी से प्राप्त कर सकता है ।
Highlight of Rajrmsa Portal 2024
योजना का नाम :- | शाला दर्पण पोर्टल 2024 |
किस राज्य में लॉन्च हुए :- | राजस्थान सरकार |
लाभ किनको मिलेगा :- | राजस्थान के नागरिक |
उद्देश्य :- | स्कूलों से संबंधित जानकारी प्रदान करना। |
आधिकारिक वेबसाइट :- | क्लिक करें |
Important post:-
- Beti Bachao Beti Padhao Scheme क्या है आवेदन कैसे करें?
- लाड़ली लक्ष्मी योजना क्या है और लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कैसे करें।
Shala Darpan Portal Rajasthan योजना का उद्देश्य?
Shaladarpan Schme लांच करने के पीछे सिर्फ एक ही मकसद है कि राजस्थान राज्य स्कूल के सभी शिक्षक छात्रों स्कूल के सभी कर्मचारी की डिटेल की जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से सभी लोगों को प्रोवाइड कर आना है। इस योजना के लांच करने से शिक्षा में बहुत सारे बदलाव और शिक्षा को और अच्छा बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
shaladarpan की वेबसाइट में राज्य सरकार के सभी प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों का डाटा लाइव होता है। इस वेबसाइट को आप कहीं से भी बैठकर एक्सेस कर सकते हैं। और आप घर बैठे अपने बच्चों का पढ़ाई के बारे में पूरी जानकारी कर सकते हैं।
आप इसमें पोर्टल की मदद से स्कूल में पढ़ाने वाले सभी टीचर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। स्कूल में पढ़ाने वाला टीचर विभाग द्वारा नियुक्त किया गया है कि नहीं इसके बारे में भी आप जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। Shaladarpan Portal में हर एक शिक्षक का बायोडाटा आप देख सकते हैं।
Shala Darpan Statistics 2024 :-
Schools | 65985 |
Students | 7677947 |
Staff | 425310 |
Rajrmsa Shala Darpan Portal 2024 के लाभ? ( Benefits)
- यह योजना राजस्थान के सभी नागरिक के लिए है और वही इसका लाभ ले सकते है ,जो अपने बच्चो को सरकारी स्कूलो में और एक बेहतर शिक्षा प्रणाली चाहते है
- Shala Darpan Portal 2024 के माध्यम से आप अपने बच्चे के प्रगति रिपोर्ट भी देख सकते हैं।
- इस Portal के माध्यम से सरकारी स्कूलों की सारी जानकारी को राजस्थान राज्य के लोगो के लिए पारदर्शिता स्थापित की है जिससे सारी जानकारी घर बैठे अभिभावक को पता रहे ।
- इस योजना के अंतर्गत आप स्कूल में होने वाले सभी अपडेट को आप ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं।
- इस फोटो के माध्यम से बच्चे की स्कूल में उपस्थिति बच्चे के माता-पिता को घर बैठे एसएमएस के द्वारा मिल जाती है।
- आप शाला दर्पण योजना का एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके किसी भी टाइम आप इस के डाटा को देख सकते हैं।
- इस Portal के माध्यम से सरकारी स्कूल की शिक्षा से सम्बंधित सभी विभागों के डेटाबेस को भी मैनेज किया जाता है , जिसे समझने में आसानी हो ।
- इस Portal के माध्यम से स्कूल के कर्मचारियों और शिक्षा कार्यालय की पूरी जानकारी माता पिता को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है |
राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं :-
शाला दर्पण पोर्टल पर आपको बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध है जिसका लाभ आप उठा सकते हो ये सारी सुविधाये निम्नलिखित है ।
- स्कूल सर्च करने की प्रक्रिया
- स्कूल की रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
- स्टूडेंट की रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
- स्टाफ की रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
- स्कीम सर्च करने की प्रक्रिया
- सजेशन देने की प्रक्रिया
- प्रयास 2020
- नो योर स्कूल एन आई सी एस डी आई डी
- स्टाफ डिटेल जानने की प्रक्रिया
- स्टाफ लॉगइन
- ट्रांसफर शेड्यूल
Rajrmsa Shala Darpan Portal 2024 में क्या क्या डेटाबेस होगा?
इस पोर्टल में आपको बहुत सारी जानकारी आसानी से देख सकते हो । इस पोर्टल में कही सारी जानकारीयो का डाटाबेस मिल जायेगा जो की निम्नलिखित है ।
- राजस्थान राज्य के सारे स्कूल में कितने बच्चे हैं।
- हर स्कूल में कितने शिक्षक हैं। और कितने विषय के शिक्षक नहीं है।
- स्कूल के सारे कर्मचारी शिक्षक और विद्यार्थी की पूरी जानकारी मिलेगी।
- आप इस पोर्टल के माध्यम से प्रतिदिन की विद्यार्थी शिक्षक और स्टाफ की पूरी जानकारी डेटाबेस सम्मिलित होगा।
- स्कूल में जो भी नई अपडेट होगी उसकी जानकारी इस पोर्टल सम्मिलित किया जाएगा।
शाला दर्पण ( Shala Darpan Portal 2024) पोर्टल लॉगिन कैसे करें?
अगर आप राजस्थान के निवासी हैं तो आप इस योजना के अंतर्गत इस पोर्टल में लॉगिन करके अपने बच्चे डेटाबेस को ऑनलाइन घर बैठे देख सकते हैं। अब हम आपको Step-2-Step बताते हैं कि शाला दर्पण पोर्टल में लॉगइन कैसे करना है।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में इनकी ऑफिशियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in को ओपन करें।
- जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आप डायरेक्ट इस वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
- इसके बाद आपको होम पेज पर लॉगइन का ऑप्शन दिखेगा। अब आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको लॉगइन ऑप्शन पर अपना यूजरनेम पासवर्ड और कैप्चा फील करके लॉगइन बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप लॉगिन होकर इस पोर्टल के डाटाबेस पेज पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद आप वहां से राजस्थान के पूरे स्कूल के हिसाब से डाटाबेस कर सकते हैं।
Rajrmsa shala darpan पोर्टल में स्कूल कैसे सर्च करें? shala darpan school search :-
अगर आप शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के किसी स्कूल को सर्च करना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से सर्च कर सकते हैं। और उस स्कूल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अब हम आपको शाला दर्पण पोर्टल में स्कूल कैसे सर्च करें इसके बारे में step2step जानकारी आपको देंगे।
- सबसे पहले आप वेबसाइट लिंक को अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउजर में ओपन करें।
- अब आपके सामने होम पेज खुलेगा
- होम पेज पर आपको मैं न्यू बार में स्कूल इन राजस्थान के लिंक पर क्लिक करना होगा आपको By school selection By Shala, Darpan id, By DISE Code, By Pin code ऑप्शन देखेंगे।
- इन चार ऑप्शन में से जिस भी ऑप्शन की जानकारी आपके पास हो उस ऑप्शन पर आप क्लिक करें।
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने उस स्कूल के बारे में सारी जानकारी यानी डिटेल निकल कर आपके सामने आ जाएगी।
शाला दर्पण राजस्थान के डाउनलोड फॉर्मेट निम्न है ?-
- विद्यालय एसडीएमसी द्वारा 80 जी प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाने हेतु आवेदन के सम्बन्ध में प्रपत्र प्रपत्र 14
- विद्यालय में क्लिक कार्यक्रम लागू करने के सम्बन्ध में प्रपत्र प्रपत्र 15
- स्कूल प्रोफाइल प्रपत्र 11
- विद्यालय इंफ्रास्ट्रक्टर एवं सिविल कार्य सम्बन्धी प्रपत्रप्रपत्र 12
- विद्यालय एवं संस्था प्रधान सूचना (विद्यालय बेसिक प्रोफाईल)प्रपत्र 1
- विद्यार्थी विस्तृत विवरण अतिरिक्त सूचनाप्रपत्र 13
- विद्यार्थी विस्तृत विवरण प्रपत्रप्रपत्र 9
- विद्यालय समेकित सूचनाप्रपत्र 2
- बजट मद के अनुसार स्वीकृत पद आधारित विद्यालय कार्मिक विवरणप्रपत्र 3A
- विद्यालय के अन्य कार्मिकों का विवरण (मा.शि. विभाग के स्वीकृत पद के अलावा)प्रपत्र 3B
- कक्षा/एवं वर्ग वार विद्यार्थी नामांकनप्रपत्र 4
- कक्षावार विद्यार्थी प्रविष्टीप्रपत्र 5
- विद्यालय हेतु संकायवार विषय चयनप्रपत्र 6
- 11th -12th कक्षा/विद्यार्थी वार संकाय – ऐच्छिक विषय चयनप्रपत्र 7
- विद्यालय में कंम्प्यूटर व इंटरनेट सुविधाप्रपत्र 8
- “व्यक्तिगत विवरण प्रपत्र” (For all Education Department Employees)प्रपत्र 10
- शिक्षक विस्तृत विवरण प्रोफाइल भरने के बारे में दिशानिर्देश
शाला दर्पण राजस्थान ऐप को डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्न है : –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर खोले
- उसके बाद सर्च बॉक्स में शाला दर्पण लिखे
- अब आप सर्च बटन पर क्लिक करे
- अब आपके सामने पूरी सूची खुलेगी
- इस सूची में से आप सबसे ऊपर वाले विकल्प पर क्लिक करे
- अब आप इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करे
- आप इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करेंगे शाला दर्पण ऐप आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
Rajrmsa shaladarpan Rajasthan पर स्कूल की सभी जानकारी कैसे ले ?
Rajrmsa shaladarpan Portal केद्वारा राजस्थान राज्य के लोग जो अपने बच्चे से सारी प्रकार की जानकारी लेना चाहते है | वो निम्न बातों को फॉलो करके कर सकते है
- सबसे पहले आप शाला दर्पण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए |
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा
- होम पेज पर आपको Citizen Window का ऑप्शन दिखाई देगा , आप इस ऑप्शन पर क्लिक करे |
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्क्रीन कर अगला पेज खुल जायेगा |
- पेज पर आपको Search School , Students Reports , Staff Reports के ऑप्शन दिखाई देंगे अब आपको जिसके भी बारे में आपको जानकारी चाहिए उस पर क्लिक करे ,उसके बाद आपके सामने अगले पेज पर पूरी जानकारी आ जाएगी |
शाला दर्पण राजस्थान को फीडबैक देने की प्रक्रिया निम्न है –
- पहले आप शाला दर्पण राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए । आपके सामने होम पेज खुलेगा
- होम पेज पर आपको सिटीजन विंडो की लिंक दिखेगी उस पर आप क्लिक करे
- अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको सजेशन फ्रॉम सिटीजन का लिंक दिखेगा उस लिंक पर क्लिक करे
- अब एक नया फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको पूछी गई सारी जानकारी जैसा कि नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस आदि fill करके सबमिट आपको सबमिट करे ।
shaladarpan पर राजस्थान की स्कीम सर्च करने की प्रक्रिया निम्न है –
- पहले आप शाला दर्पण राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए ,आपके सामने होम पेज खुलेगा
- होम पेज पर आपको सिटीजन विंडो की लिंकदिखेगी उस पर क्लिक करे
- वह एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको सर्च स्कीम का लिंक दिखेगा उस लिंक पर क्लिक करे
4. वह एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको पूछी गई सारी जानकारी भरे फिर आप सर्च बटन पर क्लिक करे ।
5. इससे सम्बंधित सारी जानकारी आपके कम्प्यूटर पर आजाएगी ।
Shaladarpan पर डाउनलोड फॉर्मेट कैसे देखे ?
- आप पहले शाला दर्पण कीऑफिसिअल वेबसाइट पर जाए
- सामने होम पेज खुलेगा
- होमपेज पर मैंन्यू का लिंक दिखेगा आप उस लिंक पर क्लिक करे
- उसके बाद आप डाउनलोड फॉर्मेट के लिंक पर क्लिक करे
- आपके सामने फॉर्म्स की पूरी सूची खुल जाएगी
- सूची से आप अपनी जरूरत के अनुसार फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं ।
Rajrmsa shala darpan राजस्थान पर कांटेक्ट लिस्ट देखने की प्रक्रिया क्या है ?
- आप शाला दर्पण पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
- सामने होमपेज खुलेगा
- होम पेज पर आपको हेल्प सपोर्ट के लिंक दिखेगी उस लिंक पर क्लिक करे
- आप जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करते है वह एक कांटेक्ट लिस्ट खुल जाएगी
- इस लिस्ट से आप अधिकारियों की कांटेक्ट इनफार्मेशन ले सकते है ।
Gyan Sankalp Portal 2024 :-
शाला दर्पण राजस्थान के पोर्टल के ही एक अन्य वेबसाइट के भी लिंक है जैसे ज्ञान संकल्प पोर्टल | इस पोर्टल पर इंडिविजुअल और कोर्पोरेटर्स के द्वारा डोनेट करने की व्यवस्था की गयी है यह पोर्टल अपनी सुविधा के अनुसार स्कूलों के लिए फण्ड की व्यवस्था भी करता है |
- Gyan Sankalp Portal पर जाने के लिए आपको सबसे पहले आपको शाला दर्पण पोर्टल पर जाना होगा |
- ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाए फिर उसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा ।
- होम पेज पर आपको Gyan Sankalp पोर्टल ऑप्शन देखेगा आपको उस पर क्लिक करना पड़ेगा ।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ज्ञान संकल्प पोर्टल का पेज (वेबसाइट ) खुल जायेगा |
- इस पोर्टल पर आपको Individual Donors का ऑप्शन देखेगा उस पर आपको क्लिक करके आप रजिस्ट्रेशन करके किसी भी स्कूल के लिए डोनेशन कर सकते है |
- आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा
- शाला दर्पण – कॉर्पोरेट डोनर्स
यह एक प्रकार का व्यवस्थित ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसमे रजिस्ट्रेशन करके किसी भी स्कूल के लिए अथवा स्कूल के बेहतर शिक्षा के लिए डोनेशन की व्यवस्था कर सकते है |
Shaladarpan Official Contact number :
हम आपको ब्लॉग के द्वारा आपको shala darpan portal rajasthan से संबंधित सारी जानकारी देनी की कोशिश कर रहे है , इसके बाद भी आपको कुछ समझने में आपको समस्या आती है ,तो आप कमेंट करके हमें पूछ भी सकते है और निचे हेल्प लाइन नंबर और इ मेल id भी लिखी है जिससे आप ऑफिसियल वेबसाइट और कांटेक्ट नंबर पर आप पूछ सकते है ।
Helpline Number – +911412700872, 01412711964
Email Id- [email protected], [email protected]
निष्कर्ष:-
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से shaladarpan portal rajasthan 2024: लॉगइन व रजिस्ट्रेशन, Integrated Shala Darpan, login के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी दी है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमें कमेंट करके अपनी राय अवश्य दें ।
1 thought on “Rajrmsa-Shaladarpan Portal 2024 क्या है? । Shala Darpan Portal से कैसे करे स्कूल सर्च, स्कूल की रिपोर्ट,योजना सर्च, स्टूडेंट की रिपोर्ट,स्टाफ की रिपोर्ट ?”