SBI KYC Form PDF 2024: KYC का फुल फॉर्म Know Your Customer होता है हिंदी में KYC मतलब (अपने ग्राहक को जाने) से है। सभी बड़ी बड़ी संस्थान अपने कस्टमर की पूरी डिटेल्स को जानने के लिए ये KYC from fill करवाते है , KYC फ्रॉम में ग्राहक की जारी जानकारी भरवाई जाती है और उन्हे डॉक्यूमेंट से साथ एकत्र की जाती है ।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा केवाईसी प्रक्रिया की शुरुआत मनी लॉन्ड्रिंग, पहचान की चोरी और अवैध लेनदेन जैसे वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए की गई है। इसी के चलते SBI बैंक में भी अपने कस्टमर के लिए SBI KYC Form PDF भरना जरूरी कर दिया है अगर अपने एसबीआई बैंक के खाते में केवाईसी अपडेट नहीं किया है तो आपका खाता डीएक्टिवेट भी हो सकता है ।
जब भी आप SBI Bank या किसी बैंक में खाता खुलवाते हो तो आपको केवाईसी फॉर्म भरना जरूरी होता है, केवाईसी फॉर्म में आपको
आपकी पूरी जानकारी भरनी होती है और साथ ही बैंक के नियमों के अनुसार आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड,फोटो, एड्रेस प्रूफ, अटैच करना होता है ।
SBI KYC Form PDF | KYC Documents Individuals 2024:-
- Passport.
- Voter’s Identity Card.
- Driving License.
- Aadhaar Letter/Card.
- NREGA Card.
- PAN Card.
SBI KYC FORM PDF DOWNLOAD 2024 :-
अगर आप भी SBI KYC FORM PDF 2024 सर्च कर रहे हो तो आप सही साइट पर आये है । SBI KYC form download करने के लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा, जहा से आप आसानी से SBI KYC FORM PDF Download कर सकते हो।
एसबीआई बैंक का केवाईसी फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?
- SBI KYC FORM को पोस्ट में दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप अपनी SBI शाखा ब्रांच से केवाईसी फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
SBI KYC Form PDF Download Link 2024
ARTICLE | SBI KYC FORM PDF DOWNLOAD |
SBI KYC FORM PDF | CLICK HERE |
Home Page | Click Here |
एसबीआई केवाईसी फॉर्म कैसे भरें ?
अगर एसबीआई बैंक का केवाईसी फॉर्म भरना चाहते हो तो तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिससे आप आसानी से फॉर्म को भर सकते हो
- सबसे पहले आपको आर्टिकल में दिए गए SBI KYC Form PDF को डाउनलोड करना होगा
- डाउनलोड करने के बाद एसबीआई केवाईसी के फॉर्म का प्रिंटआउट निकालना होगा
- अब फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे आपका नाम पता मोबाइल नंबर एड्रेस भरना होगा
- अब आपको फार्म के साथ केवाईसी डॉक्युमेंट्स जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड एड्रेस प्रूफ कॉटेज करना होगा
- अब आपको इस फॉर्म को अपनी एसबीआई ब्रांच में जाकर जमा करना होगा या फिर SBI बैंक की साइट पर लॉगिन करके ऑनलाइन अपलोड करना होगा
State Bank of India KYC Form PDF 2024 FAQs:-
Q. KYC फॉर्म क्या होता है
Ans. KYC का फुल फॉर्म Know Your Customer होता है इस फॉर्म मे आपकी पूरी जानकारी भरनी होती है।
Q. क्या मुझे केवाईसी फॉर्म ऑनलाइन मिल सकता है?
Ans. हां, आप केवाईसी फॉर्म हमारे इस पोस्ट से डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा आप एसबीआई बैंक की ऑफिशल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Q. क्या केवाईसी फॉर्म सभी Account Holder को भरना पड़ता है?
Ans. जब भी आप किसी बैंक में अकाउंट खुलवाते हो, या फिर आपका अकाउंट पुराना है तो केवाईसी फॉर्म भरकर जमा करना होता है जिससे आपका अकाउंट एक्टिव रहता है
Q. क्या केवाईसी फॉर्म को ऑनलाइन भरा जा सकता है?
Ans. हां आप केवाईसी फॉर्म को ऑनलाइन पर के जमा करवा सकते हैं इसके लिए आपके पास ऑनलाइन बैंकिंग की फैसिलिटी एक्टिव होनी चाहिए
Related Article:-
Jasimuddin Name Najir Hussain Vill +P.o Andharia P.s Dalkhola Diste Uttar Dinajpur Pin code 733201