RTI क्या होता है, RTI के लिए अप्लाई कैसे करे? | सूचना का अधिकार आवेदन फार्म PDF Download | RTI Form In Hindi 2024

RTI सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 क्या है? ( What is RTI ) :- 

भारतीय संविधान मे 2005 मे जोडा गया यह एक मौलिक अधिकार है जो आम नागरिकों को दिया जाता है। इस मौलिक अधिकार मे उन सभी विभागो को जोडा गया है जहां से एक आम नागरिक अपने इस अधिकार का इस्तेमाल कर के चाही गई जानकारी मांग सकते है।

संविधान मे 2005 मे जोडे गये इस अधिनियम मे वर्तमान में 6 अध्याय, 31 धाराएं, व 2 अनूसूचियां है। इस अधिनियम का इस्तेमाल जम्मू एवं कश्मीर राज्य के अलावा सभी राज्यों मे लागू किया गया है जिसका उद्देश्य देश मे व्याप्त को भष्ट्राचार कोे कम करना एवं मिटाना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RTI के लाभ ( Benefits of RTI ) :-

RTI Form in Hindi के लाभ कुछ इस प्रकार है । 

  • सूचना का अधिकार का उपयोग करते हुए देश का कोई भी नागरिक देश के किसी भी विभाग से जानकारी ले सकता है। सूचना का अधिकार, इसमे किसी भी विभाग की जानकारी आसानी से ले सकते है। 
  • सूचना का अधिकार के तहत देश मे व्याप्त भष्ट्राचार को कम किया जा सकता है। 
  • सूचना के अधिकार के तहत आप अपने निजी हितों से जुडे विभागो की भी जानकारी ले सकते है। 
  • सूचना का अधिकार के इस अधिनियम के अंतर्गत सभी सरकारी संस्थान ( Government Institute ) , केंद्रीय सरकार, राज्य सरकार, स्कूल, कॉलेज, बैंक, पोस्ट ऑफिस, रेलवे, हॉस्पिटल, पुलिस, electricity board, BSNL  इत्यादि सभी आते हैं। 

 

RTI के उद्देश्य ( Features of RTI Form in Hindi ) :-

 भारत के संविधान मे 2005 मे संसोधित इस कानून के कुछ उद्देश्य इस प्रकार है। 

  • सूचना के अधिकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश मे जो भी विभाग कार्यरत है उनके और लोग के बीच ट्रांसप्रेंसी बनी रहें। 
  • सूचना का अधिकार, इस नियम के तहत लोगो को बेहतर ढ़ग से सुविधा दे सके एवं भष्ट्राचार को कम किया जा सकें। 
  • सूचना का अधिकार के तहत आप आसानी से किसी भी विभाग से सूचना मांग सकते है। 
  • सूचना का अधिकार के तहत लोगो व सरकार के मध्य पारदर्शिता बनाई जा सकें। 
  • सूचना का अधिकार के इस कानून का उपयोग कर के किसी भी व्यक्ति व उसके भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकता है।

RTI कौन कौन से विभागों पर लागू होता है ?

  • राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री कार्यालय
  • संसद और विधान मंडल
  • सभी अदालतों
  • चुनाव आयोग
  • सारे सरकारी दफ्तर
  • सरकारी अस्पताल
  • सभी सरकारी बैंक
  • सेना के तीनों अंग
  • पुलिस विभाग
  • सरकारी बीमा कंपनियां
  • पीएसयू
  • सरकारी फोन कंपनियां
  • सरकार से फंडिंग पाने वाले एनजीओ
  • कोई भी निजी संस्थान, जिसकी जानकारी सरकार के पास उपलब्ध हो
  • किसी भी खुफ़िया एजेंसी से जुड़ी जानकारी, जिनके सार्वजनिक होने से देश की सुरक्षा और अखंडता प्रभावित हो
  • दूसरे देशों के साथ भारत से जुड़े मामले
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश का कार्यालय
  • कोर्ट में किसी याचिका पर सुनवाई के दौरान या फिर जांच एजेंसी के द्वारा किसी मामले की जांच के दौरान सूचना अवैध है
  • किसी भी निजी संस्थान

RTI का उपयोग कब करें ( When to use RTI ?) 

वैसे को सूचना का अधिकार ( Right to information ) का उपयोग करने के लिए कोई विशेष महत्व नही होता, यदि आपको कही आवश्यकता होती है तो आप सूचना का अधिकार उपयोग कर कैसी भी सूचना मांग सकते है। किसी भी विभाग की सूचना आप सूचना का अधिकार के तहत मांग सकते है। 

 

सूचना का अधिकार online आवेदन प्रक्रिया  ( How to apply RTI Online ?) 

अगर आप किसी भी विभाग की जानकारी लेने की चाह रखते है तो आपको कुछ निम्न स्टप्स फाॅलोे कर सकते है। आपको जो भी जानकारी आपको बता रहे है वो राजस्थान के संदर्भ मे है, सूचना का अधिकार के आवेदन करते समय अलग – अलग राज्य मे अलग – अलग प्रकार से हो सकते है। 

 

  • Step 2 – इस साईट पर आने के बाद आपको अपनी आई.डी से लाॅगिन करना होगा, अगर आपका पूर्व मे खाता नही है तो आप इससे पूर्व एक खाता बनाना होगा। 
  • Step 3 – इस साईट मे आपको लाॅगिन करने के बाद आपको RTI का Option दिखाई देगा जिस पर आप Online RTI का फार्म भर सकते है। 

  • Step 4 – इस स्टेप पर आने के बाद आपको ऊपर की साइड पर Submission का Option दिखाई देगा जिसमे आपको Application Submission का Option दिखाई देता है। 
  • Step 4 – इस स्टेप पर आपको कुछ मांगी गई जानकारी भरनी होगी जिसमे विभाग का नाम, विभागाध्यक्ष का नाम, प्रार्थी का नाम, शिकायत का विषय, शिकायत कर्ता का नाम, शिकायत की संपूर्ण की जानकारी इत्यादि भर कर इस फार्म को सबमिट करनी होगी। 

 

How to appeal in RTI form? (Appeal in RTI)

If you complain that your complaint is not redressed, then you can appeal by following these steps.

  • Step 1 – First you have to come to the official website of SSO in Rajasthan. https://sso.rajasthan.gov.in/signin
  • Step 2 – After visiting this site you will have to log in with your ID, if you do not have an account earlier, then you will have to create an account before this.
  • Step 3 – After logging in to this site, you will see the option of RTI on which you can fill out the online RTI form.
  • Step 4 – After coming to this step you will see the option of Submission on the top side, in which you see the Option of First Appeal Submission, Second Appeal Submission, and Third Appeal Submission.

By following these steps, you can easily apply for an appeal.

 

RTI (RTI form in hindi) मे Offline आवेदन कैसे करें ?

सूचना का अधिकार मे आप Offline आवेदन भी कर सकते है। इसके लिए आप संबंधित विभाग से सूचना का अधिकार का फार्म डाउनलोड कर सकते है या वहा से प्राप्त कर सकते है और उसे भर कर वहा से जानकारी नियमानुसार प्राप्त कर सकते है।  

RTI APPLICATION FORM HINDI
 

आरटीआई एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड 2024

सूचना का अधिकार आवेदन फार्म PDF  (RTI Form PDF in Hindi)
 संबंधित विभाग   आयकर विभाग
 लाभार्थी  देश के नागरिक
 उद्देश्य   ईमानदारी व पारदर्शिता
Official Website  Click Here
RTI Full  Form in Hindi PDF   Download Here
RTI Full Form in English Download Here

 

सूचना का अधिकार से जुड़े प्रश्न (RTI – FAQs)

RTI का क्या अर्थ है?

आरटीआई का अर्थ राइट टू इन्फॉर्मेशन है। इससे जुडी और भी सारी जानकारी आपको ऊपर के पोस्ट में मिल जाएगी।

Online RTI Status कैसे चेक करना होगा ?

Online RTI स्टेटस चेक करने के लिए आपको आरटीआई की साइट पर View Status ऑप्शन कर जाकर चेक करना होगा ।

ऑनलाइन आर टी आई आवेदन कैसे करें ?

RTI करने के लिए आपको इस पोस्ट में पूरा प्रोसेस मिल जायेगा।


आरटीआई फॉर्म ऑनलाइन कहाँ से डाउनलोड करे ?

अगर आपको आरटीआई फॉर्म डाउनलोड करना है तो हमने इस पोस्ट में डाउनलोड लिंक प्रोवाइड किया जहा जाकर आप आसानी से सूचना का अधिकार पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

RTI की फिस ( Fees of RTI ) कितनी है?

सरकारी नियमानुसार सूचना का अधिकार की फिस 10 रूपये प्रति एप्पलीकेशन है। 

RTI मे निवारण कब होता है ( When problem resolves in RTI ) 

सूचना का अधिकार के तहत अगर आप कोई भी जानकारी मांगते है तो आपको इसका जवाब मिलने मे अधिकतम 30 दिन लग सकते है, अगर इस समय मे आपको जवाब नही मिलता है तो इसमे अपील भी कर सकते है। 

 

निष्कर्ष :-

भारत के संविधान के भाग 3 में इस अधिकार को रखा गया है जिसको 2005 के संविधान संसोधन मे जोडा गया था। RTI form in hindi 2024 के तहत अगर आप कोई भी जानकारी मांगते है तो आपको इसका जवाब मिलने मे अधिकतम 30 दिन लग सकते है, अगर इस समय मे आपको जवाब नही मिलता है तो इसमे अपील भी कर सकते है। भारत मे व्याप्त भष्ट्राचार को कम करने एवं जनता एव सरकार के मध्य पारदर्शिता लाने हेतु इस अधिनियम को लागू किया गया है। 

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

1 thought on “RTI क्या होता है, RTI के लिए अप्लाई कैसे करे? | सूचना का अधिकार आवेदन फार्म PDF Download | RTI Form In Hindi 2024”

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.