क्या आप जानते हैं कि चावल के भूसे से भी तेल बन सकता है पहली बार तो यकीन हमें भी नहीं हुआ था परंतु कोई बात नहीं अगर आपको भी इसके बारे में नहीं पता है तो हम आपको इसके बारे में बताएंगे ।
जैसे की हम सभी जानते हैं कि भारत सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को और अधिक बेहतर करने के लिए लगातार कई प्रकार के प्रयास कर रहे हैं हाल ही में सरकार ने किसानों को जूट उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भी अधिक प्रयास किया है, किसानों को उद्योग स्थापित करने के लिए बढ़ावा देने के हित से सरकार ने एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की भी घोषणा की है ।
एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत उठाया लाभ :-
एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत कई किसान लाभ उठा रहे हैं और इनमें से ही एक किसान गुरविंदरजीत सिंह है , और गुरविंदरजीत सिंह महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के रहने वाले हैं , गुरविंदरजीत सिंह को सरकार की ओर से एग्रीकल्चरल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत अधिक फंड का लाभ मिला था जिसके बाद वह अधिक मुनाफा कमा रहे हैं, एवं लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं ।
चावल के भूसे से बनाते हैं राइस ब्रान ऑयल :-
लोग अपने स्वास्थ्य देखते हुए और इस वर्तमान लाइफ़स्टाइल में फिट एंड फाइन देखने के लिए राइस ब्रान ऑयल का इस्तेमाल करने की उपयोग करते हैं , दरअसल इस तेल को स्वास्थ्य के नजरिए से इसलिए देखा जाता है क्योंकि इस तेल में बहुत कम फैट होता है और शरीर में कोलेस्ट्रॉल की बढ़ती स्थितियों को भी यह कम कर देता है ।
वहीं अगर डॉक्टर के नजरिए से देखा जाए तो अक्सर डॉक्टर ब्लड प्रेशर के मरीजों को राइस ब्रान ऑयल तेल का उपयोग करने की सलाह देते हैं ।
वहीं अगर आर्थिक स्थिति से इस तेल को देखा जाए स्वास्थ्य के नजरिए से काफी फायदेमंद होने के कारण लोगों के द्वारा इसे काफी अधिक खरीदा जाता है इसलिए बाजारों में इस तेल की मांग भी अधिक है । वहीं अगर हम आपको आम भाषा में बताए तो चावल के भूसे से बनने वाले तेल को राइस ब्रान ऑयल कहा जाता है ।
So far,@AgriInfraFund scheme has supported 23000+ #agripreneurs.Here’s Sh.Gurvinderjit Singh’s #SuccessStory ,Who created #ricebranoil #Manufacturing unit through #AIFsupport.आइये सुनते हैं हमारे देश के कृषिप्रेंयूर गुरुविंदरजीत सिंह की इंफ्रास्ट्रक्चर की कहानी , उनकी जुबानी I pic.twitter.com/gw7d9VovQk
— Agriculture Infrastructure Fund (@AgriInfraFund) April 10, 2023
गुरविंदरजीत सिंह राइस ब्रान ऑयल यूनिट से कम आ रहे हैं अधिक मुनाफा :-
जैसे कि हमने आपको बताया कि महाराष्ट्र के रहने वाले गुरविंदर जीत सिंह ने एग्रीकल्चरल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत राइस ब्रान ऑयल यूनिट की स्थापना की है और वह इससे काफी अधिक लाभ भी कमा रहे हैं , क्योंकि कई खबरों के अनुसार ऐसा पता चला है कि बाजार में राइस ब्रान ऑयल की मार्केट वैल्यू काफी अच्छी होने के कारण राइस ब्रान ऑयल की यूनिट से अधिक मुनाफा कमाया जा रहा है ।
अंत में हम आपको यह बता दे कि अगर आप भी इस प्रकार के उद्योग स्थापित करके अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो सरकार की एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत उद्योग स्थापित करके अधिक मुनाफा अर्जित किया जा सकता है , एग्रीकल्चर स्ट्रक्चर फंड के बारे में और जानने के लिए आप https://agriinfra-dac-gov-in. इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं ।