RBI Penalty On Banks : रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने रेगुलेटरी नियमों के उल्लंघन के कारण एक बार फिर से तीन बैंकों पर कड़े एक्शन लिए हैं , और आश्चर्यजनक बात यह है कि इस बार इन तीन बैंकों में हमारे देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक यानी कि State Bank of India भी शामिल है इसके साथ ही साथ केनरा बैंक (Canara Bank) और सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) शामिल है इन तीनों पर आरबीआई ने रेगुलेटरी नियमों के उल्लंघन के तहत 3 करोड रुपए का जुर्माना लगाया है । तो चलिए आगे आपको बताते हैं कि किस बैंक पर कितना और किस कारण वर्ष जुर्माना लगाया गया है ।
State Bank of India :-
सोमवार को आरबीआई की ओर से बताया गया कि स्टेट बैंक आफ इंडिया पर सबसे अधिक यानी की कुल मिलाकर 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है , आरबीआई का कहना है कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने डिपॉजिटर अवेयरनेस फंड स्कीम 2014 के तहत कुछ नियमों का उल्लंघन किया था जिस वजह से बैंक को जुर्माना भरना पड़ेगा ।
City union Bank :-
आरबीआई की ओर से सिटी यूनियन बैंक पर भी 66 लख रुपए का जुर्माना लगाया गया है आरबीआई का कहना है कि एनपीए अकाउंट्स से जुड़े इनकम रिकग्निशन के प्रुडेंशियल नियमों, एसेट क्लासिफिकेशन और एडवांस प्रोविजनिंग नियमों के अलावा डायरेक्शन संबंधित और भी कई नियमों का उल्लंघन किया है जिस कारण वर्ष बैंक जमाने की भरपाई करनी होगी ।
Ocean capital market limited :-
आरबीआई की ओर से बताया गया कि उड़ीसा के राहुल किला में स्थित ओसियन कैपिटल मार्केट लिमिटेड को भी 16 लख रुपए के जमाने की भरपाई करनी होगी , क्योंकि इस कंपनी ने एनबीएफसी (Non Banking Financial Companies) से जुड़े नियमों का अनुपालन किया है जिस कारणवश इस बैंक को आरबीआई के नियमों के उल्लंघन के तहत जुर्माना का सामना करना पड़ रहा है ।
PAYTM payment Bank :-
आरबीआई ने पेटीएम बैंक के ऊपर आरबीआई द्वारा तैयार नियमों का उल्लंघन करने के कारण डिपॉजिट लेने पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी , जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि आरबीआई के बड़े एक्शन के बाद 15 मार्च से पेटीएम बैंक से लोग किसी प्रकार का ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हैं , साथ ही साथ जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की सोमवार को ही पेटीएम पेमेंट बैंक के को-फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है, और अब पेटीएम पेंमेंट्स बैंक लिमिटेड का फ्यूचर बिजनेस अब पुनर्गठित बोर्ड के जरिए चलाया जा सकता है ।