12 वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, राजस्थान महात्मा गांधी सेवा प्रेरक के 50 हजार पदों पर आयी सीधी भर्ती। Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Vacancy

Department of Peace and Nonviolence, Rajasthan द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Vacancy 2023 मैं राजस्थान के अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं. राजस्थान के जिले और शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में 50000 महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों को 1 वर्ष के लिए मानदेय पर लिए जाने हेतु राजस्थान महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन में पदों की संख्या कम या ज्यादा भी हो सकते हैं I

तो आज के इस लेख हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं कि राजस्थान महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023 (Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Vacancy 2023) आवेदन करने के लिए आपको क्या क्या Requirement  है और सभी जानकारी जैसे :- Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Vacancy 2023 Last Date, Apply Online,  Age Limit, Application Fee, Notification date, Apply Link, Syllabus, Exam Pattern, Education Qualification, How to Apply from, आदि सभी जानकारी आपको इस आगे इसी लेख में दी जाएगी यह सभी जानकारी नोटिफिकेशन जारी की गई ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Vacancy 2023 Vacancy Notification, Apply Online, information

Department of Peace and Nonviolence, Rajasthan द्वारा जारी किया गया राजस्थान महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023( Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Vacancy 2023) Vacancy नोटिफिकेशन है जिसके तहत राजस्थान के जिले गांव शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में से 50000 युवाओं को रोजगार देने का आदेश है इस नोटिफिकेशन में युवाओं को 1 वर्ष तक मानदेय है I अधिक जानकारी के लिए आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट peaceandnonviolence.rajasthan.gov.in पर विजिट करके जानकारी प्राप्त कर सकते हो I

Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Bharti 2023

विभाग राजस्थान सरकार
पदों की संख्या50000 पद
पद का नाममहात्मा गांधी सेवा प्रेरक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन फॉर्म
कार्य क्षेत्रराजस्थान
आधिकारिक वेबसाइटrajasthan.gov.in

Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Vacancy 2023 Apply Online

राजस्थान महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023 (Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Vacancy 2023) Apply कैसे करें? जारी की गई नोटिफिकेशन बताया गया है कि अप्लाई फॉर्म केवल ऑनलाइन ही लिए जाएंगे I नीचे दिए गए निम्न स्टेप्स के तहत आप Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Vacancy 2023 Online from भर सकते हो I

  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको SSO ID  से लॉगिन करना होगा I
  • वेबसाइट पर लॉगिन होने के बाद में आपको Citizens App पर जाना होगा
  • इसके बाद में आपको Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Vacancy 2023 Recruitment Portal पर क्लिक करना
  • इसके बाद में वेबसाइट पर दिए गए Apply link  पर क्लिक करना होगा
  • अगर आपने पहले से ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर रखा होगा तो आपकी सभी जानकारी आवेदन फार्म में अपने आप ही दर्ज हो जाएंगी
  • इसके बाद मेंराजस्थान महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023 के लिए पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी
  • अपनी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरने के बाद में एक बार पुनः चेक कर लें
  • इसके बाद में सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपना प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख ले ।

Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Vacancy Details in Hindi :-

राजस्थान के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के सभी वाङो के लिए राजस्थान महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023 के लिए 50000 नियुक्ति का कराने का आदेश जारी हुआ है अगर आप राजस्थान राज्य के अंदर आते हो और आप केवल 12वीं पास हो तो आप इस Recruitment  में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो I

इसमें ऑनलाइन करने वालों के लिए 12वीं पास की योग्यता रखी गई है और अगर आपके पास सवारी परीक्षण का कोई सर्टिफिकेट जैसे स्काउट गाइड Scout Guide, NCC, Certificate है तो अच्छी बात है प्राथमिकता के लिए आपके पास पूर्ण बजट का पुलिस मित्र महात्मा गांधी सेवा प्रेरक and  महिलाएं SHG को है Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Vacancy Notification 2023 को देख सकते हो I प्रेरकों को इस Recruitment के तहत प्रति महीने 4500 मानदेय दिया जाएगा और यह कार्यकाल पूरे 1 साल का होगा I

Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Vacancy 2023 Exam Qualification

अगर आप भी इस Recruitment राजस्थान महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023 मैं आवेदन करना चाहते हो तो उसके लिए आपको 12th पास आउट होना बेहद जरूरी है I इसी के साथ अगर आपके पास कोई भी प्रमाण पत्र (Certificate) जैसे Scout Guide, NCC/NYK महिला सखी पुलिस मित्र पूर्व बजट घोषणा चयनित को महात्मा गांधी प्रेरक और महिलाओं को SHG  प्राथमिकता मिलेगी ।

राजस्थान महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023 के लिए दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • अधिकारी द्वारा सत्यापित मूल निवास प्रमाण पत्र
  • अधिकारी द्वारा सत्यापित जाति प्रमाण पत्र
  • अधिकारी द्वारा सत्यापित आय प्रमाण पत्र
  • NCC CERTIFICATE (OPTIONAL)
  • NYY CERTIFICATE (OPTIONAL )
  • अन्य सत्यापित Certificate

Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Vacancy 2023 Application Fee

Department of Peace and Nonviolence, Rajasthan द्वारा जारी की गई इस नोटिफिकेशन में इस भर्ती के बारे में बताया गया है कि इस भर्ती में आवेदन निशुल्क है अगर आप आवेदन करना चाहते हो तो इसमें आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा I

Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Vacancy Selection process

Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Vacancy 2023 इस भर्ती में उम्मीदवार को निम्न चयन प्रक्रियाओं के बाद चयन किया जाएगा I राजस्थान महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार का चयन साक्षरता के आधार पर किया जाएगा और उसका कार्यकाल 1 वर्ष का रहेगा ।

Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Recruitment Salary

राजस्थान महात्मा गांधी सेवा प्रेरक के तहत चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह  ₹4500 दिया जाएगा तथा यह कार्यकाल 1 वर्ष का है तो इसमें सैलरी भी एक साल तक ही मिलेगी इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का कोई भत्ता नहीं दिया जाएगा I

Conclusion :-

Department of Peace and Nonviolence, Rajasthan द्वारा जारी किए गए इस नोटिफिकेशन में Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Vacancy 2023 भारती को जारी किया गया है इस भर्ती के तहत 50,000 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा और चयनित अभ्यर्थियों का कार्यकाल 1 वर्ष का रहेगा इसी के सात चयनित अभ्यार्थियो महीने के ₹4500 दिया जाएगा और इस भर्ती से जुड़ी हुई सारी जानकारी इस लेख में विस्तार से दी गई है और अधिक जानकारी के लिए आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट peaceandnonviolence.rajasthan.gov.in पर भी जा सकते हो I

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.