Paytm Payments Bank FD Rates : अगर आप भी अपना पैसा एफडी में निवेश करना चाहते हो और अपने पैसे पर बंपर ब्याज लेना चाहते हो तो पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) लेकर आया है एक शानदार एफडी स्कीम। Paytm Payments bank कई प्रकार के निवेश योजना लेकर आ रहा है , जिससे ग्राहको को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके।
Paytm Payments Bank ने हाल ही में एक FD स्टार्ट की है जिसमे अगर कोई व्यक्ति निवेश करता है तो उसे 9 फ़ीसदी से ज्यादा ब्याज दर मिलता है तो आज किस लेख में हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं कि आप पेटीएम पेमेंट्स एफडी रेट में निवेश करके अच्छा ब्याज दर कैसे प्राप्त कर सकते हो इसके बारे में पूरी जानकारी आपको दी जाएगी
Paytm Payments Bank Fix deposit :-
पेटीएम द्वारा चलाई जा रही FD निवेश योजना में आपको सबसे ज्यादा ब्याज दर (Interest Rates) मिल सकता है जो की बैंकों द्वारा चलाए जा रहे हैं भविष्य निधि योजना जैसे (PPF), कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) जैसी अधिकांश निवेश योजनाओं की तुलना में कहीं अधिक हैं।
FD भी मिल रही है ये सुविधा :-
Paytm पेमेंट पर एफडी में निवेश 365 दिन का रहेगा और आपकी FD 365 दिन में मैच्योर हो जाएगी अगर पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड में FD करवाते हो तो आप फायदे में रह सकते हो । साथ ही कई सारी बैंक समय से पहले FD तोड़ने पर कुछ जुर्माना लगती है जबकि Paytm payments Bank में आप अपनी FD को Pre -Mature करवाते है तो कोई भी जुर्माना नहीं देना पड़ेगा और इसमें किसी भी प्रकार का कोई समय निर्धारित नहीं है कि आप इतने समय से पहले FD नहीं तोड़ सकते इसीलिए Paytm बैंक में FD करने के बहुत ही ज्यादा फायदे है।
Paytm Payments Bank FD होगी इंश्योरेंस कवर :-
इसी के साथ आपको इसमें बीमा भी मिलता है बता दें कि बैंक दिवालिया होने पर जमा करता के पास DICGC इंश्योरेंस कवर होता है यह इंश्योरेंस कवर जमा करता के लिए एक लाख से 5 लाख तक बढ़ा दिया गया है यानी कि आपका पैसा पेटीएम पेमेंट्स बैंक में एकदम सेफ रहता है अगर बैंक दिवाली अभी हो जाए तो आपको उसका बीमा या इंश्योरेंस आपके पास होता है जिसे आप अपनी FD कलेक्ट कर सकते हो ।
ये भी पढ़े :-
- अब नहीं मिलेगा आसानी से SIM CARD, दूरसंचार मंत्री ने लिया कड़ा फैसला, 52 लाख कनेक्शन किये गए बंद
- SBI बैंक के इस रिटायरमेंट प्लान 💸💸में मिल रहा है जबरदस्त लाभ, रिटायरमेंट के बाद भी मिलेगी सैलरी
- Guaranteed Returns के लिए करे Post Office की स्कीम में इन्वेस्टमेंट, इतने दिन मे मिलेंगे 5 हजार के 8 लाख..
- केंचुए की खाद का अनोखा बिजनेस करके ये किसान बना लखपति, आप भी कर सकते है ये बिज़नेस
₹100 से निवेश कर सकते है FD में:-
फिक्स डिपॉजिट में इन्वेस्ट करने के लिए कुछ बैंकों में कम से कम एफडी किस्त 1000 रुपए की होती है लेकिन पेटीएम पेमेंट बैंक में आप मात्र ₹100 से एफडी में निवेश कर सकते हो। Paytm Payments FD में निवेश करने का आपको 7.5% ब्याज दर तक ऑफर कर रहा है इसी के साथ खास बात यह है कि किसी और को आप अगर समय से पहले निकाल ते हो तो आपको कोई भी विड्रॉल जुर्माना नहीं देना होता है लेकिन नियम यह है कि आप 7 दिन के अंदर आप अपनी FD तोड़ते हो तो आपको कोई भी ब्याज दर नहीं मिलता है यह केवल 7 दिन तक मान्य है 7 दिन के बाद अगर आप अपनी FD तोड़ते हो तो आपको उसका ब्याज मिलता है ।
क्या Paytm Payments Bank में पैसा जमा करवाना सुरक्षित है ?
Paytm Payments Bank FD Rates में निवेश करने का अच्छा ब्याज दर मिल रहा है लेकिन आपके मन में एक सवाल जरूर से आ रहा होगा कि क्या पेटीएम पेमेंट्स बैंक एफडी में निवेश करना सुरक्षित है या नहीं तो आपको जानकारी के मुताबिक बता कि इसका आपको इंश्योरेंस कवर मिलता है यानी कि यह बैंक एकदम सेफ है यह DICGC द्वारा चलाई जा रही डिपॉजिट एलवी पीवी आरआरबी और सभी सहकारी बैंक सहित सभी बीमा करता बैंकों का खबर रहता है इसीलिए इस बैंक को FD करने के लिए एकदम सुरक्षित बताया गया है ।