Ola Electric IPO : हो जाओ तैयार, जल्द ही ओला इलेक्ट्रिक लॉन्च करेगा आईपीओ, मिलेगा कमाई का अच्छा मौका

ओला कंपनी देश की पहली कंपनी है जो काफी अधिक मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर बेचती है वहीं अगर बात करें तो ओला कंपनी महीने का 30,000 ई-स्कूटर्स सेलिंग करती है, वही मार्केट में इस कंपनी के लगभग 30 फ़ीसदी से अधिक शेयर्स है।

OlA Electric IPO : वही शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी ने ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ को अपने अंदर लेने के लिए ड्राफ्ट पेपर जारी कर दिया है , वहीं अब अक्टूबर वर्ष 2023 तक ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ अपना ड्राफ्ट सेबी को दाखिल कर सकता है, वही जितना जल्दी ओला को आईपीओ की परमिशन मिलेगी वह इतनी जल्दी आईपीओ लॉन्च कर पाएगा , ओला आईपीओ जारी करने के बाद बाजार से 700 मिलियन डॉलर जताने की तैयारी कर रहा है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

5.4 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर फंड :-

वही ओला ने हाल ही में सिंगापुर की टेमासेक और जापान के सॉफ्टबैंक 5.4 बिलियन डॉलर का वैल्यूएशन फंड इकट्ठा किया है, की जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की जारी हुए एक रिपोर्ट के अनुसार बैंकर्स और वकीलों के द्वारा भेजे गए ओला को ईमेल में ओला इलेक्ट्रिक के एग्जीक्यूटिव ने आईपीओ के एक्सटर्नल एडवाइजर्स और इंवेस्टमेंट बैंकिंग यूनिट्स जिसमें कोटक, आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ अमेरिका  और गोल्डमन सैक्स से पांच हफ्ते की डेडलाइन के के अंदर इसे प्राथमिकता देने को कहा है ।

ये भी पढ़े :- Ola कंपनी 3 तरीकों से बना रही आपको अपना बिजनेस पार्टनर। Ola के इस नए स्कीम के तहत हर महीनें कर सकते हैं लाखों की कमाई जानिए कैसे?

प्रोजेक्ट को मिला हिमालय का कोडनेम :-

वही खबरों से पता चला है कि ओला आईपीओ प्रोजेक्ट को हिमालय का कोड नाम दिया गया है , जैसे ही दाखिल किए गए ड्राफ्ट को सेबी की ओर से रेन्यू किया जाएगा इसके बाद वर्ष 2024 जनवरी-फरवरी में ओला आईपीओ जारी करने के लिए रोडशो तैयार करने की योजना बना रहा है ।

ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर ने दी जानकारी :-

ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भावेश अग्रवाल ने बताया कि देश में इस स्कूटर सीलिंग के 30 फ़ीसदी मार्केट शेयर हमारे पास है , ओला इलेक्ट्रॉनिक देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर इलेक्ट्रॉनिक बेचने वाली कंपनी है यह महीने के 30000 से अधिक टू व्हीलर बेचती है । इलेक्ट्रॉनिक का सबसे अधिक जोर अफॉर्डेबल इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर तैयार करना है जिसका रिटेल प्राइस 1080 डॉलर से शुरू हो रहा है । कंपनी को नुकसान झेलना पड़ रहा है वहीं वित्त वर्ष 2022-23 में 335 मिलियन डॉलर के रेवेन्यू पर कंपनी को 136 मिलियन डॉलर का ऑपरेटिंग नुकसान झेलना पड़ा था ।

ये भी पढ़े :- Multibagger Stocks : निवेशकों की हुई बल्ले -बल्ले, इस स्टॉक ने मारी बंपर छलांग ,1 लाख से सीधा 39 लाख😱 का फायदा

10% हिस्सेदारी की होगी सेल :-

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर बेचने वाली ओला कंपनी अपने आईपीओ के नए शेयर्स के साथ कुछ शेयर्स को सील करने का भी मन बना रही है वही निवेशकों को 10% की हिस्सेदारी को सेल करने पर भी विचार किया जा रहा है , आईपीओ से मिलने वाली रकम के बाद कंपनी पूंजीगत फीडिंग खर्चों पर ध्यान देना शुरू करेगी , वही ओला कंपनी ने आईपीओ लॉन्च करने के लिए बैंक ऑफ अमेरिका, Goldman Sachs, आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज , एक्सिस कैपिटल कैपिटल और कोटक सिक्योरिटिज को लिड बैंकिंग मैनेजर्स  के रूप पर हायर किया है ।

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.