Ola कंपनी 3 तरीकों से बना रही आपको अपना बिजनेस पार्टनर, Ola के साथ काम करके करो हर महीनें लाखों की कमाई जानिए कैसे?

अगर आपके पास कोई बेकार गाड़ी पड़ी है। तो उसे घर में बेकार ना पड़े रहने दे। और ना ही कबाड़ी में बेचने की जरूरत है । Ola company के एक नई स्कीम के तहत आप उस बेकार पड़े हुए गाड़ी से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। ओला ने एक नया बिजनेस प्लान शुरू किया है जिसका नाम है। (Ola Business Partnership System) इस सिस्टम के जरिए आप कंपनी से सीधे तौर पर जुड़कर अपने बेकार पुरानी पड़ीं हुई गाड़ियों से पैसा कमा सकते हैं। पूरी जानकारी जानने के लिए नीचे दिए हुए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3 तरीकों से आप कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं:-

जिसमें से निम्न प्रकार के तरीके हैं:- 

1) Partner with a car

2) Partner as a drive

3) Partner as a fleet Operator

बताए गए निम्न तरीकों से आप Ola कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं और इन तरीकों को विस्तार पूर्वक जानने के लिए नीचे दिए हुए आर्टिकल को पढ़ें।

1)Partner with a car plan

इस प्लान के तहत वह लोग जुड़ सकते हैं जिनके पास गाड़ी है। और वह अपनी गाड़ी  चलाकर ओला कंपनी के साथ जुड़कर पैसा कमाना चाहते हैं। ऐसे लोग सीधा ओला कंपनी के साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं। फिर कंपनी द्वारा गाड़ी की बुकिंग पर खूब पैसा कमा सकते हैं। और सवारी के लिए लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

2) Partner as a Driver

 इस प्लान के तहत अगर आपके पास कोई गाड़ी नहीं है। तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

अगर आपको केवल ड्राइविंग आती है। और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है। तो आप इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान के तहत अगर आप एक अच्छे ड्राइवर है। अच्छे से गाड़ी जानते  है। तो कंपनी खुद आपको गाड़ी देगी। और हर बुकिंग पर कंपनी द्वारा कुछ तय किया गया कमीशन आपको मिलेगा। और इस जरिए भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

3)Partner as Fleet Operator

 इस प्लान के तहत अगर आपके पास गाड़ी तो आप अपनी गाड़ी ओला को दे सकते हैं। और ओला कंपनी इन गाड़ियों को फ्लीट में शामिल कर लेती है। ओला अपनीक् कंपनियों की गाड़ियों के साथ गाड़ी मालिकों द्वारा दिए हुए  गाड़ियों को भी शामिल कर लेती है। और इसके बाद कंपनी ड्राइवर पार्टनर के साथ जुड़े हुए लोगों को गाड़ी मुहैया करवाती है।

और हर गाड़ी पर बुकिंग के हिसाब से कंपनी पैसा कमाती है। और साथ ही साथ ड्राइवर पार्टनर जिनके पास खुद की गाड़ी नहीं होती है।  वह बिना गाड़ी लाए भी अपनी अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। इस प्लान के तहत जिसके पास गाड़ी है उसको भी फायदा पहुंचेगा जिसके पास गाड़ी नहीं है उसको भी लाभ पहुंचेगा और साथ ही साथ कंपनी को भी लाभ पहुंचेगा।

ये भी पढ़े :-

ओला कंपनी के साथ जोड़ने के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन?

 ओला कंपनी से जुड़ने के लिए सबसे आसान तरीका यह है कि सबसे पहले partners.olacabs.com दिए हुए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरी करें या आप अपने नजदीकी ओला कंपनी के ऑफिस में पहुंचकर आप अपना सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं। और इस नए बिजनेस प्लान का उठाकर पैसे कमा सकते हैं।

Required documents for Ola Partnering.

  • Adhar card
  • Passbook or cancel cheque
  • Vehicle permit
  • Vehicle Rc
  • Vehicle insurance
  • Driving License

बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स compulsory है। ओला कंपनी से सदस्यता लेने के लिए। इन सभी डाक्यूमेंट्स में से अगर  कोई भी डॉक्यूमेंट Missing है तो कृपया जल्द से अपना डॉक्यूमेंट बनवा लें और कंपनी के इस नए स्कीम का लाभ उठाएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!