सरकार की ओर से NPS (National Pension Scheme) को लेकर नए नियम और बड़े बदलाव सामने आ रहे हैं इसके तहत अब NPS (National Pension Scheme) से जुड़े हुए लोगों को और अधिक लाभ होगा ।
मुख्य रूप से बता दे कि NPS से जुड़े लोग निकासी के वक्त एक से अधिक योजना के लिए निवेश कर पाएंगे यह विकल्प केवल उन लोगों के लिए मान्य होगा जिनका एन्युटी फंड 1000000 रुपए से अधिक होगा , वही नियम के अनुसार लोगों को लाभ लेने के लिए प्रत्येक एन्युटी फंड में 5 लाख का निवेश करना अनिवार्य होगा ।
PFRDA के द्वारा दी गई जानकारी:-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि पेंशन फंड पीएफआरडीए के अनुसार ऐसा बताया गया है कि नए सरकुलेशन के अनुसार अब एनएसपी योजना के सदस्यों को निकासी के वक्त पेंशन सेवा प्रणाली एक से अधिक बीमा प्रणाली और अन्य प्लान को खरीदने का विकल्प दिया जाएगा , इससे पहले एनएसपी की निकासी के वक्त पेंशन सेवा प्रणाली के तहत ग्राहकों को केवल एक प्लान खरीदने की इजाजत दी गई थी , परंतु अब नियमों में बदलाव कर दिया गया है ।
ये भी पढ़े :-
- अगर आप भी लेना चाहते है ज्यादा पेंशन तो जल्द करे आवेदन, सरकार से ज्यादा पेंशन पाने के लिए 8,897 लोगों ने किया आवेदन
- सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, CGHS RATE में किए गए बड़े बदलाव , 44 लाख लोगों को होगा सीधा फायदा
- खातों में जमा हो गया है PF ब्याज का पैसा, क्या आपके खाते में जमा हुआ ? घर बैठे झटपट इस प्रोसेस से चेक करें PF Balance
- Tax on Fixed Deposit : अगर करावा रखी है Bank में FD, तो तुरंत करें ये काम, नहीं तो कटेगा टैक्स, जानिए पूरी जानकारी
Pension Plan :-
अगर हम पेंशन प्लान की बात करें तो संभावित पेंशन के बाद लोग जीवन बीमा प्लान या फिर अन्य प्लान को खरीदने के बारे में विचार करते हैं, वही प्लान खरीदने के लिए कंपनियां ग्राहकों को उनके निवेश के अनुसार मासिक ,तिमाही और वार्षिक के अनुसार ऑफर करती है , फिलहाल भारत में 15 कंपनियां इस प्रकार के प्लान लोगों को ऑफर करते हैं ।
Pension है स्वतंत्र प्रणाली :-
जीवन बीमा कंपनी अलग-अलग प्लान केस करती है और प्लान के समय के अंतराल के अनुसार लोगों को मुनाफा और ब्याज कमाने का मौका देती है वहीं लोगों के लिए पेंशन प्रणाली पूरी तरह से स्वतंत्र मानी गई है लोग अपनी निकासी के बाद आसानी से किसी भी जीवन प्रणाली या फिर अन्य प्रणाली में निवेश कर सकते हैं , वहीं नए नियम के अनुसार ना केवल एक प्लान अब लोगों को अनेक प्लान में निवेश करने का विकल्प भी दिया जा रहा है ।