Indian Railway Rules For AC Coach: लाखों व्यक्ति रेलवे के एसी कोच में सफर करते हैं वही गर्मी के मौसम में एसी कोच में भी काफी अधिक भीड़ नजर आती है , गर्मी के मौसम में रेलवे के एसी कोच में सफर करना तो सबको पसंद है परंतु रेलवे के एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए कुछ नई गाइडलाइन जारी की गई है अगर आप भी रेलवे के एसी कोच में रिजर्वेशन करवा रहे हैं तो रेलवे द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइंस को जान लेना काफी जरूरी होगा ।
दरअसल रेलवे की ओर से कहा जा रहा है कि रेलवे के एसी कोच में काफी अधिक लोग सफर करते हैं और इसके साथ ही लोग एसी कोच में मिलने वाली चादर, तकिया और टावल को गायब कर देते हैं , यात्रियों के इन करतूतों को देखते हुए ही रेलवे ने कुछ नई गाइडलाइंस को जारी किया है ।
यात्री घर ले जाते हैं रेलवे का सामान :-
एसी कोच में सफर करने वाले यात्री रेलवे की ओर से दी जाने वाली चादर ,कंबल और तोलियों को अपने घर ले जाते हैं परंतु अगर अब रेलवे के समान को घर ले जाते हैं तो उन्हें रेलवे की ओर से सजा दी जाएगी , रेलवे अपने यात्रियों को चादर और कंबल देकर उनको सुविधा देता है परंतु यात्रियों की इस हरकत से रेलवे काफी अधिक परेशान हो गया है ।
रेलवे झेल रहा है लाखों का नुकसान :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि यात्रियों की इन करतूतों की वजह से रेलवे को इस बार लाखों का चूना लग चुका है , यहां तक की रेलवे की ओर से यह भी बताया गया कि यात्री चादर तौलिए और कंबल तो आम बात है टॉयलेट के नल , चम्मच और केतली भी चोरी करके ले जाते हैं जिससे रेलवे को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है ।
ये भी पढ़े :-
- अब आसान होगा भारत – नेपाल यात्रा, रेलवे ने शुरू की नेपाल के लिए Train, यहाँ जाने रूट और किराया
- IRCTC लेकर आया है मात्र 15000 में Gujarat Tour Package, स्टैचू ऑफ यूनिटी के साथ घूमने को मिलेगा अहमदाबाद,बड़ोदरा के Tourist Places
- इस सावन महीने में IRCTC के साथ किफायती पैकेज में करें महेश्वर,ओंकारेश्वर के दर्शन, मिलेगी फ्लाइट की सुविधा,
- रेल यात्रियों की हुई बल्ले-बल्ले, स्टेशन पर खाना ढूंढने की परेशानी हुई खत्म, अब लीजिए मात्र ₹20 में भरपेट भोजन का आनंद
इस रूट पर होती है अधिक सामान की चोरी :-
रेलवे की ओर से बताया गया कि छत्तीसगढ़ से बिलासपुर जोन की ट्रेनों में यात्री खुलेआम बेहिसाब चोरी कर रहे हैं , वहीं पिछले कुछ महीने में लगभग 55 लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया गया है , वही मीडिया रिपोर्टर के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनों में रेलवे का कुल मिलाकर 55 लाख 97 हजार 406 रुपए का सम्मान लोगों के द्वारा चोरी कर लिया गया है ।
रेलवे का कितना सामान हुआ चोरी :-
रेलवे के द्वारा बताए गए चोरी के आंकड़ों के अनुसार पिछले 4 महीनों में 12886 फेस टॉवेल की चोरी हुई है और यात्रियों के द्वारा 18208 चादर की चोरी की गई है और यह किस्सा यहीं खत्म नहीं होता है यात्रियों की करतूत इतनी अधिक बढ़ गई है , 19767 तकिए के कवर , 2796 कंबल और 312 तकियों की चोरी हुई है जिससे रेलवे को काफी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है ।
अब इन करतूतों पर होगी 5 साल की जेल :-
रेलवे ने अब यात्रियों की करतूतों को रोकथाम करने के लिए कड़े गाइडलाइन जारी कर दिए गए हैं वहीं रेलवे की ओर से कहा गया है कि रेलवे की प्रॉपर्टी को चोरी करना कानूनी रूप से गलत है और रेलवे की प्रॉपर्टी चोरी करने पर एक्ट 1966 के तहत कार्यवाही की जाएगी , चोरी करने वालों पर जुर्माने के साथ साथ अधिकतम 5 साल की जेल होगी ।
अंत में , आप सभी को बता दें कि रेलवे के एसी बोगी में कोई ना कोई ऐसा पैसेंजर तो जरूर चढ़ता है जो रेलवे के दिए गई सुविधाओं को चोरी करके अपने घर ले जाता है परंतु सभी यात्रियों को इस बात को समझना काफी जरूरी है कि रेलवे की ओर से यह सभी सुविधा यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान ही मुहैया करवाई जाती है ।
उसके बाद यात्रियों को इन्हें वहीं छोड़कर अपने स्टेशन पर उतर जाना होता है परंतु यात्री इन्हें अपने बैग में भरकर घर ले जाते हैं जिससे रेलवे को भारी नुकसान होता है अगर यात्री इन बातों को नहीं समझेंगे तो आगे जाकर रेलवे अपनी इन सभी सुविधाओं को बंद कर सकता है जिससे यात्रियों को भारी नुकसान होगा , इसलिए यात्रियों को इस बात को समझना चाहिए और रेल में यात्रा के दौरान इस तरह कि किसी भी करतूत को नजर अंदाज ना करें ना खुद इस प्रकार की करतूत करें और दूसरों को भी करने से रोके ।
Ref post – https://zeenews.india.com/