IRCTC Nepal Tour Package : गर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत हो चुकी है और गर्मियों की छुट्टी में हर एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान तो जरूर करता ही है वहीं हर व्यक्ति अपने बजट के अनुसार घूमने का प्लान करता है , ऐसे में अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हमारा आज का आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।
आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको IRCTC के नए टूर पैकेज के बारे में बताएंगे जो सस्ता होने के साथ-साथ आपको भारत का पड़ोसी देश यानी कि नेपाल की खूबसूरती को रूबरू देखने का मौका देगा वहीं अगर देखा जाए तो नेपाल अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में आकर्षित केंद्र बना हुआ है ।
पैकेज के जरिए इन खूबसूरत जगहों का ले मजा:-
IRCTC के द्वारा लाये गए नेपाल टूर पैकेज के अंतर्गत आपको कई खूबसूरत केंद्रों को देखने का मौका मिलेगा IRCTC द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार नेपाल टूर पैकेज में आपको काठमांडू, पशुपतिनाथ मंदिर,पाटन और तिब्बत रिफ्यूजी कैंप , मनोकामना मंदिर और खूबसूरत पहाड़ों की वादियों को देखने का अवसर मिलेगा ।
ये भी पढ़े :-
- IRCTC के किफायती विदेश टूर पैकेज में घूमे🧳 वियतनाम,लाओस,कंबोडिया जैसे खूबसूरत देश✈️, मिलेगा 4 स्टार होटल …
- IRCTC के इस सस्ते😱 पैकेज के साथ करे काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन 🙏🏻 साथ ले गंगा आरती का पूरा आनंद
- IRCTC टूर पैकेज में करे मात्र 7 हजार रुपए में तिरुपति बालाजी के दर्शन, साथ ही पैकेज में मिलेगा शानदार होटल..
- लेह लद्दाख घुमने की प्लानिंग बनाने वाले के लिए IRCTC लेकर आया है स्पेशल टूर पैकेज, लग्जरी सुविधाएं के साथ 8 दिन में घूमिये ये 6 जगह
यात्रा में मिलेगी फ्लाइट की सुविधा:-
आईआरसीटीसी की नेपाल टूर पैकेज में यात्रियों को फ्लाइट से यात्रा की सुविधा मिलेगी , यह टूर पूरी तरह से एक फ्लाइट टूर है जिसमें आपको दिल्ली से बोर्डिंग करनी होगी और आपको फ्लाइट से काठमांडू तक लेकर जाया जाएगा ।
कब शुरू होगी यात्रा :-
आईआरसीटीसी की दी गई जानकारी के अनुसार नेपाल टूर पैकेज शुरू होगी और दिल्ली एयरपोर्ट से काठमांडू के लिए उड़ान भरी जाएगी , यह टूर पैकेज 6 दिन और 5 रात का होगा ।
टूर पैकेज के दौरान मिलने वाली सुविधाएं:-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि यात्रियों को IRCTC के नेपाल टूर पैकेज में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा , अन्यथा टूर पैकेज के अंतर्गत यात्रियों को 3 स्टार होटल में रहने का मौका साथ ही साथ भोजन की संपूर्ण व्यवस्था एवं खूबसूरत स्थानों की सैर करने के लिए लग्जरी बस की सेवा भी दी जाएगी ।
कितना होगा यात्रियों का किराया :-
इस टूर पैकेज के लिए यात्रियों को किराया कुछ नियमों के अनुसार सुनिश्चित किया गया है :-
- Single Person: 47,900rs
- For 2 person: 38,700rs
- For 3 person: 38,700 rs