IRCTC Ladakh tour package : अगर आप इस समर सीजन में कुछ एडवेंचर ट्रिप करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी का नया टूर पैकेज आपके लिए खास तौर पर फायदेमंद साबित होगा क्योंकि IRCTC एडवेंचर टूर के टॉप पर रहने वाली जगह यानी कि लद्दाख का टूर पैकेज लेकर आया है , इस टूर पैकेज के अंतर्गत आप आसानी से लद्दाख के छह एडवेंचर जगह का आनंद ले सकते हैं ।
चलिए जानते हैं इस टूर पैकेज के अंतर्गत सम्मिलित खास बातें और किराए संबंधित जानकारी :-
IRCTC ने ट्वीटर पर दी जानकारी:-
आईआरसीटीसी ने ट्वीट करके लोगों तक यह जानकारी पहुंचाई की IRCTC इंक्रेडिबल लद्दाख टूर पैकेज लेकर आया है , जिसके अंतर्गत खास तौर पर एडवेंचर करने वाले लोग इसका अधिक लाभ उठा पाएंगे और पूरे 8 दिनों के लिए खूबसूरत 6 जगह का आनंद ले पाएंगे , साथ ही साथ आईआरसीटीसी ने यह जानकारी दी कि यह टूर पैकेज मीडियम फ्लाइट मोड है ।
टूर पैकेज के अंतर्गत करें इन खूबसूरत जगहों की सैर:-
आईआरसीटीसी के द्वारा बताया गया कि यह टूर पैकेज देखो भारत मिशन के अंतर्गत आपको यात्रा करवाई जाएगी इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको लद्दाख के 6 खूबसूरत जगह जैसे कि शाम वैली, थांग, जीरो प्वाइंट,लेह, नुब्रा, तुरतुक,और पैंगोंग झील सैर करने का मौका मिलेगा ।
ये भी पढ़े-
- IRCTC लेकर आया है विदेश टूर पैकेज, किफायती टूर में घूमे वियतनाम,लाओस,कंबोडिया जैसे खूबसूरत देश, मिलेगा 4 स्टार होटल के साथ क्रूज़ में रहने का मौका.
- IRCTC के साथ घूमे कश्मीर की खूबसूरत वादियां, IRCTC लेकर आया है बहुत ही कम रेट में कश्मीर टूर पैकेज, साथ ही लीजिये बेहतरीन सुविधाएं का लाभ
- पूर्वोत्तर राज्यों का सफर हुआ आसान, अब ‘भारत गौरव ट्रेन’ से करे यात्रा वो भी मासिक किस्त भुगतान पर.
कुल इतने दिनों के लिए होगा टूर पैकेज :-
आईआरसीटीसी के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लद्दाख टूर पैकेज मैं यात्रा 11 जुलाई से शुरू होगी , यह टूर पैकेज कुल मिलाकर 7 दिन और 8 रात का होगा ।
टूर पैकेज में सम्मिलित बोर्डिंग /डी-बोर्डिंग की सुविधा:-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि आईआरसीटीसी का इंक्रेडिबल लद्दाख टूर पैकेज 11 जुलाई से चंडीगढ़ से शुरू होगा इसलिए यात्रियों को चंडीगढ़ से बोर्डिंग करनी होगी , साथ ही साथ यात्रा में यात्रियों को कई प्रकार की लग्जरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी ।
टूर पैकेज के अंतर्गत सम्मिलित लग्जरी सुविधाएं:-
इंक्रेडिबल लद्दाख टूर पैकेज में यात्रियों को खाने पीने की संपूर्ण सुविधा दी जाएगी और साथ ही साथ रहने की थ्री स्टार होटल की व्यवस्था दी जाएगी , इसके साथ ही साथ रोड परिवहन की भी सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी अन्यथा लद्दाख टूर पैकेज में यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं पड़ेगा ।
इंक्रेडिबल लद्दाख टूर पैकेज का किराया:-
आईआरसीटीसी ने इनक्रेडिबल लद्दाख टूर पैकेज के लिए सिंगल और ग्रुप में अलग-अलग किराए को सुनिश्चित किया है
- सिंगल यात्री के सफर करने पर (For One Person) 45,205 रुपए किराया देना होगा ।
- डबल यात्री के सफर करने पर (For Two Persons) 39,450 रुपए किराया देना होगा ।
- तीन लोगों के ग्रुप में सफर करने पर (For 3 Persons) 38,650 रुपए किराया देना होगा ।
इस प्रकार करें टूर पैकेज के लिए रिजर्वेशन:-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि अगर आप आईआरसीटीसी के साथ इंक्रेडिबल लद्दाख टूर पैकेज में यात्रा करने के लिए इच्छुक हैं तो इसके लिए आपको पहले से ही अपने टिकट रिजर्वेशन करनी होगी , इस तहत आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर अपनी टिकट बुक कर सकते हैं , अन्यथा आपको बता दें कि आईआरसीटी ने टिकट की व्यवस्था पहले आओ पहले पाओ के अनुसार सुनिश्चित की है, इसलिए बिना समय की बर्बादी किए अपनी टिकट को जल्द बुक कर ले ।
अंत में आपको बता दें कि वर्तमान में अगर आप किसी भी टूर पैकेज के जरिए यात्रा करते हैं तो आपकी यात्रा आसान और आरामदायक बन जाती है , और इस दौरान अगर आप इस समर सीजन में कुछ एडवेंचर करने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी के इंक्रेडिबल लद्दाख टूर पैकेज के लिए अवश्य बुकिंग करें ।
Too good, would like to join the tour
I leave in Mumbai, so the can i take the same tour from Mumbai
I m from pune, Maharashtra
Do you have Ladakh package from Bangalore. I am a sole traveller… Pl inform.. txs