Irctc kerala tour package : हमारे भारत देश में कई ऐसे राज्य और क्षेत्र हैं जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं वही हमारे देश के लोग भी जगह-जगह घूमने के लिए जाते हैं इस दौरान हमारे देश की रेलवे व्यवस्था IRCTC तरह-तरह के टूर पैकेज लेकर आता रहता है।
वही एक बार फिर से आईआरसीटीसी एक नया टूर पैकेज लेकर आ गया है इस टूर पैकेज के अंतर्गत केरला के खूबसूरत स्थान को देखने का अवसर मिलेगा केरल जिसे हम भगवान का देश भी कहते हैं, यहां पर न केवल आसपास के लोग बल्कि दूर-दूर से पर्यटक आकर भी यहां की खूबसूरती से रूबरू होते हैं ।
अगर आप भी भगवान के शहर में घूमने का लाभ लेना चाहते हो और यहां की अद्भुत स्थान को रूबरू करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है तो चलिए अब आपको इस टूर पैकेज संबंधित और अधिक जानकारियां देते हैं :-
कब से शुरू होगा टूर पैकेज:-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की आईआरसीटीसी की ओर से केरला टूर पैकेज रखा गया है , वही आईआरसीटीसी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह केरला टूर पैकेज 11 जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी तक होगा ।
कितने दिनों का होगा टूर:-
अमेजिंग केरला टूर पैकेज के लिए इच्छुक सभी यात्रियों को सूचित किया जाता है कि यह टूर पैकेज 7 दिन और 6 रात का होगा, और आपके यात्रा के दौरान सभी उचित सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी ।
ये भी पढ़े :- रामभक्तों के लिए IRCTC का तोहफा, बेहद कम पैसे में करें श्रीलंका टूर, जाने कितना लगेगा पैसा?
इन स्थानों की करवाई जाएगी सैर:-
अमेजिंग केरला टूर पैकेज के अंतर्गत केरल की खूबसूरत कई स्थानों को देखने का मौका मिलेगा जिनमें से कुछ स्थान कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी और कुमारकोम इत्यादि कई जगहों को दिखाया जाएगा ।
इस शानदार पैकेज में आपको रातो को शानदार बनाने लिए कोच्चि में 2 रात, मुन्नार में 2 रात, थेक्कडी में 1 रात और कुमारकोम में 1 रात रुकने का मौका मिलेगा ।
बोर्डिंग और डि-बोर्डिंग की सुविधा:-
आईआरसीटीसी के साथ अमेजिंग केरला टूर पैकेज में यात्रा करने के लिए सभी यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह यात्रा लखनऊ से शुरू होगी इसलिए आपको बोर्डिंग की सुविधा लखनऊ में मिलेगी एवं यह यात्रा फ्लाइट मोड है इसलिए आपको कहीं पर भी डी-बोर्डिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी, यह फ्लाइट लखनऊ से डायरेक्ट कोच्चि जाएगी ।
ये भी पढ़े :- IRCTC के साथ करे सिंगापुर – मलेशिया की यात्रा, नवंबर में शुरू होने वाले इस टूर पैकेज में मिलेगी बहुत सी सुविधाये
टूर पैकेज के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाएं:-
अगर हम टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधा की बात करें तो इसमें आपको ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक अच्छी सुविधा मिल जाएगी इसके साथ ही साथ आपको इस टूर पैकेज के अंतर्गत ट्रैवल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा , साथ ही साथ टूर पैकेज के अंतर्गत आपके रहने की भी बेहतरीन व्यवस्था उपलब्ध है ।
किराए संबंधित जानकारी :-
अगर हम आपको आईआरसीटीसी के केरल टूर पैकेज के किराए की जानकारी दे तो यह टूर पैकेज फ्लाइट मोड है और इसमें आप इंडिगो एयरलाइंस के साथ सफर करेंगे , आईआरसीटीसी द्वारा सुनिश्चित किराया कुछ इस प्रकार है :-
- For a Single person – 64,300 रुपये
- For Two-Person – 46,000 रुपये (Per Person)
- For Three Persons – 43,000 रुपये (Per Person)
जल्द करें रजिस्ट्रेशन:-
अगर आप भी आईआरसीटीसी के साथ अमेजिंग केरला टूर का सफर करना चाहते हैं तो आपको बता दे कि इसके लिए केवल 30 सीट उपलब्ध है, जल्दी जाए और आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट या फिर नजदीकी पर्यटन केंद्र से जाकर अपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें।
I would like to go for Kashmir tour for 8 days keep me informed of yours tour PKG especially in April 24, ft or tullip.season
If you have short packages for Ratnagiri kolhapur etc for few days in the coming month, pls donleyr know
Kashmir tour PKG for tulip season
Ratnagiri, kolhapur tour PKG in oct