HDFC BANK LOAN UPDATE : वित्त वर्ष 2023 के शुरू होने के बाद लोगों को कई प्रकार से महंगाई की मार का सामना करना पड़ा है , अगर देखा जाए तो नए वित्त वर्ष में सरकार ने कई प्रकार की घोषणा की और जिससे आम आदमी को कुछ हद तक लाभ हुआ और कुछ हद तक नुकसान भी परंतु यह सब तो बात की बात है , इन सबके बावजूद लोन लेने वाले ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है।
HDFC बैंक ने कर्ज दर में की कटौती:-
आज वित्त वर्ष 2023 के शुरू होने के बाद पहले प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को एक बड़ी सौगात दी है , दरअसल एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) यानी कि कर्ज पर लगने वाले ब्याज दर को 85 बेसिक प्वाइंट से कम कर दिया है।
मुख्य रूप से आप सभी को बता दे कि HDFC बैंक के द्वारा यह नियम 10 अप्रैल वर्ष 2023 से प्रभावी माना जाएगा अर्थात यह नियम अलग-अलग प्रकार के लोन के लिए अलग प्रकार से निर्धारित होगा । वहीं अगर देखा जाए तो बैंक के इस फैसले से लोन लेने वाले ग्राहकों को काफी अधिक राहत मिलेगी ।
HDFC बैंक के द्वारा नई कर्ज दरें :-
HDFC बैंक के द्वारा MCLR की नई दरों पर कटौती की जाने के बाद अगर नहीं दरो को देखा जाए तो वह कुछ इस प्रकार है :-
- एक रात के लोन पर MCRL Rate – 7.80 फ़ीसदी
- 1 महीने के लोन के पर MCRL Rate – 7.95 फ़ीसदी
- 3 महीने के लोन पर MCRL Rate – 8.3 फ़ीसदी
- 6 महीने के लोन पर MCRL Rate – 8.7 फ़ीसदी
ये भी पढ़े :-
- इस बैंक की FD पर मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज, मात्र 181 दिन में, देखे पूरी जानकारी
- ICICI Bank की इस स्पेशल FD में डिपोजिट करने पर मिलेगा आपको तगड़ा ब्याज, जाने इस FD की पूरी जानकारी
- शुरू करें अपना बिजनेस, सरकार दे रही है बिना गारंटी 10 लाख का लोन , 41 करोड़ लोगों को मिल चुका है इसका लाभ
- महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी ,LOAN मिलना हुआ आसान, ब्याज पर 8% अनुदान का बड़ा ऐलान
इन टैन्योर के लोन पर नहीं मिलेगी किसी प्रकार की राहत :-
वही अगर देखा जाए तो एक दो और 3 साल के लिए मिलने वाले लोन पर किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं देखा गया है , हाल ही में RBI की हुई मॉनिटरी कमेटी बैठक के तहत रेपो रेट में किसी प्रकार के बदलाव का फैसला नहीं लिया गया है परंतु फिर भी प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने लोन की ब्याज दरों में कटौती करके ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है ।
MCRL को इस प्रकार से समझें :-
MCRL Rate, आरबीआई के द्वारा लागू किया गया एक बेंच मार्क है , जिसके अनुसार सभी बैंक लोन के ब्याज दर को निर्धारित करती है। जबकि अगर देखा जाए तो रेपो रेट वह होता है जिस पर आरबीआई बैंक को कर्ज देता है , वहीं आरबीआई के द्वारा रेपो रेट कम होने पर सभी बैंक को लोन कम ब्याज दर में मिलता है , वहीं अगर रेपो रेट अधिक हो तो बैंक को लोन भी महंगा मिलता है और बैंक को लोन महंगा मिलना मतलब ग्राहकों को लोन और अधिक महंगा मिलना होता है ।
परंतु अगर इन से हटकर देखा जाए तो आने वाले दिनों में लगातार RBI की ओर से रेपो रेट को बढ़ाई जा रही थी परंतु हाल ही में रेपो रेट पर नियंत्रण किया गया है और ग्राहकों को लाभ देने के लिए HDFC बैंक ने ग्राहकों को कुछ हद तक राहत दी है ।