जल्द ही किचन में इस्तेमाल होने वाले सोयाबीन और सनफ्लावर ऑयल की कीमतों में आपको भारी गिरावट देखने को मिलेगी क्योंकि सरकार की ओर से कच्ची सोयाबीन और सनफ्लावर ऑयल की कीमतों के लिए नए प्रभावी नियम जारी कर दिए गए हैं ।
दरअसल जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि सरकार की ओर से टैरिफ रेट कोटा (TRQ) के तहत आने वाले कच्चा खाद्य तेल जैसे कि सोयाबीन और सरसों तेल पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी पर राहत प्रदान की है केवल इतना ही नहीं अब कच्चे खाद्य तेल पर Agri Infra Cess भी लागू नहीं होगा , और इस प्रकार खाद्य तेल के कीमत नीचे गिरने का रास्ता आराम से खुल सकता है ।
30 जून तक प्रभावी रहेगा नया नियम:-
वित्त मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए नए नोटिफिकेशन के अनुसार खाद्य तेल पर लागू किए गए सभी नियम 11 मई से 30 जून तक प्रभावी रहेंगे । जिनके पास वित्ती वर्ष 2022 – 23 के टैरिफ रेट कोटा (TRQ) लाइसेंस होगा उन्हें इसका अधिक फायदा होगा ।
ये भी पढ़े :-
- सरसों तेल में आयी भारी गिरावट, यहाँ से ख़रीदे Dhara kachi Ghani का तेल देखिये आज के नए भाव
- New GST Rule : सरकार ने किया GST में बड़ा बदलाव, 1 अगस्त से भरना पड़ेगा चालान, जानिए क्या है नए नियम?
- Ola कंपनी 3 तरीकों से बना रही आपको अपना बिजनेस पार्टनर। हर महीनें कर सकते हैं लाखों की कमाई जानिए कैसे।
- इस बैंकों में लग रही है लंबी लाइन, Fixed Deposit पर मिल रहा है 9.5% ब्याज दर , यहां जानिए पूरी जानकारी
क्या है (TRQ) सिस्टम:-
अब बात आती है कि आखिर टीआरक्यू है! तो मुख्य रूप से आपको बता दे कि टीआरक्यू सिस्टम से आप जीरो ड्यूटी इंपोर्ट रेट से हाई वॉल्यूम समान खरीद सकते हैं । वित्त मंत्रालय की ओर से उठाए गए इस कदम को लेकर टैक्स एडवायजरी और एसडब्ल्यू इंडिया में इनडायरेक्ट टैक्स के प्रैक्टिस लीडर अंकुर गुप्ता का कहना है कि ” किसानों के हितों को सुनिश्चित करने और घरेलू रेट पर काबू बनाए रखने के लिए इस नियम को सुनिश्चित किया गया है।
नए नियम के अंतर्गत यह कंपनियां कमा सकती हैं अधिक मुनाफा:-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि सरकार के द्वारा टीआरक्यू के तहत इस वर्ष 31 मार्च 2023 में खाद्य तेल के इंपोर्ट पर कंशेसन जारी किया था , लगातार घरेलू तेल के दाम बढ़ने के कारण एडिबल ऑयल के लिए ड्यूटी रिलीफ को सबसे पहले जुलाई 2021 मैं जारी हुआ था , और इसके बाद महीने के बाद 2022 में कुछ बदलाव किए गए थे इसके बाद अब इस नियम में बदलाव करके इसे 31 मार्च को लागू करके 30 जून तक प्रभावी कर दिया गया है।
अगर नए नियम के अनुसार कंपनियों के फायदे की बात की जाए तो रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है कि अडानी विल्मर, और एग्रो टेक फूड्स, पतंजलि फूड्स, गोकुल रिफॉयल्स जैसी एडिबल ऑयल इंपोर्ट ड्यूटी के कंशेसन से अधिक फायदे की उम्मीद है ।
इन कीमत पर मिल रहा है तेल :-
- पाम ऑयल – 90 रुपए किलाे
- साेया ऑयल – 92 रुपए किलाे
- राइस ऑयल – 82 रुपए किलाे
- रिफाइंड ऑयल – 93 रुपए किलाे
- सरसाें तेल 103 = रुपए किलाे
विदेश में जारी हुई भारी गिरावट:-
विदेश में भी खाद्य तेल के बाजारों को लेकर भारी गिरावट नजर आई है , ब्राउज़र में सोयाबीन की बंपर फसल होने के साथ भारी गिरावट देखने को मिला और मलेशिया एक्सचेंज में मंदी नजर आई , वहीं विदेश में खाद्य तेल के भाव में गिरावट आने के बाद सरसों तेल , सोयाबीन ऑयल , पाम ऑयल और अन्य प्रकार के ऑयल के मूल्य लड़खड़ाते दिखाई दिए हैं ।
Image source -livehindustan.com