Small Finance Bank FD Rates: यह बात तो हम सभी जानते हैं कि वित्त वर्ष 2023 के बाद कई बैंक ने अपनी एफडी रेट्स को बढ़ा दिया है परंतु यह बात काफी कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि स्मॉल फाइनेंस बैंक बड़ी बैंकों की तुलना में फिक्स डिपॉजिट पर अधिक ब्याज दर मुहैया करवा रहा है ।
अगर हम बड़े बैंकों की तुलना में स्मॉल फाइनेंस बैंक के ब्याज दर की बात करें तो यूं तो बड़े बैंक 7 से 8 प्रतिशत ब्याज दर दे रहे हैं परंतु हाल ही में स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी रेट्स पर ब्याज दर 9.5 % कर दिया है ।
जानिए यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की FD Rates
अब तक स्मॉल फाइनेंस बैंक में से यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी रेट्स पर सबसे अधिक ब्याज दर दे रहा है, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से लेकर 14 दिन के फिक्स डिपॉजिट पर 4.50 प्रतिशत ब्याज दर दे रही है वहीं अगर देखा जाए तो 15 से लेकर 45 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.75 प्रतिशत ब्याज दर मिल रही है ।
अगर व्यक्ति 46 से लेकर 60 दिन के लिए फिक्स डिपाजिट करता है तो बैंक की तरफ से उसे 5.25 एफडी रेट्स दी जाएगी , अन्यथा 61 दिनों से 90 दिनों तक 5.75 इंटरेस्ट रेट दी जाएगी । वहीं 6 महीने से लेकर 201 दिन पर 8.75 व्याज दर एवं 202 दिनों से लेकर 364 दिनों तक 6.75 प्रतिशत ब्याज अर्थात 500 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.35 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी ।
ये भी पढ़े :-
- अब सरकारी बैंक की FD पर भी मिलेगा ज्यादा ब्याज, SBI ने शुरू की नई FD योजना
- ICICI Bank की इस स्पेशल FD में डिपोजिट करने पर मिलेगा आपको तगड़ा ब्याज, जाने इस FD की पूरी जानकारी
- इस बैंक की FD पर मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज, मात्र 181 दिन में, देखे पूरी जानकारी
- HDFC बैंक ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, सस्ता हुआ लोन लेना, EMI को किया गया कम, देखे कितना होगा फायदा
1001 दिनों की फिक्स डिपॉजिट पर मिलेगा 9.5 प्रतिशत ब्याज दर
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 501 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8. 75 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट मुहैया करवा रहा है , वहीं अगर 502 दिनों से 18 महीने की बात की जाए तो 7.35 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट मिलेगा अन्यथा 18 महीने से 1000 दिनों पर 7.40 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट दिया जाएगा और सबसे अधिक इंटरेस्ट रेट 1001 दिनों से 5 साल तक की जाने वाली फिक्स डिपॉजिट पर सामान्य 9% इंटरेस्ट रेट मिलेगा , और सीनियर सिटीजन को इसमें फायदा होगा और 9.5 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट मिलेगा ।
अपने पैसों को फिक्स डिपाजिट करना इसके लिए हम आपको किसी प्रकार का सुझाव तो नहीं दे पाएंगे परंतु हम आपको एक बात जरुर कहना चाहेंगे कि फाइनेंस से जुड़ी हुई किसी भी कदम को उठाने से पहले अपने एडवाइजर्स से सलाह जरूर ले ।
I want to invest in higher rate of interest but there is no branch in Lucknow.
How to exercise the deposit.