HDFC Bank ने आयोजित किया अब तक का सबसे बड़ा Loan मेला, 20,000 कारोबारियों को मिला इसका लाभ, देखे पूरी जानकारी

Hdfc Loan मेला :  भारत के कई अग्रिण बैंकों में से एक HDFC Bank ने उत्तर प्रदेश के झांसी मैं स्थित बुंदेलखंड में सबसे बड़े ऋण मेला का आयोजन किया है , बुंदेलखंड के इस ऋण मेला मैं लगभग 5000 संभावित ग्राहकों ने हिस्सा लिया ‌, इसमें ना केवल बड़े बल्कि इसके साथ ही साथ छोटे सीमांत छोटे किसान छोटे दुकानदार और छोटे ट्रांसपोर्ट करने वाले लोग भी शामिल थे ।

 

हजारों ग्राहकों को मिले स्वीकृति पत्र :-

एचडीएफसी बैंक के वाणिज्य और ग्रामीण बैंक (CRB ) समूह के तहत इस ऋण मेला का आयोजन किया गया है , जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि एचडीएफसी बैंक के द्वारा  उत्तर प्रदेश सहित महाराष्ट्र और कई छोटे गांव में ऋण मेला शुरुआत की गई है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एचडीएफसी बैंक के द्वारा झांसी के बुंदेलखंड में सब से बड़ा ऋण मेला  लगया है इसके तहत मेले में छोटे से लेकर बड़े ग्राहक अपने उत्पादों और सामग्री को लेकर आते हैं और बैंक के द्वारा उनकी उत्पादों और सामग्रियों का अवकलन किया जाता है इस दौरान उन्हें स्वीकृति पत्र दिया जाता है और अब तक बुंदेलखंड में 20,000 ग्राहकों को उनके उत्पाद और सामग्री पर स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया है , और इसका सीधे तौर पर कई परिवारों और उनके सदस्यों को लाभ होगा ।

 

ये भी पढ़े :-

 

डॉ. मुकेश पांडेय एवं श्री राहुल श्याम शुक्ला के द्वारा हुआ भव्य ऋण मेला का उद्घाटन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पता चला है कि बुंदेलखंड में आयोजित इस भव्य ऋण मेला का उद्घाटन बुंदेलखंड के विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. मुकेश पांडेय एवं सीआरबी ग्रुप के हेड श्री राहुल श्याम शुक्ला के द्वारा किया गया था, इस अवसर पर अतिथि के तौर पर बागवानी कृषि निर्देशक के तौर पर प्रोफेसर बी गंगवार भी शामिल थे ।

 

बुंदेलखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के लिए की गई बैठक

बुंदेलखंड में चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ एमएसएमई ग्राहकों ने एक बैठक भी की जिसके बाद इसका उद्घाटन झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री आलोक यादव (आईएएस) के द्वारा किया गया था । इस दौरान एचडीएफसी बैंक ने कहा कि , हम बुंदेलखंड क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए प्रतिबंधित है , और आज हमारा काम औपचारिक किसानों छोटे दुकानदारों तक पहुंचा है इस तरह अब 6 से 7 करोड़  किसान छोटे दुकानदार औपचारिक प्रणाली से उच्च लागत का लोन आसानी से ले पाते ।

बुंदेलखंड बैंकिंग मेला का महत्व

जानकारियों के अनुसार पता चला है कि एचडीएफसी बैंक के द्वारा बुंदेलखंड बैंकिंग मेला का आयोजन करने का मुख्य मकसद यह है कि बुंदेलखंड में सभी छोटे कारोबारियों को उनकी आगे की दिशा में ले जाना है इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि रोजगार सृजन और स्थानीय वाणिज्य मैं अधिक से तेजी लाई जाए ।

Leave a Comment