Marriage certificate form pdf download Rajasthan 2024 : आज के समय मे हमारे डाक्यूमेंट्स को मैनेज करना काफी आसान हो गया है क्योंकि जिस प्रकार से Online कार्य हो रहे है उस तरह से ही Document को बनाना भी आसान हो गया है और उन्हें मैनेज करना भी उतना ही आसान हो गया है। राजस्थान मे विवाह पंजीयन पत्र बनाना भी काफी आसान हो गया है, इस लेख मे आपको Marriage Certificate Form Pdf Download Rajasthan के बारे मे पूरा बताया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज , Document Rajasthan Marriage Registration Certificate :-
Rajasthan Marriage Certificate बनाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज निम्न हैै –
- आवेदन पत्र – प्रार्थीयों की सबसे पहली मांग होती है एक आवेदन पत्र जिसे आप आसानी से ई-मित्र से प्राप्त कर सकते है।
- आयु प्रमाण पत्र – आवेदन करने वाले प्रार्थी व प्रार्थीयों दोनो का एक – एक आयु का प्रमाण पत्र भी आवश्यक होता है।
- शैक्षणिक दस्तावेज – आवेदन करने वाले प्रार्थी व प्रार्थीयों दोनो का एक – एक शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी आवश्यक होता है।
- आधार कार्ड – शादी के जोड़े मे बंधे पति व पत्नी दोनो का आधार कार्ड भी आवेदन पर के साथ लगाना होगा होता है।
- मूल निवास प्रमाण पत्र – आवेदक को अपना मूल निवास प्रमाण पत्र भी लगाना होता है।
- भामाशाह / जन आधार – आवेदन करने वाले युवक व युवती दोनो का अपना संयुक्त भामाशाह कार्ड / जन आधार कार्ड भी आवेदन के साथ लगाना होता है।
- फोटो – शादीशुदा वर – वधु को दोनो को एक साथ फोटो खिंचवाकर आवेदन पत्र पर लगाना होगा।
- गवाहों के नाम व पता – आवेदन पत्र के साथ गवाहों का नाम व पता भी आवेदन पत्र के साथ लगाना होता है।
Marriage certificate form pdf download Rajasthan (विवाह प्रमाण पंजीयन के लिए आवेदन पत्र)
Rajasthaan Vivah Certificate Form PDF|मैरिज सर्टिफिकेट फॉर्म Pdf Rajasthan : –
विवाह पंजीयन बनाने के लिए सबसे पहली आवश्यकता होती है आवेदन पत्र जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है। | Click here |
अगर आप विवाह प्रमाण पत्र का प्रतिवेदन प्रमाण पत्र भी देखना चाहते है तो उसे आप यहा से चैक कर सकते है। | Click here |
विवाह प्रमाण पत्र के लिए कुछ शपथ पत्रों की भी आवश्यकता होती है जिसके फाॅर्म आप यहा से डाउनलोड कर सकते है। | Click here |
विवाह प्रमाण पत्र 2024 कैसे बनाएं ?
राजस्थान मे विवाह प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको कुछ आवश्यक स्टेप्स फॉलो करने होते है।
- Step 1 – सर्वप्रथम आपको इसके लिए एक आवेदन करने की आवश्यकता होती है जिसे आपको सही जानकारी के साथ भरना होगा।
- Step 2 – इस आवेदन पत्र भरने के बाद आपको इसके साथ आवश्यक दस्तावेज एवं आवश्यक शपथ पत्र भी आवश्यक होते है जिन्हे आप उपर दिये गये लिंक से डाउनलोड कर सकते है, भर कर आवेदन पत्र के साथ लगाना होगा।
- Step 3 – इस फॉर्म को भरने के बाद व आवश्यक दस्तावेज साथ लगाकर आपको अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाना होगा जहां से आप इसके लिए आवेदन कर सकते है, ई-मित्र पर आपके इस फॉर्म को ऑनलाइन किया जाएगा।
- Step 4 – विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र को बनने मे कम से कम 3-4 दिन का समय लग सकता है।
विवाह पंजीयन के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस वेबसाइट पर जाकर चैक कर सकते है। https://pehchan.raj.nic.in/
निष्कर्ष :-
राजस्थान मे विवाह प्रमाण पत्र बनाना काफी आसान हो गया है इसके लिए अब आपको सरकारी कार्यालयों मे धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। Marriage certificate form pdf download Rajasthan 2024 / राजस्थान मे विवाह पंजीयन पत्र बनाने के लिए आप इस लेख का पढ कर समझ सकते है जो की काफी आसान भाषा मे लिखा गया है। उम्मीद करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा।
FAQ
प्रश्न 1 – Marriage certificate form pdf download Rajasthan कैसे डाउनलोड कर सकते है ?
उत्तर – विवाह पंजीयन आवेदन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको ‘‘पहचान’’ राजस्थान मे इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है या लेख मे ऊपर दिये गये लिंक से आवेदन पत्र व शपथ प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है।
प्रश्न 2 – विवाह पंजीयन के लिए सरकारी गाइडलाइन की जानकारी कैसे जाने व उसका उपयोग कैसे करे ?
उत्तर – विवाह पंजीयन के लिए इस लिंक की सहायता से आप इसके आवेदन की प्रक्रिया व इससे जुडे सभी नियमों को भी जान सकते है। विवाह पंजीयन एक सरकारी दस्तावेज है इसलिए इन नियमों को सफलतापूर्वक चैक करे।