उत्तर प्रदेश श्रमिक आवास सहायता योजना | Uttar Pradesh Shramik Awas Sahayta Yojana Application Form PDF Download 2024

Uttar Pradesh Shramik Awas Sahayta Yojana Application Form PDF Download | उत्तर प्रदेश श्रमिक आवास सहायता योजना आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड 2024

 

उत्तर प्रदेश श्रमिक आवास सहायता योजना फॉर्म PDF : केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा कई योजनाए शुरू की जाती है , जिसमे गरीब जनता को अपनी आर्थिक स्थति में सहायता प्रदान करती है ,ऐसे ही आज हम बहुत ही लाभदायक योजना के बारे में बताने वाले है। वह श्रमिक लोगों के लिए है जो आज हम आपको बताने वाले है और पूरी जानकारी के लिए अंत तक जरूर पड़े हमारे इस ब्लॉग को ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के असंगठित सन्निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक, (Labor ) “लोगों के लिए अपने आशियाना (घर ) बनाने के लिए या उनके मरम्मत के लिए U .P सरकार ने आवास सहायता योजना (Shramik Awas Sahayta Yojana) शुरू की । जिससे श्रमिक लोगों को इस योजना के जरिए आर्थिक सहायता मिल सके और सरकार इस सहायता को श्रमिक लोगों तक पंहुचा सके ।

U.P सरकार द्वारा शुरू की गई Housing Assistance Scheme के जरिए राज्य सरकार श्रम विभाग में पंजीकृत किए हुए श्रमिकों को इस योजना का लाभ पहुंचाएगी ।

उत्तर प्रदेश श्रमिक आवास सहायता योजना के जरिए U.P सरकार, राज्य के गरीब बीपीएल परिवार के श्रमिकों को घर बनाने के लिए, 1 लाख रूपये तथा मरम्मत करने के लिए 15000 रुपए वित्तीय सहायता दी जाएगी। उत्तर प्रदेश श्रमिक आवास सहायता योजना का लाभ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया जायेगा।

 

उत्तर प्रदेश श्रमिक आवास सहायता योजना 2024 क्या है ?

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा Uttar Pradesh Labor Housing Assistance Scheme को शुरू किया गया है। जिसमे श्रमिक लोग भी अपना खुद का घर बना सकेंगे ।

जैसा की आप सब जानते ही श्रमिक लोगों को न तो इतने पैसे मिलते है अपने काम में की उसमे वो अपना जीवनयापन भी करे और अपना आशियाना भी बनाए तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रमिक लोगों के लिए उत्तर प्रदेश श्रमिक आवास सहायता योजना शुरू की जिससे उनके सर पे भी छत हो सके और अपने परिवार को सुरक्षित रख सके।और श्रमिक आवास सहायता योजना के द्वारा श्रमिकों को घर बनाने या खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

 

   आवास योजना से जुडी कुछ जरुरी जानकारी देखे :-

 

उत्तर प्रदेश आवास सहायता योजना डाक्यूमेंट्स :-

उत्तर प्रदेश श्रमिक मकान निर्माण सहायता योजना के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता-

  •  आधार कार्ड ।
  •  राशन कार्ड ।
  •  पासपोर्ट साइज की फोटो ।
  •  आय प्रमाण पत्र ।
  •  श्रमिक कार्ड ।
  •  बैंक पासबुक ।
  •  निवास प्रमाण पत्र ।
  • स्वामित्व प्लाट के दस्तावेज ।
  •  शपथ पत्र ।

 

Uttar Pradesh Shramik Awas Sahayta Yojana 2024 के लाभ –

  1.  उत्तर प्रदेश श्रमिक आवास सहायता योजना के द्वारा सबसे पहले तो उनको( श्रमिकों को ) अपना घर हो जाएगा ।
  2.  और साथ ही इस योजना में अपने घर की मरम्मत भी करवा सकते हैं, जिसके लिए सरकार द्वारा 15000 रुपये की सहायता राशि भी दी जाएगी।
  3. उत्तर प्रदेश श्रमिक आवास सहायता योजना के द्वारा श्रमिकों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि दो किस्तों में दी जाएगी।

 

श्रमिक आवास सहायता योजना के लिय पात्रता 2024 :-

  •  केन्द्र सरकार या राज्य सरकार की अन्य कोई भी योजना जो आवास के लिए सहायता का लाभ पाने वाले श्रमिक इस योजना के पात्र नही होंगे।
  • श्रमिक के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  •  सन्निर्माण पंजीकृत श्रमिक ही योजना का पात्र होगा।
  •  एक परिवार से एक ही व्यक्ति को Awas Sahayta Yojana का लाभ मिलेगा ।
  •  श्रमिक के पास घर बनाने के लिए पर्याप्त भू खण्ड होना जरुरी ।
  •  योजना के अनुसार पत्नी या पति को जीवन में एक ही बार योजना का लाभ दिया जायेगा।

 

newये भी देखे :- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2024 के लाभार्थियो की नई लिस्ट जारीnew 

 

उत्तर प्रदेश श्रमिक आवास सहायता योजना आवेदन प्रक्रिया 2024 :- 

यदि आप भी Uttar Pradesh Shramik Awas Sahayta Yojana का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्न कार्य करना होगा जिससे योजना में आवेदन कर सके –

  1. सबसे पहले आपको नजदीकी श्रम कार्यालय/संबंधित तहसील कार्यालय/सबंधित खंड विकास कार्यालय/संबंधित पंजीकरण कार्यालय में जाकर उत्तर प्रदेश श्रमिक आवास सहायता योजना का फॉर्म लाना होगा। या हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  2.  फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको पूछी गयी सारी जानकारी सही भरनी होंगी।
  3.  इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न करके फॉर्म को अपने नजदीकी श्रम कार्यालय/संबंधित तहसील कार्यालय/सबंधित खंड विकास कार्यालय/संबंधित पंजीकरण कार्यालय में जमा करावे ।
  4.  इसके बाद आपके आवेदन फॉर्म की संबंधित अधिकारीयों द्वारा जाँच की जाएगी। जाँच में सभी विवरण सही होने पर आपको UP Shramik Awas Yojana का लाभ दिया जायेगा।

 

Uttar Pradesh Shramik Awas Sahayta Yojana Application Form Download :-

योजना  आवास सहायता योजना उत्तर प्रदेश 2024
 लाभार्थी   श्रमिक
 लाभ   आर्थिक सहायता
 संबंधित विभाग   श्रम विभाग
 Helpline number   18001805412
 Official Website   Click Here
 Application Form PDF   Download Here
 Information Link   Click Here
Uttar Pradesh Shramik Awas Sahayta Yojana
 

इस प्रकार आप Uttar Pradesh Shramik Awas Sahayta Yojana Application Form PDF Download कर सकते है और इस UP Shramik Awas Yojana का लाभ उठा सकते है और तो आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा जरूर बताए और अन्य सरकारी लाभ व योजना की जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे और ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे इस योजना का लाभ सभी आवश्यक श्रमिक भाइयो को मिल सके । धन्यवाद ।

1 thought on “उत्तर प्रदेश श्रमिक आवास सहायता योजना | Uttar Pradesh Shramik Awas Sahayta Yojana Application Form PDF Download 2024”

Leave a Comment