Vande Bharat Train: वंदे भारत में बैठने का सपना होगा पूरा, जल्दी आ रही है सस्ती वंदे साधारण एक्सप्रेस..

Vande Bharat : शताब्दी एक्सप्रेस के बाद किसी और ट्रेन का किराया महंगा है तो वह वंदे भारत एक्सप्रेस यह एक ऐसी ट्रेन में जिसमें सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए यह काफी लग्जरियस ट्रेन है इसमें बैठने का हर किसी का सपना होता है लेकिन इसके किराए को देखते हुए ग्रामीण इलाके के लोग इस ट्रेन में नहीं बैठते हैं लेकिन अब आपका सपना साकार होने वाला है क्योंकि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सस्ती वंदे भारत ट्रेन जिसका नाम वंदे साधारण एक्सप्रेस रखा गया है क्या है वंदे साधारण एक्सप्रेस का किराया जानेंगे पूरी जानकारी इस लेख में ।

क्या वंदे साधारण एक्सप्रेस भी होगी वंदे भारत की तरह ?

भारत में सबसे तेज चलने वाली ट्रेन में से एक वंदे भारत ट्रेन है जो की बहुत ही तेज रफ्तार से चलती है और ये ट्रैन रफ्तार के साथ-साथ काफी लग्जरियस ट्रेन भी है और इसे सुरक्षा की दृष्टि से भी अच्छा माना जाता है क्योंकि यह काफी सोच ट्रेन है देश में करीब अब तक 25 वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है लेकिन आम जनता को इस ट्रेन में बैठने के लिए अपनी जेब को ढीला करना पड़ेगा क्योंकि वंदे भारत ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से 18 फ़ीसदी ज़्यादा है, इसीलिए आम जनता इस ट्रेन मैं यात्रा करने में समर्थ नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सरकार द्वारा चलाई जा रही वंदे भारत ट्रेन की जैसी एक और ट्रेन बनाई जा रही है जो से वंदे भारत जैसी ट्रेन की तरह लग्जरियस होगी इसका अंतर यही स्पष्ट होता है कि जैसे शताब्दी एक्सप्रेस और जनशताब्दी एक्सप्रेस में अंतर है जैसे सरकार ने पिछले बीते समय में आम जनता के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस को चलाया जिससे आम जनता भी शताब्दी एक्सप्रेस का लाभ उठा सके वैसे ही वंदे भारत ट्रेन की तरह वंदे साधारण एक्सप्रेस को भी पटरी पर दौड़ने की प्रक्रिया चल रही है।

ये भी पढ़े :-

वंदे साधारण एक्सप्रेस का किराया कितना होगा ?

वंदे भारत का यह सस्ता वर्जन बंदे साधारण एक्सप्रेस को आम चुनाव से पहले ही आम जनता को तोहफा दिया जाएगा, रेलवे के द्वारा आई जानकारी के मुताबिक ICF ने इस ट्रेन को बनाने का काम शुरू भी कर दिया है इस ट्रेन को चेन्नई में बनाया जा रहा है और इसको बनाने का खर्चा 65 करोड रुपए बताया जा रहा है।

वंदे साधारण एक्सप्रेस को वंदे भारत के जैसे ही बनाया जाएगा इसमें सभी सेकंड क्लास के डिब्बे लगे होंगे और इसकी रफ्तार भी वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह ही होगी, किराए के लिए बात की जाए तो उदाहरण के लिए अगर आप वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली से देहरादून जाते हो तो आपको चेयर कार का किराया ₹1065 लगेगा, जबकि बराबर दूरी होने के बावजूद भी शताब्दी एक्सप्रेस का किराया 905 रुपए है।

यह तो ट्रेन अमीरों के लिए चलाई जा रही हैं लेकिन अगर आप दिल्ली से देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस से जाते हो तो इसमें 2nd class का आपका ₹165 रुपए किराया लगेगा, इन सभी ट्रेनों में आप किराए का अंतर देख सकते हो इसी के हिसाब से अगर किराए की गणना की जाए तो इस ट्रेन का किराया दिल्ली से देहरादून का ₹190 का होगा।

वंदे साधारण एक्सप्रेस को किन शहरों में चलाया जाएगा ?

जब से सस्ती वंदे भारत को लॉन्च करने का जिक्र सामने आया है तब से सोशल मीडिया पर सस्ती वंदे भारत पर काफी चर्चा हो रही है, अब आम जनता के मन में एक ख्याल जरूर आ रहा होगा की सस्ती वंदे भारत यानी की वंदे साधारण एक्सप्रेस को किन शहरों में चलाया जाएगा साधारण वंदे भारत एक्सप्रेस को इन राज्यों के

  • उत्तर प्रदेश
  • बिहार
  • छत्तीसगढ़
  • झारखंड
  • ओडिशा

वंदे साधारण एक्सप्रेस को कब चलाया जाएगा?

आम जनता के लिए चलाई जा रही सस्ते किराए में वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी बंदे साधारण एक्सप्रेस को चलाने के लिए अभी तक वैसे कोई तारीख को नहीं चुना गया है लेकिन जानकारी के अनुसार इस ट्रेन को 2023 की दिसंबर में चलने की जानकारी सामने आई है ।

वंदे भारत के सस्ते वर्जन वंदे साधारण एक्सप्रेस के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी बताई है और आपको यही बताया गया है कि इस ट्रेन का किराया कितना हो सकता है और यह ट्रेन किन राज्यों में चलाई जाएगी इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस लेख में दी गई है जानकारी अच्छी लगी हो तो इसमें दोस्तों के बीच जरूर से शेयर करें ।

Leave a Comment