MSSC Account : महिलाओ के लिए सरकार की ओर से बहुत ही अच्छी स्कीम चालू की गयी है, जिसका नाम महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना है। इस योजना के अंदर महिलाओ के स्पेशल ब्याज दिया जा रहा है। भारत सरकार की ओर से अब छोटी स्कीम का दायरा बढ़ा दिया गया है, अन्यथा अन्य छोटी फाइनेंस स्कीम की तरह अब Mahila Samman अकाउंट अब प्राइवेट बैंकों में आसानी से खोले जा सकते है। साथ ही आप इस स्कीम में निवेश के लिए अपने निकटतम पोस्ट ऑफिस में जाकर भी महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना में निवेश कर सकते है।
क्या है MSSC योजना ?
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे MSSC (महिला सम्मान बचत पत्र ) योजना की पहल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2023 बजट भाषण के दौरान की थी, वही 1 अप्रैल वर्ष 2023 से शुरू की गई है यह एक प्रकार की डिपॉजिट स्कीम है, और यह महिलाओं के लिए तैयार की गई है जो डिपॉजिट पर 7.5 % का अच्छा ब्याज देती है ।
आप भी खुलवा सकते हैं MSSC Account :-
महिला सम्मान बचत योजना के लिए सभी महिलाएं अपना खाता सरकारी बैंकों, पोस्ट ऑफिस के साथ-साथ प्राइवेट बैंक में भी आसानी से खुलवा सकते हैं, वहीं अगर 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों की बात करें तो उनके माता-पिता उनके लिए अकाउंट खुलवा सकते हैं यानी कि हर उम्र की महिला , महिला सम्मान बचत पात्र योजना के लिए अपना खाता खुलवा सकती है।
क्या है योजना का फायदा :-
अगर हम महिला सम्मान बचत पात्र योजना के फायदे की बात करें तो यह महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद योजना है :-
- महिला समान बचत पत्र योजना में महिला को 7.5% ब्याज दर दिया जाता है ।
- इस योजना में कंपाउंड इंटरेस्ट का फायदा और ब्याज की गणना तिमाही आधार पर होती है।
- महिलाएं इस योजना में आसानी से ₹1000 से ₹200000 तक का निवेश कर सकते हैं ।
सरकार के द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन:-
महत्वपूर्ण रूप से आप सभी को बता दें कि महिला सम्मान बचत योजना स्कीम सरकारी बैंकों के साथ-साथ आप प्राइवेट बैंक ICICI, Axis, HDFC और IDBI बैंकों में मिलेगी । सरकार के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार वित्त मंत्रालय ने बैंक को निर्देश जारी करते हुए कहा कि नेशनल सेविंग स्कीम के लिए बैंक के पास एक अकाउंटिंग और ऑप्शन का डेडीकेटेड सॉफ्टवेयर होना अनिवार्य है , साथ ही साथ सॉफ्टवेयर में हर तरह के फंक्शन शामिल होने चाहिए अन्यथा बैंक को सिक्योरिटी को एडवांस रूप से तैयार करना चाहिए ।
ये भी पढ़े :-
- महिला सम्मान बचत खाता पर मिलेगा महिलाओं को ज्यादा ब्याज, 💸💸 आज से लागु हुए स्पेशल Fixed Deposit पर ब्याज दर
- इस तरीके से Income Tax बचाने वालो हो जाओ सतर्क😱, भरना पढ़ सकता है 200 % का जुर्माना..
- SBI बैंक ने शुरू की सीनियर सिटीजंस 👴के लिए नई स्कीम, मिलेगा बड़ा फायदा💸💸, लास्ट डेट से पहले कर ले इसमें निवेश
- EPFO ने जारी किये नए अपडेट, ज्यादा पेंशन💸💸 लेने के ऑप्शन की डेडलाइन बढ़ी, इस तारीख तक कर सकते है अप्लाई