RBI : पिछले कुछ वर्षों से केंद्र सरकार और आरबीआई के द्वारा भारत में चलने वाले नोट को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं , वहीं वर्ष 2016 में नोटबंदी हुई और 2000 के नए नोटों का वेलकम किया गया , परंतु वर्ष 2023 में एक बार फिर से 2000 के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है , आवश्यक रूप से आप सभी को बता दें कि 2000 के नोटों का चलन 30 सितंबर 2023 से संपूर्ण रूप से बंद हो जाएगा ।
वर्तमान की स्थितियों को देखते हुए देश भर में नोटों को लेकर काफी चर्चा हो रही है साथ ही साथ सोशल मीडिया पर 1000 के नोटों के कमबैक की कई खबरें वायरल हो रही है , और आम जनता के बीच में भी 500 और 1000 के नोटों को लेकर कई सस्पेंस बने हुए हैं। वही इस बीच कई उड़ती खबरों को लेकर आरबीआई का एक बयान जारी हुआ है तो अब बात करते हैं कि आखिर आरबीआई के गवर्नर ने जनता को नोटों की क्या जानकारी दी है ।
1000 के नोटों का come back ?
2000 नोटों का सरकुलेशन बंद होने के बाद लोगों के बीच में 1000 के नोटों को लेकर कई खबरें वायरल हो रही है , सोशल मीडिया पर 1000 के नोटों को लेकर कई अफवाह फैल रही है परंतु आरबीआई हमेशा 1000 के नोटों के कमबैक को लेकर सभी खबरों को खंडित कर रहा है ।
ये भी पढ़े :-
- Old Note Exchange : अब कटे फटे नोट को बदलना हुआ आसान, जानिए RBI का नया नियम..
- Currency Notes News : 100,200,500 रुपए के नोटों को लेकर RBI ने दी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी, आप भी जाने !
- अगर आपके पास भी है ये वाला 50 Rs का Note से कमा सकते हैं 5 लाख रुपए, जानिए Trick..
- ATM से पैसे निकालने के लिए Debit Card का प्रयोग हुआ खत्म, बैंक ने शुरू किया नया सिस्टम, अब इस आसान तरीके से होगा Withdrawal..
RBI के गवर्नर ने दी जानकारी :-
नोटों को लेकर सभी सस्पेंस और खबरों को खंडित करते हुए आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि देश में किसी भी नोट का सरकुलेशन बंद होने का मतलब यह नहीं है कि किसी नए नोट का सरकुलेशन जारी किया जाएगा या फिर पुराने नोटों का कमबैक होगा , हालांकि फिलहाल देश में बड़े लेनदेन के लिए ₹500 की करेंसी सबसे बड़ी करेंसी है । साथ ही साथ आरबीआई के गवर्नर ने यह भी कहा कि अभी देश में नए नोट आएंगे या फिर नहीं पुराने नोटों का चलन होगा यह नहीं इसके लिए काफी समय इंतजार करना होगा ।