कल से सिम खरीदना होगा भारी, SIM खरीदने के नियम होंगे सख्त
साइबर फ्रॉड की बढ़ती वारदातों के चलते सरकार ने अहम फैसला किया है।
यहाँ देखे
ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए कल 1 दिसंबर 2023 से सिम खरीदने के नियमो के बड़ा बदलाव होने वाला है
वैसे तो ये नियम 2 महीने पहले ही बदले गए थे, लेकिन इन नियमो में छूट दी गयी थी
Arrow
पूरी जानकारी
इन नियमो के अनुसार कल से अगर आपको सिम लेना होगा तो पहले से ज्यादा वेरिफिकेशन करवाना होगा
यहाँ देखे
नियमो के अनुसार अगर आपको सिम लेनी है तो आधार कार्ड और डेमोग्राफिक डेटा देना होगा।
यहाँ देखे
साथ ही जिस डीलर से सिम ले रहे हो उसका भी वेरिफिकेशन और डाक्यूमेंट्स लगेंगे
यहाँ देखे
नियमो के अनुसार एक व्यक्ति 9 सिम ले सकता है
यहाँ देखे
अगर कोई व्यक्ति अपनी सिम को बंद करता है तो वो सिम 90 दिन के बाद ही किसी और को असाइन की जाएगी
यहाँ देखे
अगर किसी भी डीलर के द्वारा इन नियमो की अनदेखी की जाएगी तो सरकार 10 लाख रुपये तक जुर्माना लगा सकती है
यहाँ देखे
कही आपके नाम से तो नहीं चल रहा है कोई फर्जी सिमकार्ड, इन आसान तरीके से जल्दी चेक करे
यहाँ देखे