Vande Bharat sleeper express : वंदे भारत ट्रेन के आगमन के बाद पूरे देश में वंदे भारत ट्रेन चर्चा का विषय बनी हुई है , हाल ही में वंदे भारत ट्रेन की स्पीड और डिजाइन को लेकर रेलवे की तरफ से नई जानकारी पेश की गई है , वंदे भारत ट्रेन के नए कोच के डिजाइन के बारे में जानकर आपका भी दिन शानदार बन जाएगा , और फिर वंदे भारत ट्रेन से सफर करना आसान और आरामदायक हो जाएगा ।
रेल मंत्री ने दी जानकारी :-
रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने हावड़ा से पुरी की ओर चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर के दौरान भविष्य में आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर कई संकेत जारी किए हैं , वहीं अब भारत सरकार आधुनिक रेलवे की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है , वही रेल मंत्री के इस सफर के दौरान रेल मंत्री ने कहा कि वंदे भारत का नया स्लीपर कोच अगले वर्ष मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा जो लोगों को उनके रूट में देखने को मिलेगा ।
वंदे भारत का नया लुक जीत लेगा आपका दिल:-
रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने मीडिया रिपोर्टर से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी कि आने वाली वंदे भारत स्लीपर की अधिकतम रफ्तार 240 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी , और यह चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस से पूरी तरह से अलग होगी।
वहीं वंदे भारत स्लीपर कर लुक और इंटीरियर नई तकनीकी का उपयोग करके तैयार किया जा रहा है , अब आने वाली नई वंदे भारत स्लीपर में लोग बैठकर नहीं आराम से लेट कर आरामदायक सफर ले पाएंगे , वही इसकी तुलना अगर राजधानी से की जाए तो राजधानी से डबल रफ्तार नई वंदे भारत स्लीपर की होगी ।
ये भी पढ़े :-
- Sanchar Saathi Portal : सरकार ने शुरू किया नया विभाग, अब चुटकियों में मिलेगा चोरी हुआ या खोया हुआ मोबाइल फोन
- बैंक में पैसा रखने वालो के लिए खुशखबरी, इन बैंको बड़ा दिए है ब्याज दर, आज ही करवा लीजिये FD, मिल रहा है 9% तक का ब्याज
- अब सीनियर सिटीजन कर पाएंगे आरामदायक यात्रा🚂🚇, IRCTC ने सीनियर सिटीजन के लिए किया नए नियमों का ऐलान
- यात्रियों की हुई बल्ले- बल्ले, रेलवे का बड़ा ऐलान, स्लीपर टिकट पर मिलेगा AC कोच का मजा😱, अब गर्मी में होगी राहत भरी यात्रा
कब से शुरू होगा नई वंदे भारत का सफर :-
कई मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक वंदे भारत की पॉपुलरईटी को देखते हुए रेल मंत्रालय वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस को लाने की जल्द तैयारी कर रहा है , और नई वंदे भारत स्लीपर का काम ICF, चेन्नई में शुरू कर दिया गया है उम्मीद है कि मार्च 2024 तक नई वंदे भारत स्लीपर का इंटीरियर और लुक देखने को मिलेगा , वही नहीं वंदे भारत स्लिपर के लिए ट्रैक को बदलाव किया जा रहा है और कोच में भी लगभग 50 से 40% का बदलाव संभव देखने को मिलेगा ।