UPI Transaction Daily Limit 2023 : GPay,PhonePe,Paytm से पैसे भेजने की New Limit लागू, दिन में इतनी बार ही कर सकते है पैसे ट्रांसफर..

UPI Transaction Daily Limit : वर्तमान में सरकार के द्वारा डिजिटल पेमेंट को काफी अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है और सभी लोगों के द्वारा भी डिजिटल पेमेंट का उपयोग सबसे अधिक किया जा रहा है वहीं आजकल छोटी-छोटी दुकाने जैसे जूस की दुकान किराने की दुकान इत्यादि कई छोटी से लेकर बड़ी दुकानों में UPI से भुगतान देखने को मिलता है ।

वहीं अगर देखा जाए तो सभी लोग दिन पर दिन कई UPI Transaction करते हैं , और छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन UPI के माध्यम से ट्रांजैक्शन एप्लीकेशन के जरिए होने लगे हैं , Paytm ,phone pay ,GPay, Amazon pay कुछ जाने-माने एप्लीकेशन है जो लोगों के द्वारा सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाते हैं ‌, ऐसे में पैसों के ट्रांजैक्शन पर एक लिमिट सुनिश्चित की गई है , वही सुनिश्चित UPI new transaction limit 2023 की संपूर्ण जानकारी हमने नीचे उपलब्ध करवाई है।

UPI Transaction Daily Limit 2023 सीमा :-

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से भारत में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI – Unified Payments Interface) पेमेंट का इस्तेमाल काफी तेजी से हो रहा है , वही आपको बता दें कि NPCI- National Payments Corporation Of India के द्वारा प्रतिदिन यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट सुनिश्चित की गई है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार सभी उपयोगकर्ता UPI से 1 दिन में अधिकतम ₹100000 तक पेमेंट कर सकते हैं , वही इसके बाद उपयोगकर्ताओं को दूसरी पेमेंट करने के लिए 24 घंटे का इंतजार करना होगा , और 24 घंटे के बाद यह लिमिट यूजर्स के लिए रिन्यू कर दी जाती है, हालांकि अलग-अलग बैंकों के द्वारा यह लिमिट अलग-अलग सुनिश्चित की गई है।

ये भी पढ़े :- newnewnew

UPI Transaction Daily Limit 2023 :-

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन की ओर से ट्रांजैक्शन की नई लिमिट सुनिश्चित की गई है और अब यूजर्स UPI एप्लीकेशन के माध्यम से 1 दिन में 15 से 20 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं , वही यह लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 24 घंटे का इंतजार करना होगा 24 घंटे के बाद यह लिमिट रिन्यू कर दी जाएगी ।

वही आपको बता दें कि अगर कोई यूजर पहली बार UPI का इस्तेमाल करता है तो उसे फर्स्ट टाइम तो उसे 50,000 ट्रांजैक्शन लिमिट दी जाती है , वहीं विभिन्न प्रकार के यूपीआई एप्लीकेशन पर प्रतिदिन Transaction limit अलग अलग सुनिश्चित की गई है :-

  • Google pay transaction daily limit :-

गूगल पर यूजर्स को बता दें की यूजर्स एक दिन में केवल एक लाख तक का ही ट्रांजैक्शन कर सकते हैं अब यह ट्रांजैक्शन चाहे एक बार किया गया हो या फिर टुकड़ों की प्रक्रिया में भेजा गया हो ।

  • Paytm transaction daily limit :-

पेटीएम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को बता दें कि पेटीएम अपने यूजर्स को 1 घंटे में ₹20000 ट्रांजैक्शन लिमिट देता है,  पेटीएम अपने यूजर्स को मिनिमम 20 ट्रांजैक्शन की अनुमति देता है ,वही अधिकतम ट्रांजैक्शन ₹100000 सुनिश्चित किया गया है,

  • phone pay transaction daily limit :-

फोन पे अपने यूजर्स को 1 दिन में ₹100000 ट्रांजैक्शन की अनुमति देता है , साथ ही साथ यह अधिकतम ट्रांजैक्शन उस बात पर निर्भर करता है कि यूज़र किस बैंक अकाउंट से ट्रांजैक्शन कर रहा है ।

  • Amazon Pay transaction daily limit :

अमेजॉन पे भी अन्य यूपीआई ट्रांजैक्शन एप्लीकेशन की तरह अपने यूजर्स को 1 दिन में एक लाख ट्रांजैक्शन की अनुमति देता है ।

1 thought on “UPI Transaction Daily Limit 2023 : GPay,PhonePe,Paytm से पैसे भेजने की New Limit लागू, दिन में इतनी बार ही कर सकते है पैसे ट्रांसफर..”

Leave a Comment