Traffic New Rules : परिवहन मंत्रालय की ओर से बनाए गए यातायात के नियम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ही बनाए गए हैं , सड़क पर सभी लोगों की सुरक्षा बनाए रखने के लिए परिवहन मंत्रालय ने यातायात के लिए के नियम बनाए हैं वही अक्सर देखा जाता है कि नियमों के बावजूद भी कई दुर्घटनाएं होती है इसका सटीक कारण यह है कि लोगों के द्वारा खासकर युवाओं के द्वारा यातायात के नियमों का पालन नहीं किया जाता है ।
वहीं बिहार में लोगों के द्वारा नियमों का उल्लंघन करने और नियमों का पालन ना करने के लिए नियमों को एक बार फिर से कड़ा कर दिया गया है ताकि दुर्घटनाओं को पूरी तरह से कंट्रोल किया जा सके ।
वाहन को किया जाएगा ब्लैक लिस्ट:-
जानकारी के अनुसार पता चला है कि यातायात के नियमों के उल्लंघन पर व्यक्ति के पास जुर्माना जमा करने के 90 दिन होते हैं , वहीं अगर व्यक्ति जुर्माना नहीं देता है 90 दिनों की सीमा पार हो जाती है तो गाड़ी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा ।
ये भी पढ़े :-
- गाड़ी चलाने वाले ध्यान दे, आज ही करवा ले ये काम नहीं तो देना पड़ सकता है 10 हजार तक का चालान, सरकार ने जारी नए चालान की लिस्ट
- अब गाड़ी को मॉडिफाई करना आपको पड़ सकता है भारी, गाड़ियों में ये 5 बदलाव करने पर कटेगा चालान💸💸, हो जाए सतर्क
- सरकार ने शुरू किया नया विभाग, अब चुटकियों में मिलेगा📱 चोरी हुआ या खोया हुआ मोबाइल फोन
- देश में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 🛵300km/h की धांसू स्पीड और सिंगल चार्ज पर 132 किलोमीटर तक दौड़ेगी, देखें कीमत
E-chalan काटने की हो रही है व्यवस्था:-
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पटना में जगह-जगह पर कुल मिलाकर 30 ANPR (Automatic Number Plate Recognition) कैमरे लगा दिए गए हैं जिससे E-chalan काटा जा रहा है , इसके साथ ही साथ कई निम्नलिखित स्थानों पर अभी भी कैमरे लगाए जाने के लिए काम किया जा रहा है , इसके बाद में लिखित गायघाट, पहाड़ी, चिरैयाटांड़ पेट्रोल पंप ,भूतनाथ रोड ,आरएन सिंह मोड़ सहित कई स्थानों पर e-challan की सुविधा देखने को मिलेगी ।