स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से ग्राहकों के लिए एक बैंक एडवाइजर जारी किया गया है , जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सभी लॉकर धारकों को 30 सितंबर , तक रिवाइज्ड लॉकर एग्रीमेंट पर साइन करने की अपील की गई है , पिछले कुछ दिनों से SBI लगातार अपने लॉकर धारकों को रिवाइज्ड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने के लिए संदेश भेज रहा है , इसलिए सभी ग्राहकों से अपील है कि जल्द अपने लॉकर डिवाइस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया को पूरी करें ।
बैंक द्वारा जारी एडवाइजर:-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि स्टेट बैंक ऑफ ने 30 सितंबर से अपने लॉकर नियमों में कुछ बदलाव करने का निश्चय किया है इस वजह से लगातार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने लॉकर धारकों से लॉकर रिवाइज एग्रीमेंट पर साइन करने की अपील कर रहा है ।
ये भी पढ़े :-
- SBI : नए Scandal से सावधान👹, Account lock का मैसेज आए तो करें ये काम ,नहीं तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
- SBI ATM Franchise : SBI दे रहा है हर महीने 60000 कमाई💸💸 का शानदार मौका ! इस प्रकार उठाएं लाभ
- इनकम टैक्स ने जारी की ITR भरने की डेडलाइन, ITR फाइल करने में एक दिन की देरी भी पड़ेगी आपको भारी, लगेगा 5000 रूपये का जुर्माना
- जल्द करवाएं 12 महीने की FD, मिलेगा बंपर ब्याज💸💸, यह सरकारी बैंक देंगे 10 लाख तक का रिटर्न
SBI ने ट्वीट करके दी जानकारी:-
एसबीआई ग्राहकों ने अपने लॉकर धारकों के लिए ट्विटर पर यह जानकारी दी कि, डिअर कस्टमर कृपया रिवाइज्ड लॉकर एग्रीमेंट के सेटलमेंट के लिए अपनी नजदीकी ब्रांच पर जाएं , अगर आप पहले से ही अपडेटेड एग्रीमेंट पर साइन कर चुके हैं तो इसके बावजूद सेटेलमेंट एग्रीमेंट को हस्ताक्षर करने की आवश्यकता है ।
BOB ने अपने ग्राहकों को जारी की जानकारी:-
ना केवल एसबीआई बैंक ने अपने नौकर एग्रीमेंट के रूल्स में बदलाव करने का निश्चय किया बल्कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपने ग्राहकों को रिवाइज लॉकर एग्रीमेंट पर साइन करने के लिए जानकारी पेश की है ।
आरबीआई द्वारा जारी सर्कुलर:-
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंक के लिए एक नया सर्कुलर जारी कर दिया है वहीं आरबीआई के द्वारा 23 जनवरी 2023 , ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए सभी बैंकों से लॉकर रिवाइज्ड एग्रीमेंट की मांग की है, इस सर्कुलर के मुताबिक सभी बैंकों को लॉकर संबंधित संपूर्ण जानकारी आरबीआई को देनी होगी , इसके लिए 50 फ़ीसदी लॉकर एग्रीमेंट 30 जून और 75% लॉकर एग्रीमेंट 30 सितंबर तक रिवाइज पूरा करना होगा ।
नए लॉकर नियम का फायदा:-
लॉकर धारकों के लिए किए गए संशोधित नियमों के मुताबिक, बैंक में आग लगने, चोरी होने , डकैती और बैंक की लापरवाही या फिर बैंक की कर्मचारियों की तरफ से किसी भी प्रकार की घटना या फिर बैंक की तरफ से होने वाली किसी प्रकार से क्षति की भरपाई लॉकर के सालाना किराए के 100 गुना के बराबर होगी ।