Sahara Refund Portal : सहारा निवेशकों को बड़ी राहत , हो जाइए तैयार ….अब होगा फंसा हुआ सारा पैसा वापस, सहारा इंडिया में फंसे पैसों का सिलसिला काफी लंबे समय से चलते आ रहा है परंतु अब यह सिलसिला खत्म होने वाला है, जी हां! आपने सही सुना अगर आप का भी पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि अब जल्द ही आपका फंसा पैसा आपको वापस मिलेगा , क्योंकि आज सहारा में फंसे निवेशकओं का पैसा लौटाने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल को लांच किया जा रहा है ।
Sahara Refund Portal 2023 :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अटल ऊर्जा भवन में 11:00 बजे सहारा रिफंड पोर्टल को लॉन्च करने वाले हैं , इस पोर्टल के माध्यम से उन सभी इन्वेस्टर्स की इन्वेस्टमेंट्स को वापस किया जाएगा जिनकी अवधि पूरी हो चुकी है , वही निदेशकों को उनके फंसे हुए पैसे किस प्रकार मिलेंगे इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी सहारा रिफंड पोर्टल में आपको मिल जाएगी ।
सहारा की सहकारी समितियों में जिन लोगों के रुपये कई सालों से डूबे हुए थे, उसे लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। “सहारा रिफंड पोर्टल” के शुभारंभ कार्यक्रम से लाइव… https://t.co/TBmAukHaio
— Amit Shah (@AmitShah) July 18, 2023
पोर्टल पर मिलेगी संपूर्ण जानकारी :-
मीडिया रिपोर्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार लांच होने वाले सहारा इंडिया पोर्टल पर सहारा इंडिया इन्वेस्टर्स के सभी डिटेल्स शामिल होगी , साथ ही साथ इन्वेस्टर्स के इन्वेस्टमेंट की भी संपूर्ण जानकारी इसमें शामिल होगी ।
100 करोड़ लोगों का पैसा होगा रिटर्न :-
सहारा इंडिया पोर्टल लांच होने के बाद 100 करोड़ लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है क्योंकि सहारा इंडिया पर चल रहा केस काफी लंबे समय से उलझता जा रहा है परंतु हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी सहारा इंडिया पर कड़े आदेश जारी किए हैं पर और इसके बाद सहारा इंडिया पोर्टल लॉन्च किया जा रहा है जिससे 100 करोड़ इन्वेस्टर्स को उनका निवेश वापस लौटाया जाएगा सहारा इंडिया में निवेश करने वाले लोगों में सबसे अधिक मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों की संख्या अधिक है ।
इस पोर्टल में इन 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशक की दी जाएगी आवेदन करने की सुविधा
- सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ
- सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड भोपाल
- हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कोलकाता
- स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद
सहारा- सेबी विवाद :-
दरअसल सहारा का यह विवाद वर्ष 2009 से शुरू हुआ है जब दो कंपनियां सहारा हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड और सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन ने अपने आईपीओ लाने की तैयारी की थी , वही आईपीओ के बाद सहारा के सभी काले कामों की पेशकश सामने आने लगी , वहीं पेशकश के बाद सेबी के सामने यह गड़बड़ी सामने आई कि सहारा ने 24 करोड़ जख्म को गलत तरीके से जुटाया है , इसके बाद सेबी ने सहारा इंडिया को सभी पैसों को ब्याज सहित लौटाने का आदेश जारी किया परंतु ऐसा नहीं हुआ और मामला और भी अधिक उलझता चला गया ।